Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़R Ashwin Goes Unsold In ILT20 Auction but A Shock Pull Out Twist emerges after simon dull statement
क्या है ILT20 Auction में आर अश्विन के अनसोल्ड जाने की असली कहानी? हुआ चौंकाने वाला दावा

क्या है ILT20 Auction में आर अश्विन के अनसोल्ड जाने की असली कहानी? हुआ चौंकाने वाला दावा

संक्षेप: आर अश्विन के लिए इंटरनेशनल लीग टी20 (आईएलटी20) की नीलामी में किसी फ्रेंचाइजी टीम ने बोली नहीं लगाई। हालांकि, यह अधूरा सच भी कहा जा सकता है, क्योंकि अश्विन ने ऑक्शन से ठीक पहले अपना नाम टूर्नामेंट से वापस ले लिया था।

Thu, 2 Oct 2025 11:46 AMVikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए इंटरनेशनल लीग टी20 (आईएलटी20) की नीलामी में किसी फ्रेंचाइजी टीम ने बोली नहीं लगाई। हालांकि, यह अधूरा सच भी कहा जा सकता है, क्योंकि एक दिग्गज ने दावा किया है कि शायद अश्विन ने ऑक्शन से ठीक पहले अपना नाम टूर्नामेंट से वापस ले लिया था। आर अश्विन आईएलटी20 के ऑक्शन में 1 लाख 20 हजार डॉलर के बेस प्राइस में उपलब्ध थे। वे एकमात्र खिलाड़ी थे, जिनकी छह अंकों में बेस प्राइस थी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

अश्विन को अभी भी वाइल्ड कार्ड के तौर पर किसी टीम में जगह मिल सकती है, लेकिन ऑक्शन कवर करने वाले न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर साइमन डूल ने एक लाइव ऑक्शन ब्रॉडकास्टिंग के दौरान इस तरह का कमेंट किया है। फैंस को लग रहा है कि अश्विन के लिए किसी फ्रेंचाइजी ने रुचि नहीं दिखाई, लेकिन साइमन डूल का दावा कुछ और ही इशारा करता है।

ये भी पढ़ें:शुभमन के साथ हो रहा अशुभ ही अशुभ, इस मामले में हैं शर्मनाक विश्व रिकॉर्ड के करीब

साइमन डूल ने ऑन एयर कहा, "हमें सुनने में आ रहा है कि उन्होंने नीलामी से नाम वापस ले लिया है, जो एक बड़ा आश्चर्य है। मेरा मतलब है, आपको माहौल का जायजा लेना चाहिए था। आपको समझना होगा कि वहां क्या चल रहा है और कितना पैसा बचा है, जबकि तीन या चार टीमों के पास 4 लाख डॉलर से ज्यादा की राशि बची है। मुझे नहीं लगता कि वे यहां पैसा खर्च नहीं करना चाहते थे - यह तो खर्च करने के लिए ही है। अगर उन्होंने खुद ही नाम वापस ले लिया, तो इसका मतलब है कि उन्होंने माहौल का जायजा नहीं लिया। मुझे लगता है कि टीमें उन्हें खरीद लेतीं।"

बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल से भी संन्यास ले लिया था और इसके बाद यूएई की इस लीग के लिए उन्होंने रजिस्ट्रेशन कराया था। रजिस्ट्रेशन के दौरान उन्होंने आईएलटी20 के लिए खुद को पूरे सत्र के लिए उपलब्ध भी बताया था। एक्सलरेटेड ऑक्शन में अनसोल्ड जाने के बाद शायद अश्विन ने ऑक्शन से अपना नाम वापस ले लिया।

Vikash Gaur

लेखक के बारे में

Vikash Gaur
विकाश गौड़, लाइव हिन्दुस्तान के स्पोर्ट्स सेक्शन में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर (असिस्टेंट मैनेजर) के रूप में कार्यरत हैं। हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में इनको करीब 8 साल का अनुभव है। करियर की शुरुआत से ही ये डिजिटल मीडिया से जुड़े हुए हैं। 2016 में इन्होंने अपने पत्रकारिता के सफर का शुभारंभ किया। खबर नॉन स्टॉप से शुरुआत करते हुए, वे पत्रिका समूह की प्रमुख वेबसाइट कैच न्यूज से जुड़े, जहां इन्होंने खेल से जुड़ी खबरों की बारीकियों को सीखा। इसके बाद, इन्होंने डेली हंट में थोड़े समय के लिए वीडियो प्रोड्यूसर के रूप में काम किया और फिर दैनिक जागरण की वेबसाइट से जुड़कर पूरी तरह से खेल समाचारों की दुनिया में प्रवेश कर लिया। यहां इन्होंने लगभग ढाई साल तक कार्य किया और जनवरी 2021 से लाइव हिन्दुस्तान के साथ हैं। अपने करीब साढ़े छह साल के अनुभव में विकाश ने सभी प्रमुख खेल आयोजनों को कवर किया है, जिनमें क्रिकेट विश्व कप, आईपीएल, ओलंपिक गेम्स, राष्ट्रमंडल खेल, एशियाई खेल और कई अन्य बड़े खेल आयोजन शामिल हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |