PCB to Register protest with ICC for ignoring representative in Champions Trophy 2025 Closing Ceremony भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद पाकिस्तान को बहुत खली ये चीज, ICC से विरोध दर्ज करेगा PCB, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PCB to Register protest with ICC for ignoring representative in Champions Trophy 2025 Closing Ceremony

भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद पाकिस्तान को बहुत खली ये चीज, ICC से विरोध दर्ज करेगा PCB

  • चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पुरस्कार वितरण समारोह में मेजबान पाकिस्तान का प्रतिनिधि नहीं था। पाकिस्तान को यह बात बहुत खली है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अपना प्रतिनिधि नहीं बुलाए जाने पर विरोध दर्ज करेगा।

Md.Akram भाषाMon, 10 March 2025 04:51 PM
share Share
Follow Us on
भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद पाकिस्तान को बहुत खली ये चीज, ICC से विरोध दर्ज करेगा PCB

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) दुबई में टूर्नामेंट के समापन समारोह के दौरान अपने सीईओ और चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के निदेशक सुमैर अहमद सैयद को नजरअंदाज करने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के सामने अपना विरोध दर्ज करेगा। पीसीबी के एक सूत्र ने सोमवार को कहा कि आईसीसी ने इस संबंध में जो स्पष्टीकरण दिया है उससे बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी संतुष्ट नहीं हैं। भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर खिताब जीता।

सूत्र ने कहा, ‘‘आईसीसी ने स्पष्ट किया है कि उसने मोहसिन नकवी के मंच पर आने की तैयारी कर ली थी, इसलिए जब वह फाइनल में नहीं आए तो उसने अपनी योजना बदल दी।’’ भारत ने खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया। पीसीबी ने इस स्पष्टीकरण को खारिज कर दिया है और कहा है कि आईसीसी ने टूर्नामेंट के दौरान मेजबान देश के रूप में पाकिस्तान की स्थिति के संबंध में कई गलतियां की थीं। इसमें भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच के सीधे प्रसारण में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का लोगो बदलना और लाहौर में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच में भारतीय राष्ट्रगान बजाना शामिल था।

ये भी पढ़ें:रोहित ब्रिगेड की दुबई में 'दबंगई', भारत ने 12 साल बाद जीती चैंपियंस ट्रॉफी

आईसीसी ने दावा किया कि प्लेलिस्ट में गड़बड़ी के कारण त्रुटि को ठीक करने से पहले कुछ सेकंड के लिए भारतीय राष्ट्रगान बज गया था। पुरस्कार वितरण समारोह में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने भारतीय खिलाड़ियों को सफेद कोट और मैच अधिकारियों को पदक प्रदान किए, जबकि आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने कप्तान रोहित शर्मा को ट्रॉफी सौंपी और विजेताओं को पदक दिए। मंच पर बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया और न्यूजीलैंड क्रिकेट के सीईओ रोजर टूसे भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी में ध्वस्त हुए 7 बड़े रिकॉर्ड, विराट ने दो और रोहित ने एक तोड़ा

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी एक्स पर एक वीडियो डालकर कहा, ‘‘भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती लेकिन पीसीबी का कोई प्रतिनिधि फाइनल के बाद नहीं था। पाकिस्तान मेजबान था। मेरी यह समझ में नहीं आया कि पीसीबी से कोई वहां क्यों नहीं था।’’ इस बीच पीसीबी अध्यक्ष ने टूर्नामेंट की सफलता के लिए अपनी टीम, कानून प्रवर्तन एजेंसियों, प्रांतीय सरकारों, आईसीसी अधिकारियों और मेहमान टीमों का आभार व्यक्त किया है। नकवी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कहा, ‘‘आपकी प्रतिबद्धता और सामूहिक प्रयासों से इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का सफल आयोजन संभव हो पाया। पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने और इसे दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए शानदार टूर्नामेंट बनाने में बहुत गर्व महसूस करता है।’’

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |