Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shakib Al Hasan will not return home after pakistan series set to play Surrey in the County Championship ahead of india

बांग्लादेश नहीं जाएंगे शाकिब अल हसन, भारत दौरे से पहले इंग्लैंड की भरेंगे उड़ान, जानिए वजह

  • बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद घर नहीं जाएंगे। हालांकि टीम के बाकी सदस्य स्वदेश लौट गए हैं। शाकिब भारत दौरे से पहले इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलेंगे। बांग्लादेश का भारत दौरा 19 सितंबर से शुरू होगा।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Sep 2024 12:18 PM
share Share

बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार टेस्ट सीरीज जीती। बांग्लादेश ने दोनों ही मैचों में शान मसूद के नेतृत्व वाली पाकिस्तान की टीम को धूल चटाई। बांग्लादेश ने पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ कोई टेस्ट मैच भी जीता। बांग्लादेश की टीम अगले दौरे पर भारत जाएगी। जहां उसे टेस्ट और टी20 सीरीज खेलनी है। हालांकि भारत जाने से पहले बांग्लादेश की टीम ढाका जाएगी और अगले सप्ताह भारत के लिए रवाना होगी। हालांकि शाकिब अल हसन टीम के साथ घर वापस नहीं जा रहे हैं।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष फारुक अहमद ने पुष्टि की है कि बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत के बाद अपने साथियों के साथ ढाका वापस नहीं जाएंगे। शाकिब इंग्लैंड जा रहे हैं, जहां वह सरे के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। बांग्लादेश की टीम 3 सितंबर को दो ग्रुप में पाकिस्तान से रवाना हुई थी, पहला ग्रुप संयुक्त अरब अमीरात से रात 11:30 बजे घर वापस आया, जबकि दूसरा ग्रुप कतर से सुबह 2:00 बजे पहुंचा।

फारुक ने खुलासा किया कि शाकिब ने सरे के लिए खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र फारुक के बीसीबी अध्यक्ष बनने से पहले ही हासिल कर लिया था। उन्होंने कहा, "उसने मेरे बीसीबी अध्यक्ष के रूप में ज्वाइन करने से पहले ही सरे के लिए खेलने के लिए एनओसी हासिल कर लिया था।''

ये भी पढ़े:'हम ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में ही भगाएंगे', चेतन ने BGT को लेकर की भविष्यवाणी

बांग्लादेश के स्टार आल राउंडर शाकिब अल हसन को हाल में बांग्लादेश में हुए विरोध प्रदर्शन और हिंसा के दौरान कथित हत्या के मामले में एक आरोपी के तौर पर दर्ज किया गया है। इस हिंसा के दौरान सैकड़ो लोग मारे गए थे। शेख हसीना सरकार के हटने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड में भी महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं जिसमें मौजूदा अध्यक्ष नजमुल हसन पापोन के इस्तीफे के बाद पूर्व राष्ट्रीय कप्तान फारुक अहमद नए अध्यक्ष बने हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें