Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma intends to prolong his ODI career till the 2027 World Cup

रोहित शर्मा पूरी करना चाहते हैं जिंदगी की ये अधूरी ख्वाहिश, कोच के साथ मिलकर बना रहे हैं ये प्लान

  • रोहित शर्मा अपनी जिंदगी की ये एक अधूरी ख्वाहिश को पूरा करने के लिए पूरा जोर लगाना चाहते हैं। वे असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर के साथ मिलकर एक प्लान बना रहे हैं, जिससे कि वह 2027 के वनडे विश्व कप तक खेल सकें।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 13 March 2025 06:00 AM
share Share
Follow Us on
रोहित शर्मा पूरी करना चाहते हैं जिंदगी की ये अधूरी ख्वाहिश, कोच के साथ मिलकर बना रहे हैं ये प्लान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने स्पष्ट किया था कि वे वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट नहीं ले रहे। वहीं, एक दिन बाद ट्रॉफी के साथ फोटो क्लिक कराते हुए टूर्नामेंट के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर से भी रोहित शर्मा ने यही बात कही। उन्होंने 2027 वर्ल्ड कप का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा था कि वे 2027 के विश्व कप के बारे में नहीं सोच रहे। वे सिर्फ आने वाले कुछ महीनों के फ्यूचर के बारे में प्लान करते हैं। हालांकि, सच्चाई यही है कि वह वनडे विश्व कप जीतने की कसक को पूरी करना चाहते हैं।

लगातार दो बार की गई पुष्टि ने उनकी तात्कालिक और भविष्य की योजनाओं के बारे में अटकलों पर अस्थायी रूप से विराम लगा दिया है, लेकिन कई सवाल हैं, जिनका अभी जवाब मिलना बाकी है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उनका करियर कब तक चलेगा? क्या वह 2027 विश्व कप तक वे खेलना जारी रखेंगे और सबसे इसके अलावा एक और महत्वपूर्ण बात यह है कि टेस्ट क्रिकेट में उनके भविष्य के बारे में क्या? क्रिकबज के मुताबिक, समझा जाता है कि रोहित 2027 के मेंस क्रिकेट विश्व कप तक अपने वनडे करियर को आगे बढ़ाना चाहते हैं। अगर सब कुछ योजना के अनुसार होता है, तो वह दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेले जाने वाले आईसीसी इवेंट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें:टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर का निधन, जिन्होंने देश के लिए खेले थे 34 मैच

तब तक वह 40 वर्ष के हो जाएंगे और सूत्रों से पता चलता है कि रोहित ने अफ्रीकी प्रतियोगिता के लिए फिट और प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए एक योजना तैयार की है। वह अपनी फिटनेस, बल्लेबाजी और दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करने के लिए भारतीय टीम के वर्तमान सहायक कोच अभिषेक नायर के साथ मिलकर काम करेंगे। शीर्ष क्रम में उनकी अपरंपरागत, अल्फा एग्रेसन ने टीम के अभियानों पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला, चाहे वह 2023 विश्व कप हो, 2024 टी20 विश्व कप हो या हाल ही में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी हो।

ये भी पढ़ें:रोहित के सपोर्ट में उतरे वेंगसरकर, रिटायरमेंट की अटकलों पर दिया करारा जवाब

विश्व कप से पहले लगभग 27 वनडे मैच होने हैं और टूर्नामेंट के करीब आने पर अतिरिक्त मैच भी आयोजित किए जा सकते हैं। रोहित इन मैचों का उपयोग बड़े आयोजन की तैयारी के लिए करेंगे। उनकी योजनाओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा नायर होने की संभावना है, जिन्हें आधुनिक तकनीकों और शैलियों के साथ एक बेहद इंटेलीजेंट कोच माना जाता है। रोहित अपनी तैयारी के हिस्से के रूप में अपने पूर्व मुंबई टीम के साथी के साथ मिलकर काम करेंगे। हालांकि, उनका टेस्ट करियर सवालों के घेरे में है, जहां वे परफॉर्म नहीं कर पा रहे। अगर वह 2027 तक टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं तो यह उनके लिए मुश्किल पैदा कर सकता है। आईपीएल 2025 के बाद चयनकर्ता और मैनेजमेंट क्या सोचता है, ये सामने आएगा, क्योंकि उसी समय इंग्लैंड के दौरे के लिए टीम का ऐलान होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें