Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Prithvi Shaw loses his cool tries to hit Musheer Khan with the bat after being dismissed Viral Cricket Video

पृथ्वी शॉ हुए बेकाबू, आउट होने के बाद मुशीर खान के बल्ला मारने की कोशिश; वीडियो वायरल

संक्षेप: पृथ्वी शॉ ने वार्मअप मैच में आउट होने के बाद मुशीन खान के बल्ला मारने की कोशिश की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। शॉ ने मुंबई के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की लेकिन वह डबल संचुरी से चूक गए।

Tue, 7 Oct 2025 09:16 PMMd.Akram लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
पृथ्वी शॉ हुए बेकाबू, आउट होने के बाद मुशीर खान के बल्ला मारने की कोशिश; वीडियो वायरल

रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन शुरू होने से पहले पहले पुणे के एमसीए स्टेडियम में महाराष्ट्र और मुंबई के बीच तीन दिवसीय वार्मअप मैच खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन महाराष्ट्र का हिस्सा पृथ्वी शॉ ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने अपनी पुरानी टीम मुंबई के खिलाफ 140 गेंदों में 181 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने अर्शिन कुलकर्णी के साथ 305 रनों की दमदार साझेदारी की। हालांकि, शॉ आउट होने के बाद बेकाबू हो गए। उनकी मुंबई के ऑलराउंडर मुशीर खान के साथ तीखी बहस हुई। इतना ही नहीं शॉ ने मुशीर के बल्ला मारने की कोशिश की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

25 वर्षीय शॉ को सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर ने आउट किया। शॉ बड़ा शॉट खेलना चाहते थे मगर फाइन लेग पर कैच लपके गए। इसके बाद, मुशीर ने जिस अंदाज में सेलिब्रेशन किया, वो शॉ को पसंद नहीं आया। शॉ गुस्से से आग बबूला हो गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि शॉट पवेलियन लौटने से पहले मुशीर की तरफ जाते हैं और बल्ला चलाते हैं। उनके साथी खिलाड़ी ने रोकने का प्रयास किया। ऐसे में मुंबई के सभी खिलाड़ी इक्टठा हो गए। अंपायर वहां से शॉ को ले जाते हैं। जब शॉ पवेलियन की ओर जा रहे थे तो मुंबई के सिद्धेश लाड ने उन्हें रोका और दोनों के बीच बहस हुई। शॉ का गुस्सा डगआउट में वापस जाने के बाद शांत हुआ।

ये भी पढ़ें:सरफराज ने वजन घटाया तो पृथ्वी को मिला ताना, पूर्व कप्तान ने कहा- कोई इसे दिखा दे

शॉ इस साल की शुरुआत में मुंबई से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मिलने के बाद महाराष्ट्र टीम से जुड़े। उन्होंने बुची बाबू टूर्नामेंट में महाराष्ट्र के लिए शतक और अर्धशतक लगाया था। शॉ ने एक बयान में कहा था, "मेरा मानना ​​है कि अपने करियर के इस पड़ाव पर महाराष्ट्र टीम में शामिल होने से मुझे एक क्रिकेटर के रूप में और आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। इतने सालों में मुझे मिले अवसरों और समर्थन के लिए मैं मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का तहे दिल से शुक्रगुजार हूं।" शॉ लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने 2021 में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। वह पांच टेस्ट, 6 वनडे और एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।

Md.Akram

लेखक के बारे में

Md.Akram
मोहम्मद अकरम, लाइव हिन्दुस्तान में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रॉड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें खेल और राजनीति की दुनिया में गहरी दिलचस्पी है। अकरम को पत्रकारिता में 8 साल से ज्यादा का अनुभव है। 2016 में अमर उजाला की ओर से पत्रकारिता में डेब्यू किया। 2019 में टाइम्स नाउ से जुड़े और पांच साल यहां रहे। साल 2022 से लाइव हिंदुस्तान का हिस्सा हैं। ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, एशियन गेम्स, क्रिकेट वर्ल्ड कप और आईपीएल जैसे इवेंट कवर किए हैं। अकरम ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से बी.ए. (ऑनर्स) मास मीडिया और आईआईएमसी से पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |