Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shahid Afridi responded to Irfan Pathan's dog meat remark saying Main usko mard manta hu jo samne khara hoke baat kar
इरफान पठान के ‘कुत्ते के गोश्त’ वाले बयान पर आया शाहिद अफरीदी का जवाब, बोले- मैं उसको मर्द मानता हूं जो

इरफान पठान के ‘कुत्ते के गोश्त’ वाले बयान पर आया शाहिद अफरीदी का जवाब, बोले- मैं उसको मर्द मानता हूं जो

संक्षेप: शाहिद अफरीदी ने कहा कि मैं उसको को मर्द मानता हूं जो आमने-सामने बातें कर सकें और मेरी आंखों में आँखें डालकर बात करे। वह मेरे पीठ पीछे बातें करता रहता है। मैं तभी जवाब दे सकता हूं जब वह मेरे मुंह पर कुछ कहे। मैं उसके झूठ का जवाब कैसे दूं?

Sat, 20 Sep 2025 11:06 AMLokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

इरफान पठाने हाल ही में एक किस्सा बताया था कि कैसे उन्होंने 2006 पाकिस्तान दौरे पर मेजबान टीम के स्टार हरफनमौला शाहिद अफरीदी की जुबानी जंग में बोलती बंद कर दी थी। हालांकि अब शाहिद अफरीदी ने इरफान पठान के इस बयान को गलत बताया है और कहा है कि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं था। इसी के साथ उन्होंने पठान से फेस टू फेस बात करने को कहा है। बता दें, इरफान पठान ने अपने बयान के दौरान बताया था कि उन्होंने कैसे उन्होंने शाहिद अफरीदी की बोलती बंद यह कहकर की थी कि उन्होंने कुत्ते का गोश्त खाया हुआ है तभी भौंक रहा है। शाहिद अफरीदी का यह बयान तब आया है जब एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा है।

ये भी पढ़ें:भारतीय विकेट कीपर जिन्होंने T20I में जीते सबसे ज्यादा POTM अवॉर्ड; सैमसन नंबर-1

अफरीदी ने कहा, "मैं उसको को मर्द मानता हूं जो आमने-सामने बातें कर सकें और मेरी आंखों में आँखें डालकर बात करे। वह मेरे पीठ पीछे बातें करता रहता है। मैं तभी जवाब दे सकता हूं जब वह मेरे मुंह पर कुछ कहे। मैं उसके झूठ का जवाब कैसे दूं? रज्जाक को तो मैं वैसे भी अल्लाह की गाय कहता हूं।"

उन्होंने साथ ही कहा, "मुझे लगता है कि वह यह साबित करने की कोशिश कर रहे हैं कि वह एक महान भारतीय हैं और मैं पाकिस्तानियों के खिलाफ हूं। वो बेचारा सारी जिंदगी साबिद ही करता रहेगा, देखिएगा।"

ये भी पढ़ें:सूर्या ने पाकिस्तान को फिर दिखाए तेवर, IND vs PAK मैच को लेकर दिया ये जवाब

इरफान पठान ने घटना का पहली बार जिक्र करते हुए एक इंटरव्यू में कहा था, "फ्लाइट में थे हम, कराची से लाहौर जा रहे थे। दोनों टीमें एक साथ थी। ये दूसरा टूर था 2006 का। उसने (शाहिद अफरीदी) मेरे सर पर हाथ रखा बाल हिलाए और कहा 'बच्चे कैसा है'। मैंने कहा 'तू कब से बाप बन गया'। बच्चों वाली हरकतें है तेरी, मेरे सिर को हाथ लगा रहा है, बाल खराब कर रहा है...ना मेरी दोस्ती है आपसे ना कुछ है। मतलब क्यों बदतमीजी करनी, कुछ बदजुबानी की।"

उन्होंने आगे कहा, "अब्दुल रज्जाक थे साथ में। मैंने उनसे पूछा यहां गोश्त कौन सा मिलता है। तो बोले ये गोश्त वो गोश्त... मैंने उनसे कहा 'कुत्ते का गोश्त मिलता है क्या'। मैं भड़क गया था। उसकी सीट पास में ही थी, वो बोला इरफान ऐसा क्यों बोल रहा है। मैंने कहा, 'उसने खाया हुआ है भौंक रहा है कब से'। इसके बाद गुस्से से उसकी आंखें लाल थी, मगर वो कुछ बोल नहीं पा रहा था। उसके पास जवाब नहीं था, वो कुछ बोलेगा तो मैं बोलता कि फिर भौंक रहे हो आप। पूरी फ्लाइट फिर एकदम शांत थी।"

Lokesh Khera

लेखक के बारे में

Lokesh Khera
लोकेश खेड़ा लाइव हिन्दुस्तान में बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। हिंदी पत्रकारिता में इन्हें 9 साल का अनुभव है। बचपन की अपनी रुचि के अनुरूप 2018 में बतौर खेल पत्रकार अपना सफर शुरू करने वाले लोकेश क्रिकेट टुडे से लेकर इंडिया टीवी जैसे संस्थान में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इस दौरान उन्होंने ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स, क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, आईपीएल जैसे तमाम बड़े इवेंट्स कवर किए। लाइव हिन्दुस्तान के साथ वह 2022 से हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |