LIVE UPDATES
रिफ्रेशPBKS vs GT :गुजरात ने रोमांचक मुकाबले में पंजाब को हराया, तेवतिया ने लगातार दो गेंदों पर छक्के लगाकर जिताया मैच
शुभमन गिल (96) शतक बनाने से चूक गए लेकिन राहुल तेवतिया ने आखिरी दो गेंदों पर छक्के जड़ते हुए गुजरात टाइटंस को पंजाब किंग्स के खिलाफ 6 विकेट से सांसें को रोक देने वाली बेहद रोमांचक जीत दिला दी।
Punjab Kings vs Gujarat Titans Live Score: गुजरात टाइटन्स ने पंजाब किंग्स को आईपीएल 15 के एक रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया है। आखिरी ओवर में गुजरात को जीत के लिए 19 रन चाहिए थे। तेवतिया ने पारी की आखिरी दो गेंदों पर लगातार छक्के जड़कर टीम को शानदार जीत दिलाई। गुजरात की ओर से सर्वाधिक शुभमन गिल ने बनाया। उन्होंने 59 गेंदों में 96 रन की पारी खेली। साईं सुदर्शन ने 30 गेंद में 35 रन बनाए। हार्दिक 18 गेंद में 27 रन बनाकर रन आउट हुए। राहुल तेवतिया ने 3 गेंद में नाबाद 13 रन बनाए। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 189 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 190 रन बनाकर ये मैच अपने नाम किया। पंजाब की ओर से लियाम लिविंगस्टोन ने सर्वाधिक 27 गेंदों में 64 रन की दमदार पारी खेली। पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मयंक अग्रवाल 5 रन बनाकर आउट हुए। धवन ने 30 गेंदों में 35 रन बनाए। जॉनी बेयरस्टो 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जितेश शर्मा ने ताबड़तोड़ 23 रन बनाए। राहुल चाहर ने आखिरी ओवरों में बड़े शॉट खेलते हुए 14 गेंदों में महत्वपूर्ण 22 रन बनाए। गुजरात की ओर से राशिद खान ने तीन विकेट झटके।
Punjab Kings vs Gujarat Titans
गुजरात टाइटन्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रन चाहिए थे। लेकिन इस ओवर की पहली ही गेंद पर हार्दिक पांड्या रन आउट हो गए। दूसरी गेंद पर तेवतिया ने एक रन लिया। तीसरी गेंद पर मिलर ने चौका लगाया। चौथी गेंद पर मिलर ने सिंगल लिया। पांचवीं गेंद पर राहुल तेवतिया ने शानदार छक्का जड़ा। आखिरी गेंद पर गुजरात को जीत के लिए 6 रन चाहिए थे। तेवतिया ने आखिरी गेंद को भी छक्के के लिए भेजकर टीम को रोमांचक मैच में जीत दिलाई। गुजरात ने ये मैच 6 विकेट से जीता।
PBKS vs GT Live score
19वें ओवर से गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाजों ने जमकर रन बटोरे। स्टार तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने इस ओवर में 13 रन लुटाए। गुजरात को आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रन चाहिए।
Punjab Kings vs Gujarat Titans Live Score
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल शतक से चूक गए हैं। वह 96 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे। उन्होंने 59 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौका और 1 छक्का लगाया। रबाडा ने उनका विकेट चटकाया।
IPL 2022 PBKS vs GT Match
गुजरात टाइटन्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबला जीतने के लिए 2 ओवर में 32 रन चाहिए। टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं।
Punjab Kings vs Gujarat Titans
राहुल चाहर के ओवर में पांड्या और गिल को जीवनदान मिला है। गिल स्टपिंग होने से बच गए और रबाडा ने पांड्या का एक मुश्किल कैच छोड़ा। गुजरात को मैच जीतने के लिए 18 गेंदों में 37 रन चाहिए।
PBKS vs GT Live score
गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का साथ देने के लिए आए हैं। गिल 53 गेंदों में 90 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम को 24 गेंदों में 50 रन चाहिए।
Punjab Kings vs Gujarat Titans Live Score
गुजरात टाइटन्स का दूसरा विकेट गिर गया है। साईं सुदर्शन 30 गेंद में 35 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। साईं और गिल के बीच दूसरे विकेट के लिए 68 गेंदों में 101 रन की साझेदारी हुई। साईं ने अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया।
IPL 2022 PBKS vs GT Match
साईं और गिल ने गुजरात की पारी को बेहतरीन तरीके से संभाला है। दोनों के बीच 58 गेंदों में 87 रन की साझेदारी हो चुकी है। गुजरात ने 13 ओवर में 119 रन बना लिए हैं। टीम को 42 गेंदों में 71 रन चाहिए। गिल 80 रन बनाकर खेल रहे हैं।
Punjab Kings vs Gujarat Titans
गुजरात टाइटन्स ने 11 ओवर में 100 रन पूरे कर लिए हैं। टीम को मैच जीतने के लिए 54 गेंद में 87 रन चाहिए, जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं। गिल 67 और साई 28 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
PBKS vs GT Live score
शुभमन गिल और साईं सुदर्शन के बीच दूसरे विकेट के लिए 36 गेंदों में 58 रन की साझेदारी हो चुकी है। डेब्यू मैच खेल रहे साईं ने 16 गेंद में 23 रन बनाए हैं। गुजरात को लगातार तीसरा मैच जीतने के लिए 64 गेंद में 100 रन की दरकरार है।
Punjab Kings vs Gujarat Titans Live Score
शुभमन गिल ने दिल्ली कैपिटल्स के बाद अब पंजाब के खिलाफ अर्धशतक जड़ दिया है। गिल ने 31 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाया।
IPL 2022 PBKS vs GT Match
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल लगातार दूसरे अर्धशतक के काफी करीब पहुंच गए हैं। उन्होंने 27 गेंदों में 47 रन बनाए हैं। साईं और गिल के बीच दूसरे विकेट के लिए 28 गेंदों में 44 रन की साझेदारी हो चुकी है।
Today Match Live Cricket Score
गुजरात टाइटन्स ने पावरप्ले में अच्छा प्रदर्शन किया। टीम ने 6 ओवर में एक विकेट खोकर 53 रन बनाए हैं। वेड 6 रन बनाकर आउट हुए। गिल 19 गेंदों में 33 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनका साथ साईं दे रहे हैं।
Today Match Live Cricket Score
वेड के बाद क्रीज पर साईं सुदर्शन बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं। गुजरात के लिए अपना पहला मैच खेल रहे साईं ने अच्छी शुरुआत की है। दूसरी तरफ गिल अपने शॉट खेलते हुए नजर आ रहे हैं।
PBKS vs GT Live score
कागिस रबाडा ने पंजाब को पहली सफलता दिलाई है। उन्होंने मैथ्यू वेड को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट करवाया। वेड 7 गेंद में 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
Punjab Kings vs Gujarat Titans Live Score
मैथ्यू वेड और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत की है। पंजाब ने सिर्फ तीन ओवर में 31 रन बना लिए हैं। गिल 11 गेंद में 23 रन बनाकर खेल रहे हैं।
Today Match Live Cricket Score
गुजरात टाइटन्स के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत की है। पहले ही ओवर में उन्होंने लगातार गेंदों पर दो चौके जड़े हैं। वैभव अरोड़ा ने पहला फेंका।
IPL 2022 PBKS vs GT Match
पंजाब किंग्स ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटन्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में शुक्रवार को नौ विकेट पर 189 रन बनाये। पंजाब की तरफ से लियाम लिविंगस्टोन ने सर्वाधिक 64 रन का योगदान दिया। गुजरात के लिये राशिद खान ने तीन विकेट लिये। पंजाब ने आखिरी ओवर में 16 रन बटोरे। चाहर और अर्शदीप ने आखिरी विकेट के लिए 13 गेंदों में 27 रन की साझेदारी की।
PBKS vs GT Live score
पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 189 रन बनाए हैं।
Punjab Kings vs Gujarat Titans Live Score
लगातार विकेट गिरने के बाद पंजाब किंग्स की रन गति को ब्रेक लग गया था। लेकिन राहुल चाहर ने कुछ बड़े शॉट खेलकर टीम की रन गति को बनाए रखा।
IPL 2022 PBKS vs GT Match
पंजाब किंग्स की टीम के पिछले 6 गेंदों में तीन विकेट गिर चुके हैं। लियाम, शाहरुख और रबाडा इस दौरान आउट हुए।
PBKS vs GT Live score
राशिद खान ने शाहरुख खान को एलबीडब्ल्यू आउट करके पंजाब को सातवां झटका दिया है। शाहरुख 8 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हुए।
Today Match Live Cricket Score
राशिद खान ने लियाम लिविंगस्टोन को आउट कर दिया है। लियाम ने 27 गेंदों में 64 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के लगाए। राशिद का मैच में ये दूसरा विकेट है।
Punjab Kings vs Gujarat Titans Live Score
दर्शन अपने तीसरे ओवर में हैट्रिक लेने के काफी करीब पहुंच गए थे। उन्होंने दूसरी और तीसरी गेंद पर विकेट झटके। उन्होंने पहले जितेश को कैच आउट करवाया और फिर बल्लेबाजी के लिए उतरे ओडियन स्मिथ को भी पवेलियन भेजा। हालांकि वह हैट्रिक से चूके गए हैं। इस ओवर में दर्शन ने 10 रन देते हुए 2 विकेट चटकाए हैं।
IPL 2022 PBKS vs GT Match
दर्शन नीलकंडे ने खतरनाक दिख रहे जितेश शर्मा को पवेलियन भेज दिया है। जितेश ने 11 गेंदों में 32 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 1 चौका और 2 छक्का लगाया।
PBKS vs GT Live score
शिखर धवन के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे जितेश शर्मा ने राहुल तेवतिया के ओवर में लगातार गेंदों पर दो छक्के लगाए। इस ओवर में कुल 24 रन आए। लिविंगस्टोन ने 21 गेंदों में अपना अर्धशतक भी पूरा किया।
Today Match Live Cricket Score
राशिद ने शिखर धवन को आउट करके मैच में अपना विकेट झटका। पंजाब के तीन विकेट गिर चुके हैं। धवन 30 गेंद में 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
Punjab Kings vs Gujarat Titans Live Score
पंजाब किंग्स के लियाम लिविंगस्टोन शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने दर्शन के दूसरे ओवर में तीन बाउंड्री लगाई। धवन और लियाम के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी हो चुकी है।
IPL 2022 PBKS vs GT Match
लियाम लिविंगस्टोन ने राशिद खान के दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर बड़ा शॉट मारा, लेकिन बाउंड्री पर हार्दिक ने कैच पकड़ने की भरपूर कोशिश की और पकड़ा भी लेकिन इस दौरान उनका जूता बाउंड्री लाइन से टच कर गया, जिसके कारण लियाम को जीवनदान मिला और 6 रन भी मिले।
PBKS vs GT Live score
दर्शन नालकंडे ने अपने पहले ओवर में 11 रन दिए हैं। लिविंगस्टोन ने इस ओवर की चौथी गेंद पर गगनचुंबी छक्का लगाया।
Today Match Live Cricket Score
पंजाब किंग्स के लिए पावरप्ले ज्यादा खराब नहीं गया है। हालांकि टीम ने दो विकेट गंवा दिए हैं। लेकिन रन गति को भी बनाए रखा है। टीम ने मयंक अग्रवाल और जॉनी बेयरस्टो के रूप में दो विकेट गंवाए हैं। शिखर धवन और लिविंगस्टोन क्रीज पर हैं। पंजाब ने 6 ओवर में 2 विकेट खोकर 43 रन बनाए हैं।
Punjab Kings vs Gujarat Titans Live Score
लॉकी फर्गुयसन ने जॉनी बेयरस्टो को आउट करके पंजाब को दूसरा झटका दिया है। जॉनी 8 गेंद में 8 रन बनाकर आउट हुए। पंजाब ने 5 ओवर में 2 विकेट खोकर 38 रन बनाए हैं।
IPL 2022 PBKS vs GT Match
गुजरात के डेविड मिलर ने डायरेक्ट थ्रो करके बेयरस्टो को मुसीबत में डाल दिया था। हालांकि जॉनी गेंद के स्टंप में लगने से पहले क्रीज में पहुंच गए थे। कप्तान हार्दिक ने अपने दो में सिर्फ 10 रन दिए हैं और एक विकेट भी लिया है।
PBKS vs GT Live score
पंजाब किंग्स की शुरुआत खराब हुई है। कप्तान मयंक अग्रवाल दूसरे ओवर में ही पवेलियन लौट गए हैं। पंजाब ने तीन ओवर में एक विकेट खोकर 20 रन बना लिए हैं।
Punjab Kings vs Gujarat Titans Live Score
पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल 9 गेंद में 5 रन बनाकर आउट हो गए हैं। गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने उनका विकेट झटका।
Today Match Live Cricket Score
पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और शिखर धवन अब से कुछ देर में ओपनिंग की शुरुआत करेंगे। दोनों ही बल्लेबाज अभी तक बड़ा स्कोर बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। ऐसे में इस मैच में इन दोनों पर नजरें रहेंगी।
Punjab Kings vs Gujarat Titans
गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या ने पंजाब किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में शुक्रवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जॉनी बेयरस्टो पंजाब किंग्स की तरफ से, जबकि दर्शन नालकंडे और साई सुदर्शन गुजरात टाइटन्स की तरफ से अपना पहला मैच खेलेंगे।
PBKS vs GT Live score- दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
टीमें:
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जितेश शर्मा, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह
गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकांडे
IPL 2022 PBKS vs GT Match
पंजाब और गुजरात के खिलाड़ी ब्रेबोर्न स्टेडियम में पहुंच गए हैं। 7 बजे इस मैच का टॉस होगा।
Punjab Kings vs Gujarat Titans Live Score
पंजाब के पास कागिसो रबाडा और लेग स्पिनर राहुल चाहर के रूप में दो मैच विजेता गेंदबाज हैं, लेकिन अर्शदीप सिंह, सीजन में पदार्पण करने वाले वैभव अरोड़ा और लिविंगस्टोन ने भी चेन्नई के खिलाफ सराहनीय काम किया था।
Punjab Kings vs Gujarat Titans
गुजरात की बल्लेबाजी की बात करें तो शीर्ष क्रम के बल्लेबाज के रूप में विजय शंकर प्रभावित करने में नाकाम रहे है। मैथ्यू वेड को बड़े शॉट खेलने के लिए जाना जाता है लेकिन वह अभी लय में नहीं है। अभिनव मनोहर इस स्तर पर बहुत नए हैं जबकि तेवतिया और डेविड मिलर लगातार बेहतर प्रदर्शन करने में विफल रहे हैं।
PBKS vs GT Live score
गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या फिर से पूरे दमखम के साथ गेंदबाजी कर रहे है और उनकी गेंदों की गति 140 तक पहुंच रही है। राशिद खान जैसे स्पिनर की मौजूदगी से गुजरात का आक्रमण और मजबूत हो रहा है। टीम की कमजोर कड़ी हालांकि बल्लेबाजी है जहां शुभमन गिल और पांड्या को छोड़कर कोई और रन नहीं बना पा रहा है।
Today Match Live Cricket Score
पंजाब ने अपने शुरुआती तीन मैचों में पावरप्ले के ओवरों के दौरान ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर पारी की दिशा तय के करने की कोशिश को दर्शाया है। इस मैच में भी आतिशी बल्लेबाजी करने वाले लियाम लिविंगस्टोन और न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिल सकता है।
IPL 2022 PBKS vs GT Match
गुजरात टाइटन्स की टीम 16वें मुकाबले में शुक्रवार को जब पंजाब किंग्स के सामने मैदान में उतरेगी, तो शानदार लय में चल रहे उसके तेज गेंदबाजों के सामने विरोधी टीम के आक्रामक बल्लेबाजों की चुनौती होगी।
Punjab Kings vs Gujarat Titans Live Score
पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच आईपीएल 2022 का 16वां मैच शाम सात बजे से शुरू होगा। पंजाब के लिए अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और कप्तान अग्रवाल ने अभी तक महत्वपूर्ण योगदान नहीं दिया है। लेकिन वे गुजरात के खिलाफ लय हासिल करना चाहेंगे। भानुका राजपक्षे, लिविंगस्टोन और नये खिलाड़ी जितेश शर्मा मध्यक्रम में शानदार रहे है जिससे आखिरी के ओवरों में शाहरुख खान और ओडियन स्मिथ को खुलकर खेलने का मौका मिल रहा है।