Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Slumped shoulders gloomy faces and the grief of defeat Mohammed Siraj recounts how PM Modi boosted Team India morale
झुके कंधे, बुझे चेहरे और वो हार का गम; मोहम्मद सिराज ने बताया कैसे मोदी ने तब बढ़ाया था जोश

झुके कंधे, बुझे चेहरे और वो हार का गम; मोहम्मद सिराज ने बताया कैसे मोदी ने तब बढ़ाया था जोश

संक्षेप: भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें प्रेरक बताया है। तेज गेंदबाज ने पीएम से जुड़ा किस्सा शेयर करते हुए बताया कि किस तरह 2023 के वर्ल्ड कप के फाइनल में हार से खिलाड़ी निराश थे और मोदी ने ड्रेसिंग रूम में आकर उनका हौसला बढ़ाया था।

Wed, 17 Sep 2025 12:04 PMChandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी है। इस मौके पर उन्होंने पीएम से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है। माई मोदी स्टोरी हैशटैग के साथ उन्होंने एक्स पर अपना अनुभव साझा करते हुए पीएम मोदी को प्रेरणा बताया है। उन्होंने कहा कि हम जीतते हैं तो हर कोई साथ देता है लेकिन पीएम मोदी हमारी जीत और हार सबमें हमारे साथ खड़े रहे। सिराज ने 2023 वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में दिल तोड़ने वाली हार का जिक्र करते हुए कहा था कि जब हमारे कंधे झुके हुए थे, तब मोदी ड्रेसिंग रूम में आए और हमारा हौसला बढ़ाया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

मोहम्मद सिराज याद करते हैं, 'जब 2023 में हम लोग वर्ल्ड कप हारे थे, टूर्नामेंट में हमने असाधारण खेला था। अचानक से हम लोग लास्ट मैच जो फाइनल था वो हार चुके थे। लेकिन उस समय मोदी जी हमारे पास ड्रेसिंग रूम में आए। हम लोगों के कंधे झुके हुए थे, अपसेट थे। उन्होंने आकर इतनी अच्छी स्पीच दी, हर किसी का हौसलाफजाई हुआ और मॉटिवेशन मिला। अगले साल टी20 वर्ल्ड कप हुआ और वहां हमें एक अलग माहौल मिला। बूस्ट मिला। बहुत ही अच्छा लगा।'

सिराज ने आगे कहा, ‘हारते हैं तो बस कुछ लोग साथ में रहते हैं, जब जीत गए तो हर कोई साथ खड़ा रहता है। इसलिए उस समय पर मोदी जी आए तो हम लोगों को बहुत अच्छा लगा।’

सिराज ने कहा, 'हम लोग जब टी20 वर्ल्ड कप जीते, सेलिब्रेशन कर रहे थे और जब ड्रेसिंग रूम में आए तो उनका कॉल आया। हम लोग बहुत रोमांचित थे उस टाइम पर मोदी जी से बात करने के लिए। फिर उनसे बात किए और उन्होंने बधाई दी। खुशी का और ज्यादा माहौल गया क्योंकि एक साल पहले हम वर्ल्ड कप हारे थे।'

Chandra Prakash Pandey

लेखक के बारे में

Chandra Prakash Pandey
चन्द्र प्रकाश पाण्डेय टीवी पत्रकारिता से शुरुआत। न्यूज24, हमार टीवी, श्री न्यूज, फोकस न्यूज और न्यूज वर्ल्ड इंडिया में अलग-अलग भूमिकाओं के बाद 2016 में नवभारत टाइम्स.कॉम के साथ डिजिटल पारी का आगाज। देश, दुनिया, राजनीति, खेल, अदालत, अपराध से जुड़ीं खबरों पर लेखन। एनबीटी में करीब 9 साल की शानदार पारी के बाद मार्च 2025 से लाइव हिंदुस्तान का हिस्सा और स्पोर्ट्स डेस्क इंचार्ज। मूल रूप से यूपी के देवरिया के निवासी। सीखने और समझने के सतत क्रम में भरोसा। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |