Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ravichandran Ashwin shares insights on his retirement plans ahead of Bangladesh Test series

अश्विन ने रिटायरमेंट प्लान के बारे में खुलकर बताया, कहा- जब लगेगा सुधार नहीं करना चाहता संन्यास ले लूंगा

  • अश्विन ने कहा है कि वह जल्द संन्यास लेने के बारे में नहीं सोच रहे हैं। जब उन्हें लगेगा कि वह अपने खेल में सुधार नहीं करना चाहते हैं, तो उस दिन संन्यास ले लेंगे। अश्विन भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 15 Sep 2024 07:58 AM
share Share

भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने इंटरनेशनल करियर के भविष्य पर खुलकर बात की है। भारतीय टेस्ट टीम के अहम सदस्य अश्विन ने कहा है कि वह संन्यास के बारे में तभी सोचेंगे, जब उनमें अपने खेल को सुधारने की इच्छा नहीं रहेगी। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले अश्विन ने कहा है कि उन्होंने अभी तक फैसला नहीं किया है कि वह कब संन्यास लेंगे।

अश्विन ने विमल कुमार के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा, ''मेरे दिमाग में ऐसा कुछ नहीं है। मैं इस समय सिर्फ एक दिन के बारे में सोच रहा हूं। क्योंकि जब आप बूढ़े होते हैं, तो आपको हर दिन ज्यादा मेहनत करनी होती है। ये पहले जैसा नहीं रहता। मैंने पिछले 3-4 सालों में काफी मेहनत की है। मैंने अभी (संन्यास) का फैसला नहीं किया है, लेकिन जिस दिन मुझे लगेगा कि मैं सुधार नहीं करना चाहता, मैं संन्यास ले लूंगा।''

अश्विन आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर हैं और भारत की आगामी पांच टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, जिसकी शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से होने वाली है। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज है। अश्विन 100 टेस्ट मैचों में 516 विकेट के साथ भारत के दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनसे आगे दिग्गज अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 619 विकेट चटकाए हैं।

ये भी पढ़े:3.2 करोड़ का इनाम…PAK पर ऐतिहासिक जीत के बाद BAN टीम पर पैसों की बरसात

उन्होंने कहा, "मैंने अपने लिए कोई टारगेट सेट नहीं किया है। अनिल भाई चाहते हैं कि मैं उनका रिकॉर्ड तोड़ दूं, लेकिन मैं हर दिन को जीकर खुश हूं। मैं लक्ष्य तय करके खेल के प्रति अपना प्यार नहीं खोना चाहता।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें