Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma handed over the winning trophy to akash deep unseen video going viral

रोहित शर्मा ने किसे थमाई विनिंग ट्रॉफी, देकर खुद हो गए साइडः UNSEEN VIDEO आया सामने

भारत बनाम बांग्लादेश दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर रोहित शर्मा एंड कंपनी ने 2-0 से क्लीनस्वीप कर लिया। रोहित शर्मा ने विनिंग ट्रॉफी युवा खिलाड़ी को थमाने की परंपरा को जारी रखा और आकाशदीप को थमाकर खुद किनारे हो गए।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 Oct 2024 04:24 PM
share Share

टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीनस्वीप कर लिया। चेन्नई टेस्ट भारत ने जहां 280 रनों से अपने नाम किया था, वहीं कानपुर टेस्ट भारत ने सात विकेट से जीत लिया। कानपुर टेस्ट की जीत इतिहास में जरूर दर्ज होगी, क्योंकि यहां जिस तरह से टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है, वह दुनिया भर की बाकी टीमों के लिए एक मिसाल बन गई है। रोहित शर्मा ने पुरानी परंपरा को जारी रखते हुए विनिंग ट्रॉफी युवा क्रिकेटर आकाश दीप को थमाई और खुद एकदम किनारे चले गए, इसके बाद ट्रॉफी के साथ पोज देने के लिए रोहित एकदम किनारे जाकर खड़े हो गए। ट्रॉफी के साथ सेलिब्रेशन का वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है, लेकिन इसमें रोहित आकाश को ट्रॉफी सौंपते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। 

सोशल मीडिया पर एक UNSEEN वीडियो आया है, जिसमें रोहित शर्मा ट्रॉफी आकाश को सौंप कर खुद एकदम किनारे हो गए। आप भी देखें यह वीडियो-

रोहित शर्मा की कप्तानी की इस टेस्ट में जमकर तारीफ हो रही है। आर अश्विन ने भारत की जीत के बाद कहा कि रोहित सिर्फ बात नहीं करते हैं, वह जो कहते हैं वह मैदान पर करके भी दिखाते हैं। कानपुर टेस्ट के पहले दिन भारत ने टॉस जीता और रोहित शर्मा ने बांग्लादेश को बैटिंग का न्योता दिया। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम की पिच से भारतीय गेंदबाजों को कुछ खास मदद मिल नहीं रही थी।

पहले दिन महज 35 ओवर का खेल हो पाया था, जिसमें बांग्लादेश ने तीन विकेट पर 107 रन बना लिए थे। इसके बाद बारिश के चलते दो दिन खेल हो ही नहीं पाया। मतलब पहले तीन दिन में महज 35 ओवर का खेल हुआ था, जिसमें बांग्लादेश ने तीन ही विकेट गंवाए थे।

जब चौथे दिन मौसम खुला और टीम इंडिया मैदान पर उतरी, तो सबको लगा कि एक नीरस ड्रॉ टेस्ट मैच देखने को मिलेगा। लेकिन रोहित ने पहले तो बांग्लादेश को 233 रनों पर समेटने के लिए जिस तरह की फील्ड सजाई और जिस तरह से अपने गेंदबाजों को रोटेट किया, उसकी जमकर तारीफ हो रही है। इसके बाद 34.4 ओवर में 9 विकेट पर 285 रनों पर पारी घोषित कर दी। रोहित ने पहली पारी में लगातार दो छक्के लगाकर बाकी बैटर्स के सामने उदाहरण पेश किया। फिर भारत ने बांग्लादेश को 146 रनों पर समेटा और जीत के लिए 95 रनों का लक्ष्य तीन विकेट गंवाकर ही हासिल कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें