RCB vs KKR Highlights: आईपीएल रीस्टार्ट का मजा हुआ किरकिरा, बेंगलुरु में बारिश बनी विलेन; कोलकाता का पत्ता कटा RCB vs KKR Match Live Score IPL 2025 Royal Challengers Bengaluru vs Kolkata Knight Riders Live commentary M Chinnaswamy - cricket news
Hindi Newsक्रिकेटRCB vs KKR Highlights: आईपीएल रीस्टार्ट का मजा हुआ किरकिरा, बेंगलुरु में बारिश बनी विलेन; कोलकाता का पत्ता कटा

RCB vs KKR Highlights: आईपीएल रीस्टार्ट का मजा हुआ किरकिरा, बेंगलुरु में बारिश बनी विलेन; कोलकाता का पत्ता कटा

RCB vs KKR Match Highlights: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस कोलकाता नाइटराइडर्स मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। केकेआर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।

RCB vs KKR Highlights: आईपीएल रीस्टार्ट का मजा हुआ किरकिरा, बेंगलुरु में बारिश बनी विलेन; कोलकाता का पत्ता कटा

बारिश के कारण टॉस तक नहीं हो सका

Md.Akram | लाइव हिन्दुस्तान | Sat, 17 May 2025 10:35 PM
हमें फॉलो करें

RCB vs KKR Match Highlights: आईपीएल 2025 की फिर से शुरुआत उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) मैच में बारिश विलेन बन गई। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस तक नहीं हो सका। ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांटा गया। मैच रद्द होने से केकेआर को नुकसान हुआ और वो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। केकेआर के 13 मैचों में 12 अंक है। केकेआर आखिरी मैच जीतकर अधिकतम 14 अंकों तक पहुंच सकती है। आरसीबी अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है। आरसीबी के 12 मैचों में 17 अंक हो गए हैं। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के कारण आईपीएल 8 दिन स्थगित रहा था।

17 May 2025, 10:28:43 PM IST

RCB vs KKR Match Live Score: बेंगलुरु में मैच हुआ रद्द

RCB vs KKR Match Live Score: आरसीबी वर्सेस केकेआर मैच रद्द हो गया है। कोलकाता टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।

17 May 2025, 10:15:15 PM IST

RCB vs KKR Match Live Score: बारिश तोड़ रही फैंस का दिल

RCB vs KKR Match Live Score: बारिश फैंस का दिल तोड़ रही है। फैंस ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम से निकलना शुरू कर दिया है। कट ऑफ टाइम भी नजदीक आ गया है। कम से कम पांच ओवरों के मैच के लिए 10.56 पर खेल शुरू होना जरूरी है।

17 May 2025, 09:50:35 PM IST

RCB vs KKR Match Live Score: किसका होगा नुकसान

RCB vs KKR Match Live Score: अगर मैच रद्द हुआ तो केकेआर का नुकसान होगा। एक-एक बंटने पर केकेआर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी।

17 May 2025, 09:20:37 PM IST

RCB vs KKR Match Live Score: बारिश का खलल जारी

RCB vs KKR Match Live Score: बारिश का खलल जारी है। टॉस का इंतजार लगातार बढ़ रहा है। अगर मैच रद्द हुआ तो केकेआर की प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म हो जाएंगी।

17 May 2025, 08:44:25 PM IST

RCB vs KKR Match Live Score: बारिश ने फिर दी दस्तक

RCB vs KKR Match Live Score: बेंगलुरु में बारिश ने फिर दस्तक दी है। कम से कम 5-5 ओवरों का मैच होने के लिए रात 10.56 बजे कट ऑफ टाइम है।

17 May 2025, 08:30:22 PM IST

RCB vs KKR Match Live Score: बेंगलुरु में बारिश रुकी

RCB vs KKR Match Live Score: बेंगलुरु में बारिश रुक गई है। चिन्नास्वामी में थोड़ी देर में टॉस होने की संभावना जताई जा रही है।

17 May 2025, 07:55:29 PM IST

RCB vs KKR Match Live Score: क्या है कट ऑफ टाइम?

RCB vs KKR Match Live Score: बारिश फिर तेज हो गई है। रात 8.45 बजे से ओवरों में कटौती शुरू हो जाएगी। कट ऑफ टाइम रात 10.56 बजे है। कम से कम 5-5 ओवरों के मैच के लिए 10.56 बजे तक खेल शुरू होना जरूरी है।

17 May 2025, 07:27:26 PM IST

RCB vs KKR Match Live Score: बारिश हुई हल्की

RCB vs KKR Match Live Score: बेंगलुरु में बारिश थोड़ी हल्की हुई है लेकिन जारी है। टॉस के जल्द होने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है।

17 May 2025, 07:01:24 PM IST

RCB vs KKR Match Live Score: टॉस में बारिश का अड़ंगा

RCB vs KKR Match Live Score: आईपीएल रीस्टार्ट में बारिश ने अड़ंगा लगाया है। मौसम खराब होने के कारण निर्धारित समय (सात बजे) पर टॉस नहीं हो सका।

17 May 2025, 06:31:17 PM IST

RCB vs KKR Match Live Score: टॉस में होगी देरी?

RCB vs KKR Match Live Score: आरसीबी वर्सेस केकेआर मैच के टॉस में दोरी होना का अनुमान है। पूर्वानुमानों के अनुसार, टॉस के समय शाम सात बजे बारिश होने की 71 प्रतिशत संभावना है। एक्यूवेदर के अनुसार, बारिश की संभावना रात 9 बजे भी 49 प्रतिशत बनी हुई है। हालांकि, चिन्नास्वामी स्टेडियम वर्ल्ड क्लास जल निकासी प्रणाली से लैस है। अगर बारिश रुकी गई तो मैच शुर होने में बहुत ज्यादा समय नहीं लगेगा।

17 May 2025, 06:03:37 PM IST

RCB vs KKR Match Live Score: कोहली पर होंगी निगाहें

RCB vs KKR Match Live Score: मैच में सबकी नजरें विराट कोहली पर होंगी। स्टेडियम में भी दर्शक उनके नाम का सबसे ज्यादा नारा लगाएंगे। स्टार बल्लेबाज ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं पर अगर गौर करें तो फैंस खेल के पारंपरिक प्रारूप को सबसे ज्यादा महत्व देने वाले इस बल्लेबाज को सम्मानित करने के लिए सफेद जर्सी पहनने की योजना बना रहे हैं। शानदार लय में चल रहे कोहली भी टेस्ट करियर के अचानक समाप्त होने के बाद बल्ले से कुछ प्रभावशाली पारियां खेलना चाहेंगे।

17 May 2025, 05:30:23 PM IST

RCB vs KKR Match Live Score: केकेआर का चिन्नास्वामी में रिकॉर्ड

RCB vs KKR Match Live Score: चिन्नास्वामी स्टेडियम में केकेआर का शानदार रिकॉर्ड रहा है। केकेआर ने यहां 12 में से आठ मैच जीते हैं। केकेआर ने चिन्नास्वामी में 2023 से पांच मुकाबलों में से चार में विजयी परचम फहराया। आरसीबी ने यहां 2015 में आखिरी बार कोलकाता टीम को हराया था।

17 May 2025, 05:02:21 PM IST

RCB vs KKR Match Live Score: आरसीबी से नहीं जुड़े हेजलवुड

RCB vs KKR Match Live Score: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड कंधे की चोट से उबर रहे हैं। वह अभी आरसीबी से नहीं जुड़े हैं। आरसीबी के निदेशक मो बोबाट ने कहा, ''इस समय सिर्फ जोश एकमात्र खिलाड़ी हैं जो यहां पर नहीं हैं। वह कंधे की चोट से उबर रहे हैं।'' आईपीएल के कार्यक्रम में बदलाव से आईपीएल फ्रेंचाइजी को खिलाड़ियों की अनुपलब्धता के कारण रणनीति बनानी पड़ रही है। आरसीबी को भी इसी कारण जैकब बेथेल और लुंगी एनगिडी की सेवायें नहीं मिल पाएंगी क्योंकि उन्हें अपनी राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण जाना होगा।

17 May 2025, 04:31:11 PM IST

RCB vs KKR Match Live Score: रजत पाटीदार की चोट कैसी है?

RCB vs KKR Match Live Score: सीएसके के खिलाफ चोटिल हुए कप्तान रजत पाटीदार ने अभ्यास सत्र में बिना किसी परेशानी के बल्लेबाजी की। पाटीदार की उंगली में चोट लगी थी। उन्होंने गुरुवार और शुक्रवार को पट्टी पहने बिना ही नेट पर बल्लेबाजी की, जिससे शनिवार को केकेआर के खिलाफ होने वाले मैच के लिए उनकी उपलब्धता की उम्मीद बढ़ गई है। आरसीबी के निदेशक मो बोबाट ने कहा, ''रजत की उंगली ठीक है। उसके हाथ में चोट लगी थी लेकिन वह धीरे धीरे ठीक हो रहा है। उसके लिए भारत और पाकिस्तान सीमा पर तनाव के कारण आईपीएल के रुकने से उसे जल्दी ठीक होने के लिए ज्यादा दिन दे दिए, जिससे वह जल्दी ठीक हो रहा है, उसकी सूजन कम हो रही है और वह फिर से बल्ला पकड़ रहा है।''

17 May 2025, 04:02:19 PM IST

RCB vs KKR Match Live Score: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

RCB vs KKR Match Live Score: आरसीबी और केकेआर ने आपस में कुल 35 मैच खेले हैं। कोलकाता का इस दौरान पलड़ा भारी रहा। केकेआर ने 20 जबकि आरसीबी ने 15 मैचों में जीत दर्ज की।

17 May 2025, 03:44:27 PM IST

RCB vs KKR Match Live Score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु स्क्वॉड

RCB vs KKR Match Live Score: रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, यश दयाल, सुयश शर्मा, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, लियाम लिविंगस्टोन, स्वप्निल सिंह, फिलिप साल्ट, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह, नुवान तुषारा, जोश हेजलवुड, जैकब बेटेल, मयंक अग्रवाल।

17 May 2025, 03:44:27 PM IST

RCB vs KKR Match Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स स्क्वॉड

RCB vs KKR Match Live Score: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया, स्पेंसर जॉनसन, मोइन अली, क्विंटन डिकॉक, वेंकटेश अय्यर चेतन, रोवमैन पॉवेल, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, एनरिक नॉर्खिया, मयंक मारकंडे।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, IPL 2025 Final Live, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |