Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma says sab team ko India ko harane mein maza aata hain maza lene do unhe on India vs Bangladesh Test Series

प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा बोले- सभी टीमों को इंडिया को हराने में मजा आता है, मजा लेने दो उन्हें...

  • रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि सभी टीमों को इंडिया को हराने में मजा आता है, मजा लेने दो उन्हें, क्योंकि इंग्लैंड की टीम भी भारत आती है तो उनके द्वारा भी ऐसा ही कहा जाता है। हमारा फोकस सिर्फ और सिर्फ अच्छी क्रिकेट खेलने पर है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 17 Sep 2024 09:35 AM
share Share

न्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। इसके लिए दोनों टीमें तैयारी कर रही हैं। इस बीच भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सवालों का जवाब देते नजर आए। रोहित शर्मा से पूछा गया कि बांग्लादेश के खिलाड़ी बयानबाजी कर रहे हैं कि उनको भारत को हराने में मजा आएगा? इस पर रोहित शर्मा ने कहा है कि सभी टीमों को ऐसा ही लगता है। हमारा फोकस अच्छी क्रिकेट खेलने पर है। बांग्लादेश की टीम ने एक भी मैच भारत के खिलाफ नहीं जीता है।

चेन्नई में मैच से दो दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने एक सवाल के जवाब में कहा, "सभी टीमों को इंडिया को हराने में मजा आता है, मजा लेने दो उन्हें। जब इंग्लैंड की टीम आती है तो प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसी ही बातें करती हैं, लेकिन हमारा फोकस उस पर नहीं होता है। हम अच्छी क्रिकेट खेलने की कोशिश करते हैं।" रोहित शर्मा से ऐसा इसलिए भी पूछा गया, क्योंकि बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया है। ऐसे में बांग्लादेश की टीम के हौसले बुलंद होंगे, लेकिन रोहित एंड कंपनी भी इस चुनौती के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ेंः ICC ने महिला क्रिकेट को लेकर किया ऐतिहासिक ऐलान, T20 World Cup की प्राइज मनी को किया पुरुषों के बराबर

रोहित शर्मा ने ये भी कहा, "हमने चेन्नई में अच्छा कैंप लगाया, जिसमें हमने कई घंटे बिताए और कुछ खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी के लिए भी गए, इसलिए तैयारी के मामले में हम सत्र से पहले अच्छी तरह से तैयार हैं। देश के लिए खेलते समय हर खेल महत्वपूर्ण होता है, यह ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए ड्रेस रिहर्सल नहीं है, इसमें डब्ल्यूटीसी अंक लेने हैं। सीजन की शानदार शुरुआत करने की जरूरत है।" भारतीय टीम को आने वाले कुछ महीनों में 10 टेस्ट मैच खेलने हैं, जिनमें से पांच टेस्ट मैच टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेलने हैं, जिसको लेकर माहौल बना हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें