Pat Cummins becomes the first ever captain to bag three wickets in the first six overs of an IPL innings बतौर कप्तान पैट कमिंस ने आईपीएल में रचा इतिहास, पावरप्ले में 3 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pat Cummins becomes the first ever captain to bag three wickets in the first six overs of an IPL innings

बतौर कप्तान पैट कमिंस ने आईपीएल में रचा इतिहास, पावरप्ले में 3 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

तेज गेंदबाज पैट कमिंस आईपीएल पारी के पहले छह ओवरों में तीन विकेट लेने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल की।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 May 2025 11:43 PM
share Share
Follow Us on
बतौर कप्तान पैट कमिंस ने आईपीएल में रचा इतिहास, पावरप्ले में 3 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने सोमवार को एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में कमिंस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट हासिल किए। कमिंस ने पावरप्ले में दिल्ली को तीन बड़े झटके दिए। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को कप्तान पैट कमिंस ने अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने करुण नायर, फाफ डुप्लेसी और अभिषेक को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसी के साथ कमिंस बतौर कप्तान पावरप्ले में तीन विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में खुद पहला ओवर डाला। इस दौरान उन्होंने पहली ही गेंद पर करुण नायर को पवेलियन का रास्ता दिखाया। करुण खाता भी नहीं खोल सके। दूसरे ओवर में उन्होंने फाफ डुप्लेसी को आउट किया। इसके बाद वह तीसरा ओवर करने भी आए और अभिषेक पोरेल को पवेलियन भेजा। ये तीनों विकेट ओवर की पहली गेंद पर गिरे।

आईपीएल की एक पारी में पावरप्ले में बतौर कप्तान दो या उससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पैट कमिंस का नाम भी शामिल हो गया है। पैट कमिंस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 12 रन देकर तीन विकेट लिए। अक्षर पटेल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ जारी सीजन में 10 रन देकर दो विकेट लिए थे। जहीर खान ने चार बार ये कारनामा किया। शॉन पोलाक ने 2008 में दो विकेट लिए।

ये भी पढ़ें:शमी को मिली जान से मारने की धमकी, भारतीय क्रिकेटर को ईमेल भेजकर की ये डिमांड

आईपीएल पारी के 1-6 ओवर में 2 से ज्यादा विकेट लेने वाले कप्तान

3/12 - पैट कमिंस (SRH) बनाम DC, हैदराबाद, 2025

2/10 - अक्षर पटेल (DC) बनाम RCB, दिल्ली, 2025

2/13 - ज़हीर खान (DC) बनाम KKR, दिल्ली, 2017

2/13 - शॉन पोलक (MI) बनाम KKR, कोलकाता, 2008

2/14 - ज़हीर खान (DC) बनाम RPS, पुणे, 2017

2/18 - ज़हीर खान (DC) बनाम KKR, दिल्ली, 2016

2/19 - ज़हीर खान (DC) बनाम RPS, पुणे, 2017

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, , आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |