PBKS vs LSG Match Highlights: पंजाब किंग्स ने धर्मशाला में मचाया धमाल, पंत ब्रिगेड की राह में बिछा दिए कांटे PBKS vs LSG Match Live Score IPL 2025 Punjab Kings vs Lucknow Super Giants Live Cricket Score in Hindi Dharamsala - cricket news
Hindi Newsक्रिकेटPBKS vs LSG Match Highlights: पंजाब किंग्स ने धर्मशाला में मचाया धमाल, पंत ब्रिगेड की राह में बिछा दिए कांटे

PBKS vs LSG Match Highlights: पंजाब किंग्स ने धर्मशाला में मचाया धमाल, पंत ब्रिगेड की राह में बिछा दिए कांटे

PBKS vs LSG Match Highlights IPL 2025: पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शानदार जीत हासिल की। पीबीकेएस तालिका में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है।

PBKS vs LSG Match Highlights: पंजाब किंग्स ने धर्मशाला में मचाया धमाल, पंत ब्रिगेड की राह में बिछा दिए कांटे

पंजाब किंग्स ने जीता मैच

Md.Akram | लाइव हिन्दुस्तान | Sun, 04 May 2025 11:33 PM
हमें फॉलो करें

PBKS vs LSG Match Highlights: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के 54वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रनों से शिकस्त दी। पंजाब ने धर्मशाला के एचसीपीए स्टेडियम में धमाल मचाया। पीबीकेएस ने 237 का विशाल लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में पीबीकेएस 7 विकेट पर 199 रन ही बना सकी। पंजाब अंक तालिका में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। उसके खाते में अब 11 मैचों में सात जीत के बाद 15 अंक हो गए हैं। पीबीकेएस ने पंत ब्रिगेड की प्लेऑफ की राह में कांटे बिछा दिए हैं। पिछले पांच मैचों से चार गंवाने वाली लखनऊ टीम तालिका में सातवें पायदान पर खिसक गई। उसने 11 मैचों से केवल पांच जीते हैं।

लक्ष्य का पीछा करते हुए एलएसजी ने खराब आगाज किया। मिचेल मार्श (0), एडेन मार्करम (13) और निकोलस पूरन (6) का बल्ला नहीं चला। तीनों को अर्शदीप सिंह ने पवेलियन भेजा। कप्तान ऋषभ पंत (18) फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। डेविड मिलर (11) भी सस्ते में आउट हुए। लखनऊ ने 73 रन जोड़कर पांच विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद आयुष बडोनी (40 गेंदों में 74) और अब्दुल समद (24 गेंदों में 45) ने छठे विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी की। बदोनी ने पांच चौके और इतने ही छक्के मारे। समद ने दो चौके और चार सिक्स लगाए। आवेश खान 19 और प्रिंस यादव एक रन बनाकर नाबाद लौटे। अर्शदीप को तीन तो अजमतुल्लाह उमरजई को दो सफलता मिलीं। मार्को जान्सन और युजवेंद्र चहल ने एक-एक शिकार किया।

इससे पहले, पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 236 रन जुटाए। ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने शानदार बल्लेबाजी की लेकिन वह दूसरे आईपीएल शतक से चूक गए। उन्होंने 48 गेंदों में 6 चौकों और 7 छक्कों की बदौलत 91 रनों की पारी खेली। एलएसजी के लिए आकाश महाराज सिंह और दिग्वेश राठी ने दो-दो जबकि प्रिंस यादव ने एक विकेट हासिल किया। टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। प्रियांश आर्य (1) पहले ओवर में पवेलियन लौट गए।

इसके बाद, प्रभसिमरन ने मजबूती से एक छोर संभाला। उन्होंने जोश इंग्लिस (14 गेंदों में 30) के साथ दूसरे विकेट के लिए 48 रन जोड़े। इंग्लिस की तूफानी पारी का अंत पांचवें ओवर में हुआ। प्रभसिमरन ने कप्तान श्रेयस अय्यर (25 गेंदों में 35) के संग तीसरे विकेट के लिए 38 रनों की साझेदारी की। अय्यर ने 12वें ओवर में अपना विकेट गंवाया। वहीं, प्रभसिमरन ने नेहल वझेरा (9 गेंदों में 16) के साथ चौथे विकेट के लिए 34 और शशांक सिंह (15 गेंदों में नाबाद 33) के संग पांचवें विकेट के लिए 54 रनों की पार्टनरशिप की और पंजाब को 200 के पार पहुंचाया। वह 19वें ओवर में दिग्वेश का शिकार बने। मार्कस स्टोइनिस 5 गेंदों में 15 रन बनाकर नाबाद रहे।

LSG 199/7 (20 ओवर)

PBKS 236/5 (20 ओवर)

4 May 2025, 11:19:26 PM IST

PBKS vs LSG Match Live Score: पंजाब ने 37 रनों से जीता मैच

PBKS vs LSG Match Live Score: पंजाब ने लखनऊ को 37 रनों से धूल चटाई है। बडोनी आखिरी ओवर में चहल का शिकार बने। उन्होंने 74 रनों की पारी खेली।

4 May 2025, 11:05:55 PM IST

PBKS vs LSG Match Live Score: अब्दुल समद फिफ्टी से चूके

PBKS vs LSG Match Live Score: अब्दुल समद फिफ्टी से चूक गए हैं। उन्होंने 24 गेंदों में 45 रन बनाए, जिसमें दो चौके और चार सिक्स शामिल हैं। उन्हें जान्सन ने 17वें ओवर में कॉट एंड बोल्ड किया। समद ने बडोनी के साथ छठे विकेट के लिए 81 रनों की पार्टनरशिप की। बडोनी ने 18वें ओवर में वैशाख के खिलाफ छक्का लगाकर अर्धशतक कंप्लीट किया। एलएसजी को दो ओवर में 61 रन चाहिए।

4 May 2025, 10:53:52 PM IST

PBKS vs LSG Match Live Score: लखनऊ को 5 ओवर में चाहिए 94 रन

PBKS vs LSG Match Live Score: लखनऊ को आखिरी 5 ओवर में 94 रनों की दरकार है। 15 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 143/5 है। बडोनी (42*) और समद (42*) अर्धशतक के नजदीक पहुंच गए हैं। दोनों के बीच 70 रनों की साझेदादरी हो चुकी है।

4 May 2025, 10:41:59 PM IST

PBKS vs LSG Match Live Score: अर्धशतक की ओर बडोनी

PBKS vs LSG Match Live Score: बडोनी अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने 20 गेंदों मे 34 रन बना लिए हैं। अब्दुल समद 13 गेंदों मे 25 रन जोड़कर टिके हैं।

4 May 2025, 10:27:25 PM IST

PBKS vs LSG Match Live Score: लखनऊ की आधी टीम लौटी पवेलियन

PBKS vs LSG Match Live Score: लखनऊ का पांचवां विकेट डेविड मिलर के तौर पर गिरा है। उन्होंने 8 गेंदों में 11 रन बनाए। उनके बल्ले से एक सिक्स निकला। 10 ओवर के बाद एलएसजी का स्कोर 74/5 है। बदोनी 18 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

4 May 2025, 10:16:16 PM IST

PBKS vs LSG Match Live Score: ऋषभ पंत का नहीं चला बल्ला

PBKS vs LSG Match Live Score: कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला फिर नहीं चला। वह 17 गेंदो में 18 रन ही बना पाए। उन्होंने दो चौके और एक सिक्स मारा। पंत को उमरजई ने आठवें ओव में अपने जाल में फंसाया।

4 May 2025, 09:56:01 PM IST

PBKS vs LSG Match Live Score: निकोलस पूरन हुए फ्लॉप

PBKS vs LSG Match Live Score: निकोलस पूरन एक बार फिर बड़ी पारी खेलने से चूक गए हैं। वह 5 गेंदों में 6 रन ही बना सके। उन्हें अर्शदीप ने पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। कप्तान ऋषभ पंत का साथ देने के लिए आयुष बदोनी आए हैं।

4 May 2025, 09:39:51 PM IST

PBKS vs LSG Match Live Score: अर्शदीप ने दिया डबल झटका

PBKS vs LSG Match Live Score: अर्शदीप ने तीसरे ओवर में लखनऊ को डबल झटका दिया। उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर मिचेल मार्श का शिकार किया। वह पांच गेंद खेलने के बावजूद उनका खाता नहीं खुला। मार्श ने नेहल वढेरा के हाथों कैच कराया। उन्होंने पांचवीं गेंद पर मार्करम को बोल्ड किया, जिन्होंने 10 गेंदों में 13 रन बटोरे।

4 May 2025, 09:34:24 PM IST

PBKS vs LSG Match Live Score: लखनऊ की पारी का हुआ आगाज

PBKS vs LSG Match Live Score: लखनऊ की पारी का आगाज हो गया है। एडेन मार्करम और मिचेल मार्श लक्ष्य का पीछा करने उतरे हैं। पंजाब के पेसर अर्शदीप सिंह ने पहले ओवर में सिर्फ तीन रन दिए, जो मार्करम के बल्ले से आए।

4 May 2025, 09:14:31 PM IST

PBKS vs LSG Match Live Score: लखनऊ को मिला 237 का टारगेट

PBKS vs LSG Match Live Score: पंजाब ने लखनऊ को 237 रनों का टारगेट दिया है। पंजाब ने आवेश खान द्वारा डाले गए 20वें ओवर में 16 रन बटोरे। मार्कस स्टोइनिस ने छक्का और शशांक ने चौका मारा। स्टोइनिस 15 और शशांक 33 रन बनाकर नाबाद रहे।

4 May 2025, 09:08:46 PM IST

PBKS vs LSG Match Live Score: सेंचुरी से चूके प्रभसिमरन सिंह

PBKS vs LSG Match Live Score: प्रभसिमरन सिंह सेंचुरी से चूक गए हैं। उन्होंने 48 गेंदों का सामना करने के बाद 91 रन बनाए। उन्होंने 6 चौके मारे और सात सिक्स उड़ाए। प्रभसिमरन को दिग्वेश ने 19वें ओवर में आउट किया।

4 May 2025, 09:03:00 PM IST

PBKS vs LSG Match Live Score: पंजाब किंग्स 200 रनों के पार

PBKS vs LSG Match Live Score: पंजाब किंग्स का 18 ओवर के बाद स्कोर 212/4 है। प्रभसिमरन शतक के करीब पहुंच गए हैं। उन्होंने 45 गेंदों में 90 रन बना लिए हैं।

4 May 2025, 08:51:08 PM IST

PBKS vs LSG Match Live Score: नेहल वढेरा बने प्रिंस का शिकार

PBKS vs LSG Match Live Score: पंचाब का चौथा विकेट नेहल वढेरा के रूप में गिरा है। उन्हें प्रिंस यादव ने 16वें ओवर में बोल्ड किया। वढेरा ने 9 गेंदों में 16 रन बनाए। उनके बल्ले से दो चौके और एक सिक्स निकला। प्रभसिमरन (74*) का साथ देने के लिए शशांक सिंह आए हैं।

4 May 2025, 08:44:18 PM IST

PBKS vs LSG Match Live Score: पंजाब किंग्स 160 के पार

PBKS vs LSG Match Live Score: पंजाब किंग्स का 15 ओवर में स्कोर 161/3 है। लखनऊ को प्रभसिमरन का तोड़ नहीं मिल रहा। वह 39 गेंदों में 66 रन बना चुके हैं। वढेरा ने 8 गेंदों में अभी तक 16 रन बटोरे हैं।

4 May 2025, 08:34:10 PM IST

PBKS vs LSG Match Live Score: फिफ्टी से चूके श्रेयस अय्यर

PBKS vs LSG Match Live Score: कप्तान श्रेयस अय्यर फिफ्टी से चूक गए हैं। उन्होंने 25 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 45 रनों की पारी खेली। उन्हें दिग्वेश राठी ने 13वें ओवर में मयंक यादव के हाथों लपकवाया। अय्यर ने प्रभसिमरन के साथ तीसरे विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी की। प्रभसिमरन 51 और नेहल वढेरा 5 के निजी स्कोर पर हैं।

4 May 2025, 08:22:33 PM IST

PBKS vs LSG Match Live Score: प्रभसिमरन ने ठोकी फिफ्टी

PBKS vs LSG Match Live Score: सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने 30 गेंदों में फिफ्टी ठोकी है। उन्होंने लगातार तीसरी अर्धशतकीय पारी खेली है। यह उनके आईपीएल करियर का सातवां अर्धशतक है।

4 May 2025, 08:04:49 PM IST

PBKS vs LSG Match Live Score: फिफ्टी की ओर प्रभसिमरन

PBKS vs LSG Match Live Score: प्रभसिमरन फिफ्टी की ओर बढ़ रहे हैं। वह 18 गेंदों में 35 रन बटोर चुके हैं। कप्तान अय्यर उनका बखूबी साथ दे रहे हैं। वह 6 गेंदों में 9 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

4 May 2025, 07:55:38 PM IST

PBKS vs LSG Match Live Score: इंग्लिस की पारी का हुआ अंत

PBKS vs LSG Match Live Score: आकाश ने जोश इंग्लिस की पारी का अंत कर दिया है। इंग्लिस ने पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर मिलर को कैच थमाया। उन्होंने 14 गेंदों में 30 रन बनाए, जिसमें एक चौका और चार सिक्स शामिल हैं। उन्होंने प्रभसिमरन (20*) के साथ दूसरे विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी की। प्रभसिमरन का साथ देने के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर (5*) उतरे हैं।

4 May 2025, 07:47:56 PM IST

PBKS vs LSG Match Live Score: इंग्लिस ने मयंक को लिया आड़े हाथ

PBKS vs LSG Match Live Score: मयंक यादव ने दूसरे ओवर में 20 रन लुटाए। उन्हें जोश इंग्लिस ने आढ़े हाथ लिया। इंग्लिस ने लगातार तीन छक्के लगाए। वहीं, आकाश ने तीसरे ओवर में केवल दो रन दिए। इंग्लिस 24 और प्रभसिमरन 3 के निजी स्कोर पर हैं।

4 May 2025, 07:36:03 PM IST

PBKS vs LSG Match Live Score: प्रियांश बने आकाश का शिकार

PBKS vs LSG Match Live Score: पंजाब ने खराब शुरुआत की है। आकाश महाराज सिंह ने पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर प्रियांश आर्य को मयंक के हाथों कैच कराया। उन्होंने चार गेंदों में केवल एक रन बनाया। प्रभसिमरन सिंह 1 और जोश इंग्लिस 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

4 May 2025, 07:18:53 PM IST

PBKS vs LSG Match Live Score: दोनों की प्लेइंग इलेवन

PBKS vs LSG Match Live Score: पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अब्दुल समद, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, आकाश महाराज सिंह, दिग्वेश सिंह राठी, अवेश खान, मयंक यादव, प्रिंस यादव।

4 May 2025, 07:05:42 PM IST

PBKS vs LSG Match Live Score: लखनऊ ने जीता टॉस

PBKS vs LSG Match Live Score: लखनऊ ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है।

4 May 2025, 06:37:00 PM IST

PBKS vs LSG Match Live Score: कुछ देर में होगा टॉस

PBKS vs LSG Match Live Score: पंजाब वर्सेस लखनऊ मैच शुरू होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। कप्तान श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत सात बजे टॉस के लिए मैदान पर होंगे।

4 May 2025, 06:03:10 PM IST

PBKS vs LSG Match Live Score: लखनऊ को दूर करने होगी ये खामी

PBKS vs LSG Match Live Score: लखनऊ टीम एक सप्ताह के विश्राम के बाद तरोताजा होकर मैदान पर उतरेगी। पिछले मैच में तेज गेंदबाज मयंक यादव की वापसी सकारात्मक रही, फिर भी उसे मुंबई इंडियंस से 54 रन से हार का सामना करना पड़ा, जिससे मिशेल मार्श, एडेन मार्क्रम, निकोलस पूरन और डेविड मिलर जैसे पावर-हिटर्स से भरी बल्लेबाजी इकाई की खामियां उजागर हो गईं। लखनऊ की बल्लेबाजी पूरन (377 रन), मार्श (344), और मार्क्रम (326) पर बहुत निर्भर रही है और रविवार को होने वाले मैच में भी इनका प्रदर्शन काफी मायने रखेगा।

4 May 2025, 05:31:25 PM IST

PBKS vs LSG Match Live Score: ऋषभ पंत पर भारी श्रेयस अय्यर

PBKS vs LSG Match Live Score: अय्यर आगे बढ़कर पीबीकेएस का नेतृत्व कर रहे हैं और उन्होंने अभी तक एक कप्तान और बल्लेबाज दोनों रूप में अच्छा प्रदर्शन किया है। वह अभी तक इस प्रतियोगिता में चार अर्थशतक लगा चुके हैं। वहीं, पंत ने बल्ले से निराशाजनक प्रदर्शन किया है। उन्होंने 10 मैचों में कुल 110 रन बनाए हैं जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेली गई 63 रन की पारी भी शामिल है। वह छह पारियों में दोहरे अंक में नहीं पहुंचे। उनके इस खराब प्रदर्शन का असर टीम पर पड़ रहा है।

4 May 2025, 04:58:03 PM IST

PBKS vs LSG Match Live Score: पूरन की धमाल पर होगी नजर

PBKS vs LSG Match Live Score: निकोलस पूरन ने आईपीएल 2025 के अपने पहले छह मैचों में 69.8 के औसत और 215.43 के स्ट्राइक रेट से 349 रन बनाए। हालांकि, वह चार मैचों में फीके रहे। उन्होंने इस दौरान केवल 13.75 के औसत और 148.64 के स्ट्राइक रेट से 55 रन बटोरे। पूरन की आज धमाल मचाने पर नजर होगी।

4 May 2025, 04:24:03 PM IST

PBKS vs LSG Match Live Score: मैक्सवेल का मिला रिप्लेसमेंट

PBKS vs LSG Match Live Score: पंजाब को ग्लेन मैक्सवेल का रिप्लेसमेंट मिल चुका है। पीबीकेएस ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मैक्सवेल की जगह उनके हवमत मिच ओवेन को टीम में शामिल किया है। मैक्सवेल अंगुली में फ्रेक्चर के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं।

4 May 2025, 03:55:35 PM IST

PBKS vs LSG Match Live Score: लखनऊ सुपर जायंट्स स्क्वॉड

PBKS vs LSG Match Live Score: ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, अवेश खान, प्रिंस यादव, दिगवेश सिंह राठी, मयंक यादव, युवराज चौधरी, शाहबाज अहमद, हिम्मत सिंह, आकाश महाराज सिंह, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, शार्दुल ठाकुर, मणिमारन सिद्धार्थ, आर्यन जुयाल, आरएस हैंगरगेकर, आकाश दीप, शमशान कुलकर्णी, जोसेफ कुलकर्णी।

4 May 2025, 03:55:36 PM IST

PBKS vs LSG Match Live Score: पंजाब किंग्स स्क्वॉड

PBKS vs LSG Match Live Score: श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), सूर्यांश शेडगे, मार्को जानसन, हरप्रीत बराड़, अजमतुल्लाह उमरजई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट, प्रवीण दुबे, मुशीर खान, प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, विजयकुमार विशाक, मिच ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, विष्णु विनोद, यश ठाकुर, एरोन हार्डी, कुलदीप सेन, हरनूर सिंह, पायला अविनाश।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |