Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़R Ashwin could take part in The Hundred next season report After IPL retirement
IPL छोड़ते ही इंग्लैंड की इस लीग में खेल सकते हैं अश्विन, इंग्लिश मीडिया में हलचल

IPL छोड़ते ही इंग्लैंड की इस लीग में खेल सकते हैं अश्विन, इंग्लिश मीडिया में हलचल

संक्षेप: रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास की घोषणा की। इंग्लिश मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक वह अगले सीजन द हंड्रेड में खेल सकते हैं।

Wed, 27 Aug 2025 06:55 PMHimanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

अनुभवी भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास की घोषणा की जिससे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के कुछ ही महीनों के भीतर इस टूर्नामेंट के साथ उनके 16 साल लंबे जुड़ाव का अंत हो गया।

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने आईपीएल करियर को अलविदा कह दिया है। इस अनुभवी स्पिन गेंदबाज ने एक्स पर अपने फैसले की घोषणा की और दुनिया भर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने का संकेत दिया। अश्विन के संन्यास के कुछ घंटे बाद इंग्लिश मीडिया में कई रिपोर्ट सामने आई है कि वह अगले सत्र से द हंड्रेड में शामिल होने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हो सकते हैं।

टेलीग्राफ स्पोर्ट के मुताबिक अश्विन इंग्लैंड में द हंड्रेड से जुड़ सकते हैं। 2026 में होने वाले सीजन में वह शामिल हो सकते हैं। अगर फ्रेंचाइजी उन पर भरोसा जताती है तो अब अश्विन के पास ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश, साउथ अफ्रीका में एसए20, इंग्लैंड में द हंड्रेड या वेस्टइंडीज में सीपीएल में खेलने का विकल्प होगा।

डेली टेलीग्राफ ने दावा किया कि अश्विन अगले सीजन के हंड्रेड टूर्नामेंट में खेलने के लिए उत्सुक होंगे। रिपोर्ट में कहा गया, “अश्विन आने वाले वर्षों में दुनिया भर की कई लीगों में खेलने की योजना बना रहे हैं और उन्होंने हंड्रेड को एक ऐसी प्रतियोगिता के रूप में देखा है, जिसमें वह खेलने के लिए उत्सुक होंगे।”

ये भी पढ़ें:विश्व कप नहीं जीतेंगे... एशिया कप की टीम देख भड़के श्रीकांत; चयन पर उठाए सवाल

बीसीसीआई भारतीय अंतरराष्ट्रीय या घरेलू क्रिकेट के किसी भी मौजूदा खिलाड़ी को अन्य टी20 लीगों में खेलने की इजाजत नहीं देता है। लेकिन अश्विन अब दुनिया भर में किसी भी लीग में हिस्सा ले सकते हैं। उनके ही राज्य के साथी दिनेश कार्तिक की तरह उनके पास भी अब पूरी आजादी होगी कि वह विश्व भर के अलग-अलग लीगों में शामिल हों। कार्तिक ने आईपीएल से संन्यास लेने के बाद पिछले सीजन एसए20 में हिस्सा लिया था। कार्तिक अब कोचिंग की भूमिका निभाते हैं, और जब मौका मिलता है तो अन्य लीगों में खेलते हैं।

Himanshu Singh

लेखक के बारे में

Himanshu Singh
हिमांशु सिंह लाइव हिन्दुस्तान में कंटेंट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें हिंदी पत्रकारिता में करीब 6 साल का अनुभव है। इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई आईएमएस (नोएडा) से की है। 2017 में पंचायती टाइम्स वेबसाइट में बतौर ट्रेनी खेल पत्रकारिता का पहला अनुभव हासिल किया। 2018 में स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर के तौर पर ईटीवी से जुड़े। यहां पर करीब तीन साल काम करने के बाद इनसाइडस्पोर्ट्स से जुड़े। यहां पर एक साल तक रहे। इसके बाद 2022 में लाइव हिन्दुस्तान के साथ बतौर सीनियर कंटेंट राइटर अपनी पारी शुरू की। अपने करियर के दौरान हिमांशु ने ओलंपिक गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, आईपीएल, क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसे तमाम बड़े इवेंट्स कवर किए हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Ind vs Aus Live Score, क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |