Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़R Ashwin Predict India vs UAE Playing XI These 4 players including Sanju Samson were dropped
अश्विन ने कर दिया IND vs UAE प्लेइंग XI का ऐलान, सैमसन समेत ये 4 खिलाड़ी बाहर

अश्विन ने कर दिया IND vs UAE प्लेइंग XI का ऐलान, सैमसन समेत ये 4 खिलाड़ी बाहर

संक्षेप: अश्विन ने 15 खिलाड़ियों के स्क्वॉड से संजू सैमसन, अक्षर पटेल, हर्षित राणा और शिवम दुबे को यूएई के खिलाफ एशिया कप 2025 के दूसरे मैच से बाहर रखा है। उनका कहना है कि सैमसन की जगह मिडिल ऑर्डर में नहीं बनती।

Wed, 10 Sep 2025 12:18 PMLokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया आज एशिया कप 2025 में अपने अभियान का आगाज करेगी। भारत का पहला मैच यूएई से है और यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच से पहले भारतीय प्लेइंग XI को लेकर खूब चर्चा हो रही है। सभी एक्सपर्ट मैच से पहले अपनी-अपनी संभावित प्लेइंग XI का चयन कर रहे हैं। इस कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर आर अश्विन ने भी अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है। अश्विन का मानना है कि प्लेइंग XI में 10 खिलाड़ियों का नाम तय है, लड़ाई है तो एक स्पॉट की।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें:भारत आज करेगा एशिया कप में अपने अभियान का आगाज, जानें कितने बजे शुरू होगा मैच

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "बाकी 10 खिलाड़ी पक्के हैं, बस यही एक जगह है जिस पर बहस हो सकती है। क्या संजू सैमसन को मध्यक्रम में जगह मिलेगी? मेरी राय में कोई संभावना नहीं है। आप नेट्स देखकर इसका अंदाज़ा लगा सकते हैं, ठीक वैसे ही जैसे घर देखकर किसी देश का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। शुभमन गिल जरूर खेलेंगे, जबकि संजू सैमसन सिर्फ अभ्यास करेंगे। क्योंकि उन्होंने नेट्स में बल्लेबाजी भी नहीं की। यह दुखद है कि वह एशिया कप में शुरुआत नहीं करेंगे।"

अश्विन ने आगे कहा, "मेरे पास ऐसा कहने के अपने कारण हैं। वह यह भी जानते हैं कि उनकी बल्लेबाज़ी को लेकर कुछ बातें हुई हैं। बातें हो सकती हैं, लेकिन शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा। लोग इस ओपनिंग जोड़ी से डर जाते हैं। शुभमन गिल जानते हैं कि उन्हें रन बनाने की जरूरत है, और वह रन बनाना चाहेंगे। वह एक रन मशीन हैं। वह कम स्ट्राइक रेट से भी बड़े रन बना सकते हैं।"

ये भी पढ़ें:IND vs UAE: दुबई की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज, जानें किसे मिलेगा फायदा?

अश्विन ने सैमसन के अलावा शिवम दुबे, हर्षित राणा और अक्षर पटेल को प्लेइंग XI से बाहर रखा है।

अश्विन की प्लेइंग XI- शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह

Lokesh Khera

लेखक के बारे में

Lokesh Khera
लोकेश खेड़ा लाइव हिन्दुस्तान में बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। हिंदी पत्रकारिता में इन्हें 9 साल का अनुभव है। बचपन की अपनी रुचि के अनुरूप 2018 में बतौर खेल पत्रकार अपना सफर शुरू करने वाले लोकेश क्रिकेट टुडे से लेकर इंडिया टीवी जैसे संस्थान में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इस दौरान उन्होंने ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स, क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, आईपीएल जैसे तमाम बड़े इवेंट्स कवर किए। लाइव हिन्दुस्तान के साथ वह 2022 से हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |