Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़RR vs MI Rohit Sharma took the DRS after time ran out Sparks Uproar fans raises question on Umpire
मुंबई के मैच में फिर अंपायरिंग पर उठे सवाल, 15 सेकंड के बाद रोहित ने लिया DRS? सोशल मीडिया पर मचा बवाल

मुंबई के मैच में फिर अंपायरिंग पर उठे सवाल, 15 सेकंड के बाद रोहित ने लिया DRS? सोशल मीडिया पर मचा बवाल

संक्षेप: मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा गुरुवार को राजस्थान के खिलाफ डीआरएस लेने के बाद आउट होने से बचे। हालांकि कईयों का मानना है कि निर्धारित 15 सेकंड के बीत जाने के बाद रोहित ने रिव्यू के लिए इशारा किया था।

Thu, 1 May 2025 11:47 PMHimanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए आईपीएल 2025 के 50वें मैच में अंपायर के फैसले पर सवाल खड़े हुए हैं। मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा के देरी से डीआरएस लेने पर सोशल मीडिया पर अंपायर के फैसले को लेकर बहस शुरू हो गई है। मुंबई की पारी के दौरान रोहित शर्मा को अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया था लेकिन रोहित ने रिव्यू करने का फैसला किया लेकिन उन्होंने जब अंपायर को डीआरएस लेने का इशारा किया तो निर्धारित समय खत्म हो चुका था। लेकिन इसके बावजूद अंपायर ने उनकी मांग को वैध माना, जिसके कारण सोशल मीडिया पर अंपायरिंग पर सवाल उठे हैं।

मुंबई की पारी के दूसरे ओवर के दौरान फजहलक फारूकी के ओवर में एलबीडब्ल्यू की बड़ी अपील हुई, जिसे अंपायर ने आउट दिया। रोहित शर्मा ने अपने जोड़ीदार रयान रिकल्टन से कुछ देर बात की और फिर रिव्यू लेने का फैसला किया। लेकिन तब तक 15 सेंकड का समय बीत चुका था और जीरो होने पर रोहित ने डीआरएस के लिए इशारा किया। फील्ड अंपायर के फैसले को चैलेंज किया गया और रोहित आउट होने से बच गए क्योंकि गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई थी।

ये भी पढ़ें:शुभमन गिल की चोट ने गुजरात की टेंशन बढ़ाई, विक्रम सोलंकी ने दिया फिटनेस अपडेट

ऑन फील्ड अंपायर के फैसले को बदला गया और रोहित आउट होने से बच गए। रोहित ने नॉट आउट दिए जाने के बाद राहत की सांस ली। हालांकि कई फैंस का मानना है कि रोहित ने रिव्यू 15 सेकंड के बीत जाने के बाद लिया था। डीआरएस नियमों के अनुसार, खिलाड़ियों को अंपायर निर्णय के बाद निर्धारित 15 सेकंड के भीतर डीआरएस का विकल्प चुनना होता है।

मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग में गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स को 100 रन से हराकर लगातार छठी जीत दर्ज करते हुए अंक तालिका के शीर्ष पर जगह बनाई और प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई करने की ओर मजबूत कदम बढ़ाए। वहीं राजस्थान प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गया है।

Himanshu Singh

लेखक के बारे में

Himanshu Singh
हिमांशु सिंह लाइव हिन्दुस्तान में कंटेंट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें हिंदी पत्रकारिता में करीब 6 साल का अनुभव है। इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई आईएमएस (नोएडा) से की है। 2017 में पंचायती टाइम्स वेबसाइट में बतौर ट्रेनी खेल पत्रकारिता का पहला अनुभव हासिल किया। 2018 में स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर के तौर पर ईटीवी से जुड़े। यहां पर करीब तीन साल काम करने के बाद इनसाइडस्पोर्ट्स से जुड़े। यहां पर एक साल तक रहे। इसके बाद 2022 में लाइव हिन्दुस्तान के साथ बतौर सीनियर कंटेंट राइटर अपनी पारी शुरू की। अपने करियर के दौरान हिमांशु ने ओलंपिक गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, आईपीएल, क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसे तमाम बड़े इवेंट्स कवर किए हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |