Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PM Narendra Modi likely to inaugurate New NCA players will get these facilities at National Cricket Academy in Bengaluru

पीएम नरेंद्र मोदी कर सकते हैं नए NCA का उद्घाटन, खिलाड़ियों को मिलेगी एक से बढ़कर एक सुविधा; इस वजह से है स्पेशल

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु में स्थित नई नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) का उद्घाटन कर सकते हैं। नए एनसीए में खिलाड़ियों को एक से बढ़कर एक सुविधा मिलेगी। बीसीसीआई की 93वीं एजीएम बेंगलुरु में होनी है।

पीएम नरेंद्र मोदी कर सकते हैं नए NCA का उद्घाटन, खिलाड़ियों को मिलेगी एक से बढ़कर एक सुविधा; इस वजह से है स्पेशल
Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Sep 2024 03:23 PM
हमें फॉलो करें

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बेंगलुरु में नई नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) बनाई है। यहां खिलाड़ियों को एक से बढ़कर एक सुविधा मिलेगी। नए एनसीए का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन कर सकते हैं। बीसीसीआई की 93वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) 29 सितंबर को बेंगलुरु में शुरू होगी। एजीएम के समय ही एनसीए का उद्घाटन होने की संभावना है। बता दें कि दो दशक से अधिक समय से एनसीए एम चिन्नास्वामी स्टेडियम परिसर से संचालित हो रहा है।

नया NCA इस वजह से है स्पेशल

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, सूत्रों ने बताया, ''नए एनसीए का उद्घाटन बोर्ड की बेंगलुरु में होने वाली एजीएम के दौरान किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एनसीए का उद्घाटन करने की संभावना है।" नया एनसीए इसलिए स्पेशल है क्योंकि यह अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। यहां तीन वर्ल्ड क्लास खेल मैदान, 45 प्रैक्टिस पिच, इनडोर क्रिकेट पिच, ओलंपिक साइज स्विमिंग पूल और अत्याधुनिक ट्रेनिंग, रिकवरी और खेल विज्ञान सुविधाएं होंगी। पुराना एनसीए आकार में तुलनात्मक रूप से छोटा था।

 

विराट और अन्य दिग्गजों को जय शाह का संदेश- क्रिकेट को साथ मिलकर आगे बढ़ाएंगे

ओपन-एयर थिएटर सहित ये सुविधा

रिपोर्ट्स के अनुसार, नए एनसीए परिसर में 16,000 वर्ग फीट का जिम और ओपन-एयर थिएटर सहित 243 कमरे होंगे। इसमें बैंक, फार्मेसी, अस्पताल, कूरियर, सैलून, एटीएम, साइकिलिंग ट्रैक, बास्केटबॉल, टेनिस और फुटसल कोर्ट जैसी सुविधाएं भी होंगी। गौरतलब है कि बीसीसीआई की एजीएम में बोर्ड के नए सचिव का चुनाव होने की संभावना नहीं है। निवर्तमान सचिव जय शाह के इंटनेनेशल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के चेयरमैन बन गए हैं। वह एक दिसंबर से चेयरमैन का पद संभालेंगे।

 

द्रविड़ के बेटे का इंडिया U19 टीम में चयन, BCCI ने किया स्क्वॉड का ऐलान

बैठक में होगा 18 सूत्री एजेंडा

सभी राज्य संघों को भेजे गए बैठक के 18 सूत्री एजेंडे में अन्य महत्वपूर्ण बिंदु आईसीसी बैठकों में बीसीसीआई के प्रतिनिधि की नियुक्ति है क्योंकि शाह अब उस भूमिका के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। आईसीसी में बोर्ड के प्रतिनिधि के लिए बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष रोजर बिन्नी के नाम पर चर्चा हो सकती है या यह पद नए सचिव को मिल सकता है। लेकिन 69 वर्षीय बिन्नी के लिए उम्र उनके पक्ष में नहीं है क्योंकि प्रशासन में शामिल होने के लिए अधिकतम उम्र 70 वर्ष है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें