Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit sharma dismissed fourth time for single digit scores in both innings of the game in test

टेस्ट में चौथी बार रोहित शर्मा के साथ हुआ ऐसा, दोनों पारियों में सिंगल डिजिट पर लौटे पवेलियन

  • रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में सस्ते में आउट हुए। टेस्ट क्रिकेट में चौथी बार रोहित दोनों पारियों में सिंगल डिजिट पर पवेलियन लौटे हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Sep 2024 12:10 PM
share Share

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। चेन्नई में खेले गए मुकाबले में रोहित दोनों पारियों में डबल डिजिट तक नहीं पहुंच सके। रोहित को पहली पारी में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद ने और दूसरी पारी में तस्कीन अहमद ने आउट किया। टेस्ट में चौथी बार ऐसा हुआ है, जब रोहित शर्मा मैच की दोनों पारियों में सिंगल डिजिट में आउट हुए हों।

रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 19 गेंद में 6 रन बनाए। दूसरी पारी में रोहित ने 7 गेंद में पांच रन बनाए। इससे पहले 2015 में गॉल में श्रीलंका के खिलाफ, 2015 में दिल्ली में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और 2023 में सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वह एक मैच के दोनों पारियों में सिंगल डिजिट पर पवेलियन लौटे।

ये भी पढ़े:10 रन पर आउट होकर भी यशस्वी के नाम हुआ यह धाकड़ रिकॉर्ड, गावस्कर रह गए काफी पीछे

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मार्च के बाद पहली बार टेस्ट में खेलने उतरे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में रोहित ने शतक लगाया था। उन्होंने सीरीज में 400 रन भी बनाए थे। भारत ने दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन स्टंप्स तक बांग्लादेश के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 81 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 308 रन की कर ली। दिन का खेल खत्म होने के समय शुभमन गिल 33 और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें