Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shubman Gill Tells the turning point to avoid defeat in Manchester Says that ignited belief yes we can achieve this task
कप्तान गिल ने बताया मैनचेस्टर में हार टलने का टर्निंग पॉइंट, बोले- तब उम्मीद जगी कि हम ऐसा कर सकते हैं

कप्तान गिल ने बताया मैनचेस्टर में हार टलने का टर्निंग पॉइंट, बोले- तब उम्मीद जगी कि हम ऐसा कर सकते हैं

संक्षेप: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। भारतीय टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल ने मैनचेस्टर में हार टलने का टर्निंग पॉइंट बताया है। उन्होंने साथ ही कि हम यह दिखाने में सफल रहे कि हम महान टीम क्यों हैं।

Mon, 28 July 2025 04:36 PMMd.Akram मैनचेस्टर, भाषा
share Share
Follow Us on

भारतीय कप्तान शुभमन गिल का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के आखिरी दिन ऐतिहासिक प्रदर्शन से हार टालने का विश्वास केएल राहुल के साथ उनकी साझेदारी से उपजा है और टीम ने ऐसा करके यह जता दिया वे ‘महान टीम’ क्यों है। मैनचेस्टर टेस्ट में भारतीय टीम ने पहली पारी में 311 रन से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में बिना कोई रन बनाए दो विकेट गंवा दिए थे लेकिन गिल, रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने शानदार शतक जड़कर अपनी टीम को हार से बचाया। इस परिणाम से भारत के पास अब पांच मैचों की सीरीज में बराबरी करने का मौका होगा।

गिल ने बीसीसीआई डॉट टीवी से कहा, ‘‘140 ओवर तक एक ही मानसिकता बनाए रखना बहुत चुनौतीपूर्ण है। एक अच्छी टीम और एक महान टीम में यही अंतर होता है। मुझे लगता है कि हमने आज यह दिखाया कि हम एक महान टीम हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘शून्य रन पर दो विकेट गंवाने के बाद मुझे लगता है कि मेरे और केएल (राहुल) भाई के बीच की साझेदारी ने उम्मीद जगा दी थी कि हम इस काम को कर सकते हैं। मैं बेहद, बेहद खुश हूं। जिस स्थिति में हम कल थे, वहां से ड्रॉ हासिल कर पाना बेहद संतोषजनक है।’’ राहुल ने धैर्य और एकाग्रता का परिचय देते हुए 90 रन की पारी खेली और गिल के साथ तीसरे विकेट के लिए 188 रन की साझेदारी कर टीम के लिए मजबूत नींव तैयार की। इसके बाद जडेजा और सुंदर ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को सफलता से दूर रखा।

ये भी पढ़ें:भारत ने क्यों ठुकराया स्टोक्स का ड्रॉ का ऑफर? कप्तान गिल ने किया खुलासा

पहली बार टेस्ट टीम की अगुवाई कर रहे 25 साल के गिल इस सीरीज में शानदार लय में है और एक दोहरा शतक सहित चार शतकों की मदद से 700 से ज्यादा रन बना चुके है। उन्होंने हालांकि ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेली की इस पारी (103) को अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी करार दिया। गिल ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मेरी सबसे संतोषजनक पारी थी।’’ गिल जब आउट हुए उस समय टीम के सामने दो सत्र निकालने की चुनौती थी और विकेटकीपर ऋषभ पंत के चोटिल होने के कारण यह काफी मुश्किल काम था। जडेजा और सुंदर ने एकाग्रता और धैर्य से बल्लेबाजी करते हुए इस जिम्मेदारी को दिलेरी से निभाया। उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों को दिन के आखिरी दो सत्र में कोई मौका नहीं दिया। गिल ने अपने टीम के साथियों की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘जब जड्डू भाई और वॉशी बल्लेबाजी कर रहे थे, तो यह आसान नहीं था। गेंद कुछ ना कुछ हरकत कर रही थी उन्होंने हालांकि जिस तरह से धैर्य से बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा उससे आपको एहसास होता है कि यह कितनी बड़ी उपलब्धि है।’’

ये भी पढ़ें:इंग्लैंड सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने 5 एशियन, पाकिस्तानी को पछाड़ गिल नंबर-1

सुंदर के लिए यह पारी बहुत खास थी क्योंकि यह उनका पहला टेस्ट शतक था। उनका यह शतक तब आया जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थीं। सुंदर ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह शतक मेरे लिए बहुत मायने रखता है और मैं इसे अपने परिवार को समर्पित करना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने मेरे क्रिकेट शुरू करने के पहले दिन से ही मेरा बहुत साथ दिया है। इसलिए, यह निश्चित रूप से मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मेरे परिवार के लिये यह उससे भी अधिक मायने रखता है।’’ सुंदर ने कहा कि क्रीज पर जडेजा जैसे अनुभवी बल्लेबाज की मौजूदगी से उन्हें काफी फायदा हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘जडेजा ने कमाल की बल्लेबाजी की। स्पिनरों को पिच से काफी मदद मिल रही थी। इसलिए, हम सिर्फ गेंद को ध्यान से देखने पर ध्यान केंद्रित करना चाहते थे। ऐसे में मैच ड्रॉ कराना काफी खास रहा। सुंदर ने कहा, ‘‘पूरी टीम के लिए यह ड्रॉ वास्तव के लिए बहुत मायने रखता है और मुझे यकीन है कि हमें इस मैच से और अधिक आत्मविश्वास मिलेगा।’’ इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है और इसका पांचवां तथा आखिरी टेस्ट बृहस्पतिवार से लंदन (द ओवल) में खेला जायेगा।

Md.Akram

लेखक के बारे में

Md.Akram
मोहम्मद अकरम, लाइव हिन्दुस्तान में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रॉड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें खेल और राजनीति की दुनिया में गहरी दिलचस्पी है। अकरम को पत्रकारिता में 8 साल से ज्यादा का अनुभव है। 2016 में अमर उजाला की ओर से पत्रकारिता में डेब्यू किया। 2019 में टाइम्स नाउ से जुड़े और पांच साल यहां रहे। साल 2022 से लाइव हिंदुस्तान का हिस्सा हैं। ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, एशियन गेम्स, क्रिकेट वर्ल्ड कप और आईपीएल जैसे इवेंट कवर किए हैं। अकरम ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से बी.ए. (ऑनर्स) मास मीडिया और आईआईएमसी से पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |