Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Spouses of deceased cricketers to get benefit of Rs 1 lakh from BCCI ICA announces
दिवंगत क्रिकेटर के जीवनसाथी को BCCI देगा इतने रुपये, ICA ने की घोषणा; शुरुआत में कितने लाभार्थी?

दिवंगत क्रिकेटर के जीवनसाथी को BCCI देगा इतने रुपये, ICA ने की घोषणा; शुरुआत में कितने लाभार्थी?

संक्षेप: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) दिवंगत क्रिकेटर के जीवनसाथी को एक लाख रुपये देगा। भारतीय क्रिकेटर्स संघ (ICA) ने इसकी घोषणा की है। शुरुआत में लगभग 50 लाभार्थियों को लाभ मिलने की उम्मीद है।

Mon, 25 Aug 2025 07:08 PMBhasha
share Share
Follow Us on

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से स्वीकृति मिलने के बाद भारतीय क्रिकेटर्स संघ (आईसीए) दिवंगत सदस्यों के जीवनसाथी के लिए एक लाख रुपये के एकमुश्त लाभ (ओटीबी) शुरू करेगा। इस पहल का उद्देश्य सदस्यों के परिवारों को उनके दुख के समय में वित्तीय सहायता प्रदान करना और उनके योगदान का सम्मान करना है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘यह लाभ केवल आईसीए के दिवंगत सदस्यों के जीवनसाथी को ही मिलेगा, अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेटरों को छोड़कर। बोर्ड ने स्वीकृति मिलने पर पात्र जीवनसाथी को 1,00,000 रुपये की एकमुश्त राशि वितरित करने की मंजूरी दी है।’’ यह पहल क्रिकेटरों के परिवारों को उनके सक्रिय करियर से इतर और जरूरत के समय में सहायता प्रदान करने की आईसीए की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

ये भी पढ़ें:Dream11 का 'गेम ओवर', एशिया कप 2025 से पहले नए 'टाइटल स्पॉन्सर' की खोज में BCCI

शुरुआत में लगभग 50 लाभार्थियों को लाभ मिलने की उम्मीद है जिससे जरूरतमंद परिवारों को तत्काल सहायता सुनिश्चित होगी। इस लाभ की समय-समय पर समीक्षा की जाएगी। बोर्ड के आकलन के आधार पर और यदि बीसीसीआई भविष्य में विधवाओं और विधुरों के लिए पेंशन योजना को मंजूरी देता है तो इसमें समायोजन किया जा सकता है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |