शुभमन गिल ने पीछे दौड़कर पकड़ा ऋषभ पंत का खतरनाक कैच, अगली गेंद पर नितीश रेड्डी का हुआ बुरा हाल
- शुभमन गिल ने पीछे दौड़कर पकड़ा ऋषभ पंत का खतरनाक कैच, अगली गेंद पर नितीश रेड्डी का हुआ बुरा हाल
दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले सेशन का खेल थोड़ा धीमा रहा, लेकिन अगले सेशन में तेजी देखने को मिली। इसी दौरान जब इंडिया बी के लिए ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने आए तो उन्होंने चौके के साथ पारी का आगाज किया। वे कई बार तेज शॉट लगाने के चक्कर में बीट हुए। हालांकि, ज्यादा देर वे क्रीज पर टिक नहीं पाए। सामने की ओर मारने के चक्कर में गेंद को हवा में मार बैठे और शुभमन गिल ने एक खतरनाक कैच पीछे दौड़कर पकड़ा। इस कैच की जमकर तारीफ हो रही है, क्योंकि इस तरह का कैच पकड़ना आसान नहीं होता।
ऋषभ पंत महज 7 रन बना सके। वहीं, शुभमन गिल ने दमदार कप्तानी करते हुए इंडिया ए टीम को बांधकर रखा है। अभिमन्यु ईश्वरन की टीम भी इंडिया डी टीम की तरह संघर्ष कर रही है। इंडिया डी के 8 विकेट खबर लिखे जाने तक गिर चुके हैं, जबकि इंडिया बी टीम ने 100 रन से पहले 6 विकेट खो दिए हैं। कप्तान शुभमन गिल अपने गेंदबाजों को चला रहे हैं। आकाश दीप ने 36वें ओवर की दूसरी गेंद पर ऋषभ पंत को चलता किया और ऐसे में उनकी कम फील्डर शुभमन गिल की तारीफ ज्यादा हो रही थी, क्योंकि उन्होंने शानदार कैच पकड़ा था।
29 सितंबर को होगी BCCI की AGM, सचिव का चुनाव नहीं; बल्कि ये है एजेंडा
हालांकि, इस कैच की तारीफ अगली ही गेंद पर समाप्त हो गई, क्योंकि आकाशदीप ने अगली गेंद पर नितीश कुमार रेड्डी को क्लीन बोल्ड कर दिया। नितीश रेड्डी का ऑफ स्टंप आकाश ने उखाड़ फेंका। ऐसे में कमेंटेटर और फैंस शुभमन गिल के कैच को भूल गए और आकाशदीप को शानदार गेंद को सेलिब्रेट करने लग गए। आप भी देख सकते हैं…
दलीप ट्रॉफी के 2024 के सीजन में चार बड़े भारतीय खिलाड़ी फेल रहे, जिनमें यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और सरफराज खान का नाम शामिल है। वहीं, अक्षर पटेल ने दमदार बल्लेबाजी कर सभी का दिल जीता और वे इस टूर्नामेंट में सबसे पहले अर्धशतक जड़ने में सफल हुए।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।