Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़South Africa Seals Semifinal Spot New Zealand vs Pakistan womens WC game abandoned due to rain
ऑस्ट्रेलिया के बाद दक्षिण अफ्रीका ने किया क्वालीफाई, न्यूजीलैंड-पाक मैच बारिश के कारण हुआ रद्द

ऑस्ट्रेलिया के बाद दक्षिण अफ्रीका ने किया क्वालीफाई, न्यूजीलैंड-पाक मैच बारिश के कारण हुआ रद्द

संक्षेप: न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम और पाकिस्तान के बीच शनिवार को महिला वनडे विश्वकप का 19वां मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया है। दोनों टीमों में एक-एक अंक बांट दिया गया। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है।

Sat, 18 Oct 2025 10:19 PMHimanshu Singh Varta
share Share
Follow Us on

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच महिला वनडे विश्व कप ग्रुप मैच शनिवार को बारिश के कारण रद्द कर दिया गया, जिससे दक्षिण अफ्रीका की सेमीफाइनल में जगह पक्की हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही अंतिम चार का टिकट पक्का कर लिया था ऐसे में दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

न्यूजीलैंड के गेंदबाजी करने के फैसले के बाद बारिश के कारण कई बार रुकावट के बाद स्थानीय समयानुसार रात नौ बजे मैच रद्द कर दिया गया। उस समय पाकिस्तान का स्कोर 25 ओवर में पांच विकेट पर 92 रन था। दोनों टीमों ने एक-एक अंक साझा किया। न्यूजीलैंड पांच मैचों में चार अंकों के साथ तालिका में पांचवें स्थान पर है जबकि पाकिस्तान दो अंकों के साथ आठ टीमों की तालिका में सबसे नीचे बना हुआ है। पाकिस्तान के जीत का खाता नहीं खुला है।

इसी तरह दक्षिण अफ्रीका की टीम चार जीत और एक हार के बाद आठ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंच गई। ऑस्ट्रेलिया नौ अंकों के साथ पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है। अब पाकिस्तान 21 अक्तूबर को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा, जबकि न्यूजीलैंड 23 अक्तूबर को भारत का सामना करेगा।

ये भी पढ़ें:युवराज के साथ अभिषेक ने शुरू की ट्रेनिंग, AUS में धमाल मचाने के लिए ले रहे टिप्स

न्यूजीलैंड की टीम को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए इस मुकाबले में जीत बेहद जरूरी थी। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की पारी के 25वें ओवर में बारिश शुरू हो गई, जिसके बाद मैच को बीच में ही रोकना पड़ा। लंबे इंतजार के बाद अंपायरों ने खेल को फिर से शुरू करने का प्रयास किया, लेकिन लगातार हो रही तेज बारिश के कारण मैच को अंततः रद्द घोषित कर दिया गया।

Himanshu Singh

लेखक के बारे में

Himanshu Singh
हिमांशु सिंह लाइव हिन्दुस्तान में कंटेंट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें हिंदी पत्रकारिता में करीब 6 साल का अनुभव है। इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई आईएमएस (नोएडा) से की है। 2017 में पंचायती टाइम्स वेबसाइट में बतौर ट्रेनी खेल पत्रकारिता का पहला अनुभव हासिल किया। 2018 में स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर के तौर पर ईटीवी से जुड़े। यहां पर करीब तीन साल काम करने के बाद इनसाइडस्पोर्ट्स से जुड़े। यहां पर एक साल तक रहे। इसके बाद 2022 में लाइव हिन्दुस्तान के साथ बतौर सीनियर कंटेंट राइटर अपनी पारी शुरू की। अपने करियर के दौरान हिमांशु ने ओलंपिक गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, आईपीएल, क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसे तमाम बड़े इवेंट्स कवर किए हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट IND vs AUS, IND-W vs AUS-W, Ind vs Aus Live Score, क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |