Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shahnawaz Dahani shared Babar Azam Video got trolled

बाबर की तारीफ में दहानी ने शेयर की कर दी अपनी ही धुनाई, फैन्स बोले- कुछ तो शरम कर लो

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी ने बाबर आजम की तारीफ में एक वीडियो शेयर किया है और इस वीडियो के लिए उनकी जमकर ट्रोलिंग भी हो रही है। दरअसल बाबर की तारीफ करते हुए दहानी ने खुद की धुनाई का वीडियो शेयर कर दिया है, जिसको लेकर फैन्स उनकी क्लास लगा रहे हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Sep 2024 05:20 AM
share Share

सोचिए जरा क्रिकेट में किसी बॉलर की गेंद पर लगातार चार चौके लगे हों और वह बॉलर सामने वाले बैटर की तारीफ में कसीदे पढ़ रहा हो। सुनकर ही कितना अजीब लग रहा है, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी ने ऐसा ही कुछ किया है, जिसको लेकर फैन्स ने उनकी जमकर क्लास भी लगाई है। फैन्स ने बाबर आजम की तारीफ में एक पोस्ट शेयर की है, लेकिन जो वीडियो उन्होंने शेयर किया है, उसमें बाबर उन्हीं की गेंदों की जमकर धुनाई करते नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान में चैम्पियंस कप खेला जा रहा है, जो डोमेस्टिक वनडे टूर्नामेंट है, लेकिन इसमें पाकिस्तान के तमाम दिग्गज क्रिकेटर्स हिस्सा ले रहे हैं। बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, सलमान आगा, इफ्तिखार अहमद जैसे बड़े नाम इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं। 15 सितंबर को मार्खोर्स वर्सेस स्टालियन्स मैच खेला गया, जिसमें मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली मार्खोर्स टीम ने 126 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। बाबर आजम स्टालियन्स टीम का हिस्सा हैं, और उन्होंने 45 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली।

बाबर आजम के अलावा शान मसूद ने 21 गेंदों पर 19 रन बनाए, लेकिन इन दोनों के अलावा और कोई भी बैटर दहाई रनों के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाया। बाबर ने अपनी पारी के दौरान शाहनवाज दहानी की गेंद पर लगातार पांच चौके भी लगाए। दहानी ने बाबर के चौकों का वीडियो शेयर कर लिखा, ‘मैं इस वीडियो को बार-बार देखने से खुद को रोक नहीं पा रहा हूं। मुझे नहीं लगता कि मैं आज रात सो भी पाऊंगा। मुझे यह समझ नहीं आ रहा है कि बाबर ने कैसे इतनी आसानी से यह कर लिया।’

इस वीडियो को देखकर फैन्स ने जमकर दहानी की क्लास लगाई है, किसी ने लिखा कि कुछ तो शरम करो, तो किसी ने लिखा कि कुछ तो सेल्फ रिस्पेक्ट होनी चाहिए। मैच की बात करें तो मार्खोर्स ने 45 ओवर में 231 रन बनाए, जवाब में स्टालियन्स की टीम महज 105 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें