Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ravindra jadeja need 10 runs to make big achievement very close to the double of 4000 runs and 300 wickets
दूसरे टेस्ट में भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा हासिल कर सकते हैं बड़ी उपलब्धि, चाहिए सिर्फ 10 रन

दूसरे टेस्ट में भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा हासिल कर सकते हैं बड़ी उपलब्धि, चाहिए सिर्फ 10 रन

संक्षेप: भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। वह 4000 रन और 300 विकेट लेने वाले ऑलराउंडर बनने के करीब हैं। जडेजा पहले मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बने थे।

Sun, 5 Oct 2025 05:27 PMHimanshu Singh Varta
share Share
Follow Us on

दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर भारत के रवींद्र जडेजा 4000 रन और 300 विकेट के डबल के बेहद करीब पहुंच गए हैं। जडेजा अहमदाबाद में वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से प्लेयर ऑफ द मैच बने। जडेजा को यह उपलब्धि हासिल करने के लिए केवल 10 रन और चाहिए ताकि वे इस क्लब के चौथे सदस्य बन सकें। जडेजा दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। 5000 रन और 400 विकेट वाले क्लब में वर्तमान में केवल कपिल देव हैं। अब वहां तक जडेजा भी पहुंच सकते हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इस उपलब्धि के बारे में पूछे जाने पर पहले टेस्ट के बाद स्टार क्रिकेटर रविंद्र जडेजा ने हंसते हुए कहा, "अब आप मुझ पर दबाव डाल रहे हैं। मुझे सोचना पड़ेगा कि कैसे 1000 और रन बनाएं और 60-70 और विकेट लें।'' उनके खाते में 3990 रन और 334 विकेट हैं।

उन्होंने आगे कहा, “इस समय मैं अपनी क्रिकेट का आनंद ले रहा हूं। मैं रिकॉर्ड या मील के पत्थर के बारे में नहीं सोच रहा। मैं सिर्फ अपनी फिटनेस पर काम कर रहा हूं और क्रिकेट का आनंद ले रहा हूं। जब भी मैं घर में होता हूं। हमेशा फिटनेस पर काम करता हूं ताकि मैं वही करता रहूं जो इतने सालों से कर रहा हूं।”

ये भी पढ़ें:यश धुल और यश ठाकुर के बीच हो गया बवाल, अंपायर ने मैदान पर पकड़ा; देखिए

36 साल की उम्र में रविंद्र जडेजा मैदान पर अभी भी सक्रिय हैं। उन्होंने पहले टेस्ट में नाबाद 104 रन बनाये और दूसरी पारी में चार विकेट लिए। अहमदाबाद में यह शतक जडेजा के लिए 2025 में बल्ले से एक शानदार साल को और लंबा करता है। इस साल अब तक उन्होंने सात टेस्ट में 82.37 औसत के साथ 659 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। इसमें से 516 रन इंग्लैंड में आए। वहां उनके आठ पारियों में छह 50 स्कोर शामिल थे।

Himanshu Singh

लेखक के बारे में

Himanshu Singh
हिमांशु सिंह लाइव हिन्दुस्तान में कंटेंट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें हिंदी पत्रकारिता में करीब 6 साल का अनुभव है। इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई आईएमएस (नोएडा) से की है। 2017 में पंचायती टाइम्स वेबसाइट में बतौर ट्रेनी खेल पत्रकारिता का पहला अनुभव हासिल किया। 2018 में स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर के तौर पर ईटीवी से जुड़े। यहां पर करीब तीन साल काम करने के बाद इनसाइडस्पोर्ट्स से जुड़े। यहां पर एक साल तक रहे। इसके बाद 2022 में लाइव हिन्दुस्तान के साथ बतौर सीनियर कंटेंट राइटर अपनी पारी शुरू की। अपने करियर के दौरान हिमांशु ने ओलंपिक गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, आईपीएल, क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसे तमाम बड़े इवेंट्स कवर किए हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |