RR vs KKR Pitch Report ipl 2025 Rajasthan Royals vs Kolkata Knight Riders match Guwahati Cricket Stadium pitch analysis RR vs KKR Pitch Report: गुवाहटी में गरजेंगे बल्लेबाज या गेंदबाज बोलेंगे हल्ला? जानिए क्या कहती है पिच रिपोर्ट, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़RR vs KKR Pitch Report ipl 2025 Rajasthan Royals vs Kolkata Knight Riders match Guwahati Cricket Stadium pitch analysis

RR vs KKR Pitch Report: गुवाहटी में गरजेंगे बल्लेबाज या गेंदबाज बोलेंगे हल्ला? जानिए क्या कहती है पिच रिपोर्ट

  • RR vs KKR Pitch Report: गुवाहटी में आईपीएल के कुछ ही मैच खेले गए हैं। यहां तक कि ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच भी नहीं खेले गए। इन कुछ मैचों में पिच रिपोर्ट क्या कहती है? ये जान लीजिए।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 26 March 2025 11:55 AM
share Share
Follow Us on
RR vs KKR Pitch Report: गुवाहटी में गरजेंगे बल्लेबाज या गेंदबाज बोलेंगे हल्ला? जानिए क्या कहती है पिच रिपोर्ट

RR vs KKR Pitch Report: IPL 2025 का छठा मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच है। गुवाहटी में ये मुकाबला खेला जाएगा, जिसे राजस्थान रॉयल्स का दूसरा होम ग्राउंड कहा जाता है। गुवाहटी में राजस्थान की टीम पिछले दो सीजन से कम से कम दो-दो मुकाबले खेल रही है। इस बार भी टीम दो होम गेम यहां खेलने वाली है। इनमें से एक मुकाबला तो आज ही होना है, जबकि दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स यानी सीएसके से 30 मार्च को शेड्यूल है। हालांकि, आप यहां जान लीजिए कि राजस्थान रॉयल्स वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स मैच के लिए पिच रिपोर्ट क्या कहती है? क्या बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले होगी या गेंदबाज कहर बरपाएंगे?

गुवाहटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम की बात करें तो यहां 4 मुकाबले अब तक आईपीएल के खेले गए, जिनमें पहले बल्लेबाजी करते हुए दो टीमें जीती हैं। वहीं, एक मैच बाद में बैटिंग करने वाली टीम जीती है। एक मैच बेनतीजा रहा है। पहली पारी का औसत स्कोर आईपीएल में इस मैदान में 135 रहा है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के आंकड़े भी इस मैदान के लगभग इसी तरह के हैं, जहां सात मैचों के बाद पहली पारी का औसत स्कोर 137 है। ऐसे में यहां हाई स्कोरिंग मैच शायद ही देखने को मिले।

ये भी पढ़ें:पंजाब किंग्स की जीत के 5 हीरो, जिन्होंने गुजरात टाइटन्स के घर पर उड़ाया गर्दा

वहीं, अगर बात गेंदबाजी की नजरिए से करें तो यहां पेसर्स हावी रहते हैं, लेकिन स्पिनरों को भी अच्छी खासी मदद इस पिच से मिलने की उम्मीद है। आईपीएल का सैंपल साइज यहां छोटा है, लेकिन फिर भी 66.67 फीसदी विकेट पेसर्स को मिले हैं और स्पिनरों को 33.33 फीसदी विकेट मिले हैं। टी20आई क्रिकेट में पेसर्स को 52.63 और स्पिनर्स को 47.37 फीसदी विकेट मिले हैं। इससे कहा जा सकता है कि इस पिच पर गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिलने की पूरी संभावना है। बल्लेबाज रनों के तरसते हुए नजर आ सकते हैं।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें