LIVE UPDATES
रिफ्रेशSRH vs CSK IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स ने 13 रन से जीता सीजन का तीसरा मैच, सनराइजर्स हैदराबाद को मिली चौथी हार
SRH vs CSK Live Score 2022: आईपीएल 2022 का 46वां मुकाबला केन विलियमसन की अगुवाई वाली Sunrisers Hyderabad और एमएस धोनी की Chennai Super Kings के बीच खेला जा रहा है। चेन्नई ने 202 रन बनाए हैं।

SRH vs CSK 2022: आईपीएल 2022 का 46वां मुकाबला केन विलियमसन की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने नाम किया। चेन्नई ने हैदराबाद की टीम को 13 रन से हरा दिया और टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला अपने नाम किया।
इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 202 रन बनाए थे। ऐसे में 203 रन के जवाब में हैदराबाद ने 20 ओवर खेलकर 6 विकेट खोकर 189 रन बना सकी और मुकाबला 13 रन से हार गई। सनराइजर्स हैदराबाद को पहला झटका अभिषेक शर्मा के रूप में लगा, जो 24 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हुए। राहुल त्रिपाठी खाता भी नहीं खोल सके, जबकि एडन मार्क्रम 17 रन बनाकर चलते बने। कप्तान केन विलियमसन 47 रन बनाकर आउट हुए। शशांक सिंह 15 और वॉशिंग्टन सुंदर 2 रन बनाकर आउट हुए। निकोलस पूरन 64 रन बनाकर नाबाद लौटे।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके के लिए गायकवाड़ ने 99 और कॉनवे ने 85 रन की नाबाद पारी खेली। गायकवाड़ सीजन के पहले शतक से एक रन से चूक गए उन्हें टी नटराजन ने आउट किया। चेन्नई को दूसरा झटका भी नटराजन ने धोनी के रूप में दिया। 20 ओवर में चेन्नई ने 2 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए।
SRH vs CSK Match LIVE Update: हैदराबाद को मिली चौथी हार
सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत आईपीएल 2022 में खराब रही थी, क्योंकि टीम ने पहले दो मैच गंवाए थे। हालांकि, लगातार पांच मैचों में टीम ने जीत दर्ज कर सभी को हैरान कर दिया था, लेकिन अब लगातार दो मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद को हार झेलनी पड़ी है। वहीं, सीएसके ने सीजन का तीसरा मैच जीता है। ये मुकाबला चेन्नई की टीम ने 13 रन से अपने नाम किया।
SRH vs CSK Match LIVE: हैदराबाद को एक ही ओवर में दिए दो झटके
सनराइजर्स हैदराबाद को मुकेश चौधरी ने एक ही ओवर में दो झटके दिए। इससे पहले जब उन्होंने ओवर किया था तो लगातार दो विकेट झटके थे। इस तरह मैच अब चेन्नई की मुठ्ठी में आ गया है। पहले शशांक सिंह 14 गेंदों में 15 रन बनाकर मुकेश चौधरी की गेंद पर धोनी के हाथों कैच आउट हुए। वहीं, वाशिंग्टन सुंदर 2 रन पर बोल्ड हो गए।
SRH vs CSK Match LIVE: हैदराबाद को चाहिए 18 गेंदों में 56 रन
SRH vs CSK Match LIVE: सनराइजर्स हैदराबाद ने 17 ओवर में 4 विकेट खोकर 147 रन बना लिए हैं, लेकिन टीम को अब जीत के लिए 18 गेंदों में 56 रनों की दरकार है। ये काम मुश्किल जरूर है, लेकिन असंभव भी नहीं है, जो बड़े हिटर क्रीज पर हैं।
SRH vs CSK LIVE: हैदराबाद की मुश्किलें बढ़ीं
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की मुश्किलें अब बढ़ चुकी हैं, क्योंकि कप्तान केन विलियमसन 47 रन के निजी स्कोर पर ड्वाइन प्रिटोरियस की गेंद पर lbw आउट हो गए। 15 ओवर के बाद टीम का स्कोर 4 विकेट पर 131 रन है। यहां से जीत के लिए 30 गेंदों में 72 रन बनाने हैं। निकोलस पूरन और शशांक सिंह क्रीज पर हैं।
SRH vs CSK IPL Match LIVE: हैदराबाद 3 विकेट गिरे
सनराइजर्स हैदराबाद को तीसरा झटका एडन मार्क्रम के रूप में लगा, जो 10 गेंदों में 17 रन बनाकर मिचेल सैंटनर की गेंद पर रविंद्र जडेजा के हाथों कैच आउट हुए। आज हैदराबाद के मध्य क्रम की बारी है कि कौन आगे आकर टीम को जिताने की कोशिश करेगा। इस वक्त केन विलियमसन और निकोलस पूरन क्रीज पर हैं।
SRH vs CSK Live Score 2022: मार्क्रम ने लगाए बैक टू बैक छक्के
पारी का 10वां ओवर लेकर आए सेंटनर को मार्क्रम ने बैक टू बैक छक्के लगाकर थोड़ा दबाव कम किया था, मगर अगली गेंद पर एक और छक्का लगाने के प्रयास में वह आउट हो गए। हैदराबाद को लगा तीसरा झटका।
SRH vs CSK Live Score 2022: जडेजा ने खर्च किए 3 रन
9वां ओवर लेकर आए रविंद्र जडेजा ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए मात्र तीन रन खर्च किए। सेंटरन और जडेजा यहां शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं और हैदराबाद के रनों की रफ्तार पर लगाम लगा रहे हैं।
SRH vs CSK Live Score 2022: 8 ओवर के बाद हैदराबाद 72/2
बैक टू बैक दो विकेट गिरने के बाद हैदराबाद के रनों की रफ्तार धम गई है। विलियमसन 28 और मार्क्रम 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। यहां से धोनी स्पिनरर्स को चला रहे हैं।
SRH vs CSK Live Score 2022: राहुल त्रिपाठी बने गोल्डन डक का शिकार
अगली ही गेंद पर मुकेश चौधरी ने राहुल त्रिपाठी को गोल्डन डक पर आउट कर हैदराबाद को दूसरा झटका दिया। 6 ओवर के बाद एसआरअच 2 विकेट के नुकसान पर 58 रन।
SRH vs CSK Live Score 2022: हैदराबाद को लगा पहला झटका
मुकेश चौधरी ने पावरप्ले के आखिरी ओवर की 5वीं गेंद पर अभिषेक शर्मा को आउट कर हैदराबाद को दिया पहला झटका। धोनी ने अभिषेक के लिए लॉन्ग ऑन पर फील्डर जमाया था और वह इसी दिशा में शॉट मारकर आउट हुए।
SRH vs CSK Live Score 2022: थीक्षाना ने रोकी रनों की रफ्तार
पारी का 5वां ओवर लेकर आए थीक्षाना ने मात्र 6 रन दिए। इसी के साथ हैदराबाद ने बिना विकेट खोए 50 का आंकड़ा पार कर लिया है।
SRH vs CSK Live Score 2022: हैदराबाद 50 के करीब
4 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 46 रन हो गया है। अभिषेक 30 और विलियमसन 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। सिमरजीत ने दूसरे ओवर से 10 रन खर्च किए। इस दौरान अभीषेक ने दो चौके भी लगाए।
SRH vs CSK Live Score 2022: हैदराबाद की तेज तर्रार शुरुआत
पारी का तीसरा ओवर सेंटनर ने डाला। इस ओवर में अभिषेक शर्मा ने एक चौके के साथ एक छक्का भी लगाया। ओवर की पांचवी गेंद पर मुकेश चौधरी ने अभिषेक का आसान सा कैच भी छोड़ा। 3 ओवर के बाद हैदराबाद 36 रन।
SRH vs CSK Live Score 2022: केन विलियमसन ने भी खोले हाथ
पारी का दूसरा ओवर लेकर आए सिमरजीत के ओवर से केन विलियमसन ने एक चौके के साथ फ्री हिट पर छक्का भी लगाया। दो ओवर के बाद हैदराबाद 24 रन। विलियमसन 13 और अभिषेक 10 रन बनाकर क्रीज पर।
SRH vs CSK Live Score 2022: हैदराबाद की रनचेज शुरू
चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा मिले 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करने अभिषेक शर्मा और केन विलियमसन की जोड़ी मैदान पर उतर चुकी है। मुकेश चौधरी ने पहला ओवर डाला और इस ओवर में अभिषेक ने दो चौके लगाते हुए कुल 10 रन बटोरे।
SRH vs CSK Live Score 2022: चेन्नई ने बनाए 202 रन
कॉनवे ने 85 रन की नाबाद पारी खेली और गायकवाड़ ने 99 रन बनाए। चेन्नई ने हैदराबाद के सामने जीत के लिए 203 रनों का टारगेट रखा है।
SRH vs CSK Live Score 2022: धोनी हुए आउट
पारी का आखिरी ओवर लेकर आए नटरान की दूसरी गेंद पर धोनी 8 के निजी स्कोर पर फाइन लेग पर आउट हुए। हैदराबाद को मिली दूसरी विकेट।
SRH vs CSK Live Score 2022: धोनी ने लगाया चौका
पारी का 19वां ओवर लेकर आए उमरान मलिक शानदार गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने इस ओवर में 154 kmph की रफ्तार से भी गेंद डाली, मगर आखिरी गेंद वो विकेट के बीच में पटक बैठे और धोनी ने इसका फायदा उठाते हुए कवर्स की दिशा में चौका लगा दिया। 19 ओवर के बाद चेन्नई 191/1
SRH vs CSK Live Score 2022: शतक से चूके ऋतुराज गायकवाड़
शानदार बल्लेबाजी कर रहे ऋतुराज गायकवाड़ सीजन के पहले शतक से चूक गए हैं। 99 के निजी स्कोर पर वह टी नटराजन की गेंद पर आउट हुए। उन्होंने इस पारी में 6 चौके और 6 छक्के लगाए। अब धोनी क्रीज पर उतर चुके हैं।
SRH vs CSK Live Score 2022: भुवी ने खर्च किए 6 रन
पिछले तीन ओवर के बाद एक ऐसा ओवर देखने को मिला है जहां सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 से कम रन खर्च किए हैं। 17 ओवर के बाद चेन्नई 172 रन। गायकवाड़ 96 और कॉनवे 67 रन बनाकर क्रीज पर।
SRH vs CSK Live Score 2022: गायकवाड़ 90 के पार
टी नटराजन के ओवर में एक चौके के साथ सीएसके ने बटोरे 13 रन। इस दौरान गायकवाड़ और कॉनवे विकेट के बीच अच्छी दौड़ लगाते हुए नजर आए। गायकवाड़ 94 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।
SRH vs CSK Live Score 2022: चेन्नई पहुंची 150 के पार
डेवोन कॉनवे ने 15वें ओवर में मार्को जेनसन को आड़े हाथों लिया। इस ओवर में उन्होंने दो छक्के और एक चौके के साथ कुल 20 रन बटोरे। कॉनवे ने इस दौरान आईपीएल का पहला अर्धशतक भी जड़ा। चेन्नई का स्कोर 153 रन हो गया है।
SRH vs CSK Live Score 2022: चेन्नई 14 ओवर के बाद 133/0
शशांक ने खर्च किए 10 रन। गायकवाड़ 82 और कॉनवे 44 रन बनाकर क्रीज पर। धोनी के कप्तान बनते ही सीएसके की किसमत बदलती हुई दिखाई दे रही है।
SRH vs CSK Live Score 2022: शशांक डाल रहे हैं 14वां ओवर
वॉशिंगटन सुंदर के कोटे का आखिरी ओवर शशांक डाल रहे हैं। दूसरी गेंद पर कॉनवे ने प्वाइंट के बगल से चौका लगाया है। मार्क्रम पहले ही तीन ओवर फेंक चुके हैं।
SRH vs CSK Live Score 2022: 13 ओवर के बाद चेन्नई 123/0
सनराइजर्स हैदराबाद को अपने पहले विकेट की तलाश है। वॉशिंगटन सुंदर के चोटिल होने की वजह से टीम को एक गेंदबाजी की कमी खल रही है, मगर वह मार्क्रम से तीन ओवर डलवा चुके हैं। गायकवाड़ सीजन के पहले शतक के करीब हैं। वह 78 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
SRH vs CSK Live Score 2022: उमरान मलिक पर फिर बरसे गायकवाड़
पारी का 12वां ओवर लेकर आए उमरान मलिक ने खर्च किए 17 रन। इस ओवर में कॉनवे ने उन्हें एक चौका लगाया, वहीं गायकवाड़ ने एक चौके के साथ एक छक्का भी लगाया। उमरान अभी तक तीन ओवर में 40 रन खर्च कर चुके हैं। 12 ओवर के बाद चेन्नई 117 रन। गायकवाड़ 77 और कॉनवे 33 रन बनाकर क्रीज पर।
SRH vs CSK Live Score 2022: चेन्नई की आधी पारी हुई समाप्त
10वें ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ ने सीजन का दूसरा अर्धशतक पूरा किया साथ ही उमरान मलिक के इस ओवर से दो चौके लगाते हुए 11 रन भी बटोरे। 10 ओवर के बाद चेन्नई 85 रन। गायकवाड़ 52 और कॉनवे 28 रन बनाकर क्रीज पर।
SRH vs CSK Live Score 2022: 9 ओवर के बाद चेन्नई 74/0
पहले 9 ओवर में चेन्नई के सलामी बल्लेबाजों ने अपना विकेट नहीं थ्रो किया है। मार्क्रम के ओवर से कॉन्वे ने एक चौका और एक छक्का लगाकर कुल 14 रन बटोरे। उमरान मलिक डालेंगे 10वां ओवर।
SRH vs CSK Live Score 2022: गायकवाड़ ने दिखाई क्लास
पारी का 8वां ओवर लेकर आए उमरान मलिक के ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ प्रहार करते हुए नजर आए। इस दौरान उन्होंने एक चौका और एक छक्का भी लगाया। उमरान मलिक ने पहले ओवर से खर्च किए 13 रन। गायकवाड़ अब 41 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं। 8 ओवर के बाज चेन्नई 60 रन।
SRH vs CSK Live Score 2022: मार्क्रम ने खर्च किए 7 रन
केन विलियमसन ने पावरप्ले खत्म होते ही एडन मार्क्रम को गेंद थमाई, इस ओवर में कॉन्वे ने चौका जरूर लगाया मगर उन्होंने ओवर से मात्र 7 रन खर्च किए। 8वां ओवर अब जम्मू एक्सप्रेस उमरान मलिक डालेंगे।
SRH vs CSK Live Score 2022: पावरपले में चेन्नई 40/0
पहले 6 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स ने बिना विकेट खोए 40 रन बना लिए हैं। गायकवाड़ 26 और कॉनवे 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। अब दोनों ही बल्लेबाज तेजी से रन बटोरना चाहेंगे।
SRH vs CSK Live Score 2022: नटराजन को गायकवाड़ ने लगाया चौका
नटराजन के ओवर की पांचवी गेंद पर पुल शॉट लगाते हुए गायकवाड़ ने डीप मिड विकेट की दिशा में चार रन बटोरे। आखिरी गेंद पर उन्होंने रिस्की सिंगल लिया, मगर सीएसके को कोई नुकसान नहीं हुआ। गायकवाड़ 18 और कॉनवे 9 रन बनाकर क्रीज पर।
SRH vs CSK Live Score 2022: हैदराबाद की शानदार गेंदबाजी
चौथे ओवर से मार्को जेनसन ने 5 ही रन दिए। चार ओवर के बाद सीएसके 23 रन। गायकवाड़ 12 और कॉनवे 8 रन बनाकर क्रीज पर। टी नटराजन डालेंगे पारी का 5वां ओवर।
SRH vs CSK Live Score 2022: 3 ओवर के बाद चेन्नई 18/0
गायकवाड़ के बाद कॉन्वे ने भी खोले हाथ और पुल शॉट लगाते हुए मिड विकेट में भुवनेश्वर को लगाया चौका। भुवी ने इस ओवर से खर्च किए 9 रन।
SRH vs CSK Live Score 2022: ऋतुराज गायकवाड़ ने लगाया पारी का पहला छक्का
मार्को जेनसन की तीसरी गेंद पर पुल शॉट लगाते हुए गायकवाड़ ने फाइन लेग की दिशा में 6 रन बटोरे। गायकवाड़ अब 8 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।
SRH vs CSK Live Score 2022: भुवी की शानदार गेंदबाजी
भुवनेश्वर कुमार ने पहले ओवर से खर्च किए मात्र तीन रन। पारी का दूसरा ओवर मार्को जेनसन के हाथों में है।
SRH vs CSK Live Score 2022: पारी की शुरुआत गायकवाड़ के साथ कॉनवे करेंगे
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी की शुरुआत करने ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे मैदान पर उतर चुके हैं। भुवनेश्वर कुमार पहला ओवर डालेंगे।
SRH vs CSK Live Score 2022: धोनी ने टॉस के दौरान कहा ...
धोनी ने कहा - आप मुझे पीली जर्सी में जरूर देखेंगे, या इसमें या किसी और में, आप कभी नहीं जानते। आपको वर्तमान स्थिति को समझने की जरूरत है। हमने कैच छोड़े हैं, वे चीजें हैं जिन्हें आप छोड़ना चाहते हैं। वे क्षेत्र हैं जिन पर आपको काम करने की जरूरत है।
SRH vs CSK Live Score 2022: धोनी हारे टॉस
आईपीएल 2022 में बतौर कप्तान पहला मैच खेलते हुए धोनी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस हारे हैं। केन विलियमसन ने पहले गेंदबाजी चुनी है। हैदराबा की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं है मगर चेन्नई दो बदलाव के साथ उतरेगा।
SRH vs CSK Live Score 2022: 7 बजे होगा टॉस
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पहुंच गई है। धोनी और विलियमसन कुछ ही देर में टॉस के लिए आएंगे।
SRH vs CSK Live Score 2022: ऋतुराज की फॉर्म पर होगी चेन्नई की नजरें
चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने इस सीजन 17.25 की औसत से 138 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 73 रन का रहा है। आज सीएसके को उनसे बड़े स्कोर की उम्मीद होगी।
SRH vs CSK Live Score 2022: चेन्नई का रहा है हैदराबाद पर दबदबा
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के हेड टू हेड मुकाबलों पर नजर डालें तो सीएसके का इस मुकाबले में दबदबा रहा है। दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 17 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें चेन्नई ने 12 तो हैदराबाद ने 5 मैच जीते हैं।
SRH vs CSK Live Score 2022: चेन्नई बनाम हैदराबाद संभावित प्लेइंग XI
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी।
सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडन मारक्रम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन, मार्को जानसेन, उमरान मलिक।