चोट लगी, लेकिन नहीं छोड़ा टीम का साथ; राजस्थान रॉयल्स के नेट सेशंस पर पहुंचे घायल राहुल द्रविड़
- राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ फिलहाल घायल हैं। हालांकि इसके बावजूद वह टीम के नेट सेशंस पर पहुंच रहे हैं। इसका एक ताजा वीडियो सामने आया है।

राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ फिलहाल घायल हैं। हालांकि इसके बावजूद वह टीम के नेट सेशंस पर पहुंच रहे हैं। इसका एक ताजा वीडियो सामने आया है। इसमें राहुल द्रविड़ गोल्फ कार्ट पर सवार होकर ग्राउंड में पहुंच रहे हैं। उनके पैरों पर प्लास्टर बंधा हुआ है। वह बैसाखी के सहारे गोल्फ कार्ट से उतर रहे हैं। इसके बाद वह टीम से बातचीत कर रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स ने इसका वीडियो अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया है।
हो रही तारीफ
सोशल मीडिया पर राहुल द्रविड़ के इस जज्बे की जमकर तारीफ हो रही है। वीडियो में नजर आ रहा है कि द्रविड़ गोल्फ कार्ट पर बैठकर आ रहे हैं। उनके चेहरे पर मुस्कान बनी हुई है। इसके बाद वह नीचे उतरते हैं और बैसाखी के सहारे नेट्स की तरफ बढ़ते हैं। द्रविड़ खिलाड़ियों से हाथ मिलाते हैं। इसके बाद वह बैठकर खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करते देखते रहते हैं। इसके बाद रियान पराग उनके साथ कुछ मस्ती भी करते हैं। वह पराग को कुछ बैटिंग टिप्स भी देते हैं। इसके बाद यशस्वी जायसवाल भी द्रविड़ के साथ अपनी बल्लेबाजी को डिस्कस करते नजर आते हैं। वहीं, तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे भी राहुल द्रविड़ के साथ नजर आते हैं।
कैसे लगी थी चोट
गौरतलब है कि पिछले दिनों राहुल द्रविड़ क्रिकेट खेलते हुए घायल हो गए थे। यह मैच कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के ग्रुप 3 लीग का सेमीफाइनल मुकाबला था। द्रविड़ यह मैच अपने 16 साल के बेटे अन्वय के साथ खेलने गए थे। दोनों विजया क्रिकेट क्लब की तरफ से खेल रहे थे। पारी के 18वें ओवर में उस वक्त द्रविड़ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया, जब वह सिंगल चुराने की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद उन्हें बाहर ले जाया गया। द्रविड़ ने इस मैच में 28 गेंद में 29 रन बनाए और छह चौके लगाए थे। उनके बेटे अन्वय ने 22 रन बनाए थे।