Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sachin Tendulkar Tells If He was not a cricketer what profession would have chosen asked user Abhi Aadhar bhi bheju kya
अगर सचिन तेंदुलकर क्रिकेटर नहीं बनते तो क्या करते? एक यूजर से बोले- अभी आधार कार्ड भेजूं क्या

अगर सचिन तेंदुलकर क्रिकेटर नहीं बनते तो क्या करते? एक यूजर से बोले- अभी आधार कार्ड भेजूं क्या

संक्षेप: महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने सचिन तेंदुलकर ने बताया कि अगर वह क्रिकेटर नहीं बनते तो क्या करते? उनसे एक यूजर ने इस बारे में सवाल पूछा था। वहीं, सचिन ने एक अन्य यूजर से कहा कि अभी आधार कार्ड भेजूं क्या?

Mon, 25 Aug 2025 08:15 PMMd.Akram लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

सचिन तेंदुलकर का शुमार महानतम क्रिकेटरों में होता है। उन्होंने अपने 24 साल के इंटरननेशनल करियर में रिकॉर्ड्स का अंबार लगाया। वह ना सिर्फ सबसे ज्यादा रन (34357) बनाने वाले बल्कि सर्वाधिक सेंचुरी (100) लगाने वाले प्लेयर हैं। हालांकि, सचिन अगर क्रिकेटर नहीं बनते तो क्या करते? यह सवाल अनके लोगों के मन में आता है। वहीं, जब सचिन से यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने क्लियर जवाब दिया। वह खेल की दुनिया में ही जाना पसंद करते।

दरअसल, सचिन से सोमवार को रेडिट पर कई फैंस ने तरह-तरह के सवाल पूछे, जिनका महान बल्लेबाज ने बेबाकी से जवाब दिया। एक यूजर ने सवाल किया, ''अगर सचिन तेंदुलकर क्रिकेटर नहीं होते तो वह कौन-सा प्रोफेशन चुनते?'' सचिन ने इसपर कहा, ''टेनिस प्लेयर।'' बता दें कि सचिन को टेनिस काफी पसंद है। वह टेनिस मुकाबले देखने के लिए जाते हैं। सचिन ने एक अन्य यूजर को बेहद दिलचस्प दिया, जिसने रेडिट पर होने का सबूत मांगा था।

यूजर ने कहा, ''सच में सचिन तेंदुलकर हैं क्या? कृप्या वेरिविकेशन के लिए एक वॉयस नोट शेयर करें।'' महान बल्लेबाज ने वॉयस नोट तो शेयर नहीं किया लेकिन उन्होंने रेडिट पर अपनी सवाल-जवाब सेशन वाली तस्वीर साझा की। उन्होंने तस्वीरे का साथ लिखा, ''अभी आधार कार्ड भी भेजूं क्या?'' सचिन ने 1989 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था। उन्होंने भारतीय टीम के लिए आखिरी मैच साल 2013 में खेला था।

ये भी पढ़ें:मुझे पता था कि… रूट को लेकर सचिन की दो भविष्यवाणी हुईं सच, खुद किया खुलासा
सचिन तेंदुलकर

सचिन से एक सवाल यह भी पूछा गया कि आपकी पीढ़ी के कई क्रिकेटरों ने कहा कि आपके समय में बल्लेबाजी ज्यादा चुनौतीपूर्ण थी और अगर आप मौजूदा परिस्थितियों में खेलते तो और भी ज्यादा सफल होते? क्या आप इस बात से सहमत हैं, आप अलग-अलग दौर के बीच अंतर को कैसे देखते हैं? सचिन ने कहा, ''हर पीढ़ी अलग होती है और उसकी अपनी चुनौतियां होती हैं। खेल विकसित हुआ है, नियम बदले हैं और इसलिए हम अलग-अलग युगों की तुलना नहीं कर सकते।''

Md.Akram

लेखक के बारे में

Md.Akram
मोहम्मद अकरम, लाइव हिन्दुस्तान में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रॉड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें खेल और राजनीति की दुनिया में गहरी दिलचस्पी है। अकरम को पत्रकारिता में 8 साल से ज्यादा का अनुभव है। 2016 में अमर उजाला की ओर से पत्रकारिता में डेब्यू किया। 2019 में टाइम्स नाउ से जुड़े और पांच साल यहां रहे। साल 2022 से लाइव हिंदुस्तान का हिस्सा हैं। ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, एशियन गेम्स, क्रिकेट वर्ल्ड कप और आईपीएल जैसे इवेंट कवर किए हैं। अकरम ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से बी.ए. (ऑनर्स) मास मीडिया और आईआईएमसी से पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |