रविंद्र जडेजा ने रणजी मैच में खोला पंजा, लेकिन खामोश रहा ऋषभ पंत का बल्ला
- रविंद्र जडेजा ने सौराष्ट्र के लिए रणजी मैच में पंजा खेला, लेकिन दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का बल्ला खामोश रहा। पंत काफी सालों के बाद रणजी मैच खेल रहे थे और एक रन बनाकर आउट हो गए।

भारतीय सितारे इस समय रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं। कुछ बड़े खिलाड़ियों की बात करें तो इनमें रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा का नाम शामिल है। हालांकि, इनमें से ज्यादातर खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे फेज के मैचों में बुरी तरह से फेल रहे। सिर्फ रविंद्र जडेजा ही कमाल की गेंदबाजी करके महफिल लूटने में सफल रहे। रोहित, जायसवाल, गिल, पंत और अय्यर ने बुरी तरह निराश किया। जडेजा ने रणजी मैच में फिर से पंजा खोल दिया। अब देखना ये है कि क्या वे बल्लेबाजी में भी ऐसा ही प्रदर्शन करेंगे या नहीं?
रविंद्र जडेजा ने कुछ साल पहले सौराष्ट्र के लिए रणजी मैच खेला था। उस मैच में भी वे पंजा खोलने में सफल हुए थे और अब फिर से रणजी मैच खेलते हुए उन्होंने 5 विकेट निकाले। रविंद्र जडेजा सौराष्ट्र के लिए दिल्ली के खिलाफ खेल रहे थे। उस टीम में ऋषभ पंत थे। पंत को जडेजा ने आउट किया, लेकिन वे रविंद्र जडेजा नहीं, बल्कि धर्मेंद्रसिंह जडेजा थे। पंत ने सिर्फ एक रन बनाया, जबकि रविंद्र जडेजा ने 17.4 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 2 ओवर मेडेन थे और कुल 66 रन उन्होंने खर्च किए। इस दौरान उन्होंने 5 सफलताएं हासिल कीं। दिल्ली की टीम 188 रन पर ढेर हो गई।
जडेजा ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीन मैच खेले, लेकिन गेंद से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। उन्होंने बल्लेबाजी में भी कुछ खास योगदान नहीं दिया। ऐसे में बीसीसीआई के फरमान को उनको मानना ही पड़ा कि सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलनी होगी। जडेजा भी मैदान पर उतरे और उन्होंने दमदार गेंदबाजी की। उनके साथी गेंदबाज धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने भी अच्छी गेंदबाजी की और 3 विकेट निकाले। एक-एक सफलता सौराष्ट्र की टीम के कप्तान जयदेव उनादकट और युवराजसिंह डोडिया को मिली। दिल्ली की ओर से 60 रनों की पारी कप्तान आयुष बडोनी ने खेली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।