Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Smriti Mandhana and Pratika Rawal become the FIRST pair with 1000 partnership runs in a year women ODI
स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड, वुमेंस क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ये करिशमा

स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड, वुमेंस क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ये करिशमा

संक्षेप: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल के बीच 70 रनों की साझेदारी हुई। इसी के साथ इस जोड़ी ने 2025 में वनडे क्रिकेट में 1000 रन का आंकड़ा पार किया और इतिहास रचा।

Thu, 18 Sep 2025 09:14 AMLokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

स्मृति मंधाना के शतक के दम पर भारतीय वुमेंस टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे में 102 रनों से करारी शिकस्त दी। यह ऑस्ट्रेलियाई वुमेंस की वनडे क्रिकेट के इतिहास में रनों के मामले में सबसे बड़ी हार है। इस मैच में स्मृति मंधाना और उनकी जोड़ीदार प्रतीका रावल ने इतिहास रचते हुए एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। मंधाना और रावल की जोड़ी वुमेंस वनडे क्रिकेट के इतिहास में एक कैलेंडर ईयर में 1000 से अधिक रन बनाने वाली पहली जोड़ी बन गई है। जी हां, इससे पहले वुमेंस वनडे क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क और लिसा केइटली के नाम था, जो उन्होंने 2000 में बनाया था।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें:एशिया कप का बॉयकॉट करने से क्यों पीछे हटा पाकस्तान? PCB चीफ ने तोड़ी चुप्पी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल के बीच 70 रनों की साझेदारी हुई। इसी के साथ इस जोड़ी ने 2025 में वनडे क्रिकेट में 1000 रन का आंकड़ा पार किया और इतिहास रचा।

कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली जोड़ी (वनडे क्रिकेट में)

1028 - स्मृति मंधाना और प्रतीक रावल 2025 में

905 - बेलिंडा क्लार्क और लिसा केइटली 2000 में

834 - सूज़ी बेट्स और रेचल प्रीस्ट 2015 में

775 - रेचल हेन्स और एलिसा हीली 2022 में

708 - लिज़ेल ली और लॉरा वोल्वार्ड्ट 2021 में

ये भी पढ़ें:भारत का पाॉइंट्स टेबल में एकतरफा राज; यूएई को हराकर भी PAK नहीं बन सकता नंबर-1

कैसा रहा इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे?

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने स्मृति मंधाना के शतक के दम पर 292 रन बोर्ड पर लगाए। मंधाना ने 91 गेंदों पर 117 रनों की धमाकेदार पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के लगाए। उनके अलावा दिप्ती शर्मा ने 40 रनों का योगदान दिया। भारत के इस स्कोर के आगे ऑस्ट्रेलिया की टीम 190 रनों पर ही सिमट गई। क्रांति गौड़ ने इस दौरान सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए।

Lokesh Khera

लेखक के बारे में

Lokesh Khera
लोकेश खेड़ा लाइव हिन्दुस्तान में बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। हिंदी पत्रकारिता में इन्हें 9 साल का अनुभव है। बचपन की अपनी रुचि के अनुरूप 2018 में बतौर खेल पत्रकार अपना सफर शुरू करने वाले लोकेश क्रिकेट टुडे से लेकर इंडिया टीवी जैसे संस्थान में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इस दौरान उन्होंने ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स, क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, आईपीएल जैसे तमाम बड़े इवेंट्स कवर किए। लाइव हिन्दुस्तान के साथ वह 2022 से हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |