Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PCB chairman Mohsin Naqvi give update on captaincy of the mens team says coaches and selectors will decide

पाकिस्तान क्रिकेट में हो सकता है बड़ा फेरबदल, जल्द होगा बाबर आजम और शान मसूद की कैप्टेंसी को लेकर फैसला

  • पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा है कि पुरुष टीम की कैप्टेंसी को लेकर अंतिम फैसला कोच और चयनकर्ता करेंगे। पाकिस्तान की टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद हैं, जबकि बाबर आजम वनडे और टी20 टीम के कप्तान हैं। हालांकि दोनों कप्तानों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Sep 2024 05:01 PM
share Share

पाकिस्तान क्रिकेट टीम पिछले कुछ समय से अपने खराब प्रदर्शन की वजह से काफी चर्चा में हैं। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू मैदान पर पाकिस्तान की टीम को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा है, जिसके बाद से टीम के स्टार खिलाड़ियों की जमकर आलोचना हो रही है। इस बीच कैप्टेंसी को लेकर भी बहस शुरू हो गई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने शनिवार को पुष्टि की है कि टीम की कप्तानी के बारे में निर्णय कोच और चयनकर्ता लेंगे।

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद कई रिपोर्ट सामने आई हैं, जिसमें दावा किया गया है बाबर आजम व्हाइट बॉल कैप्टेंसी से हटाए जा सकते हैं। जियो न्यूज को सूत्रों ने बताया कि विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान बाबर आजम को रिप्लेस कर सकते हैं। पीसीबी एक "कनेक्शन कैंप" आयोजित करने जा रहा है, जहां पाकिस्तानी टीम के भविष्य के साथ-साथ सभी प्रारूपों में कप्तानी में संभावित बदलाव पर चर्चा की जाएगी।

जियो न्यूज के हवाले से मोहसिन नकवी ने कहा, "मैंने ये मामले उन पर छोड़ दिए हैं। 22 सितंबर को एक वर्कशाप आयोजित की जाएगी, जहां सभी को अपने सुझाव देने के लिए आमंत्रित किया जाएगा और उसके बाद निर्णय लिए जाएंगे। मैं जानता हूं कि अगर कोई गलती हुई तो इसका खामियाजा मुझे भुगतना पड़ेगा। अगर टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है, अगर चयन में कोई गलती होती है या कोच हार जाता है तो इसका खामियाजा मुझे भुगतना पड़ेगा।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें