Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Phil Salt will lead England T20 side against Australia injured Jos Buttler out of the T20 Series

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में इंग्लैंड के कप्तान होंगे फिल साल्ट, जोस बटलर का क्यों कटा पत्ता?

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 और वनडे इंटरनेशनल सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। जोस बटलर टी20 स्क्वॉड से बाहर हैं, जबकि वनडे स्क्वॉड में उनका नाम शामिल है, लेकिन खेलने पर संशय बरकरार है। फिल साल्ट को टी20 टीम का स्टैंड-इन कप्तान बनाया गया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में इंग्लैंड के कप्तान होंगे फिल साल्ट, जोस बटलर का क्यों कटा पत्ता?
Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Sep 2024 09:45 AM
हमें फॉलो करें

ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस महीने लिमिटेड ओवर फॉर्मेट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर आना है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज और पांच मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया को होस्ट करेगी। इंग्लैंड ने इन दोनों सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड के लिए टी20 सीरीज में कप्तानी फिल साल्ट करेंगे, जबकि जोस बटलर स्क्वॉड का हिस्सा नहं है। बटलर ने इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी मैच इस साल टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में खेला था। द हंड्रेड के पहले बटलर चोटिल हो गए थे, जिसके चलते वह इस टूर्नामेंट से भी आउट हो गए थे। इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भी वापसी नहीं कर पाएंगे। फिल साल्ट को स्टैंड-इन कप्तान बनाया गया है, जबकि जोस बटलर की जगह टी20 टीम में ऑलराउंडर जेमी ओवर्टन को शामिल किया गया है।

वनडे सीरीज के लिए भी स्क्वॉड का ऐलान हो गया है, जिसमें कप्तान जोस बटलर ही हैं, हालांकि अगर वह पूरी तरह फिट होते हैं, तभी वनडे सीरीज में वापसी कर पाएंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी स्कॉटलैंड के दौरे पर टी20 सीरीज खेल रही है और इसके बाद इंग्लैंड रवाना होगी। 11, 13 और 15 सितंबर को क्रम से तीनों टी20 इंटरनेशनल मैच इन दोनों टीमों के बीच खेले जाएंगे, जबकि 19 सितंबर से 29 सितंबर के बीच इन दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

इंग्लैंड T20 इंटरनेशनल स्क्वॉड: फिल साल्ट (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जॉर्डन कॉक्स, सैम करन, जोश हल, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, साकिब महमूद, डैन माउस्ली, जैमी ओवर्टन, आदिल राशिद, रीसे टॉप्ले, जॉन टर्नर।

इंग्लैंड ODI स्क्वॉड: जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटिंक्सन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, जॉर्डन कॉक्स, बेन डकेट, जोश हल, विल जैक्स, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, फिल साल्ट, जेमी स्मिथ, रीसे टॉप्ले, जॉन टर्नर।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें