Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistani player shows attitude to Harmanpreet Kaur Indian captain a befitting reply with abuse video goes viral
पाकिस्तान की प्लेयर ने हरमनप्रीत कौर को दिखाए तेवर तो भारतीय कप्तान ने गाली से दिया जवाब; वीडियो वायरल

पाकिस्तान की प्लेयर ने हरमनप्रीत कौर को दिखाए तेवर तो भारतीय कप्तान ने गाली से दिया जवाब; वीडियो वायरल

संक्षेप: पाकिस्तान की गेंदबाज नशरा संधू ने 22वें ओवर की आखिरी गेंद डालने के बाद हरमनप्रीत कौर को तेवर दिखाए, वह गुस्से में भारतीय कप्तान को घूरती हुई नजर आई। हरमन ने इसका जवाब गाली के साथ दिया। 

Mon, 6 Oct 2025 08:36 AMLokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

हरमनप्रीत कौर मैदान पर अपने गर्म मिजाज के लिए मशहूर है, अगर विपक्षी टीम की प्लेयर पहल करती है तो वह जवाब देने का मौका नहीं छोड़ती। रविवार, 5 अक्टूबर को जब भारत बनाम पाकिस्तान मैच चल रहा था तो भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। पाकिस्तान की गेंदबाज नशरा संधू ने 22वें ओवर की आखिरी गेंद डालने के बाद हरमनप्रीत कौर को तेवर दिखाए, वह गुस्से में भारतीय कप्तान को घूरती हुई नजर आई। हरमन ने इसका जवाब गाली के साथ दिया। भारतीय कप्तान का रिएक्शन इस समय सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटौर रहा है। आप भी देखें वीडियो-

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें:PAK को रौंद भारत को मिली बड़ी कामयाबी, पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर जमाया कब्जा

हरमनप्रीत कौर का पाकिस्तान के खिलाफ खराब रिकॉर्ड जारी है। वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में भी वह चिर-प्रतिद्वंदियों के खिलाफ सस्ते में आउट हो गई और 34 गेंदों पर 19 रन बना सकी।

ये भी पढ़ें:ऋचा-दीप्ति नहीं; जानें किसे मिला IND vs PAK मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड?

कैसा रहा IND vs PAK Women मैच?

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने 247 रन बोर्ड पर लगाए। एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत 200 के आस-पास तक ही रुक जाएगा, मगर अंत में ऋचा घोष की तूफानी पारी के दम पर टीम इस स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। भारतीय बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ खूब निराश किया। हर किसी को अच्छी शुरुआत मिली, इसके बावजूद कोई अर्धशतक तक नहीं पहुंच पाया। पाकिस्तान के लिए डायना बेग ने 4 विकेट चटकाए।

इस स्कोर का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में 159 के स्कोर पर ही सिमट गई। सिदरा अमीन ने इस रनचेज में 81 रनों की शानदार पारी जरूर खेली, मगर उन्हें दूसरे छोर से किसी का साथ नहीं मिला। भारत के लिए क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने 3-3 विकेट चटकाए।

Lokesh Khera

लेखक के बारे में

Lokesh Khera
लोकेश खेड़ा लाइव हिन्दुस्तान में बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। हिंदी पत्रकारिता में इन्हें 9 साल का अनुभव है। बचपन की अपनी रुचि के अनुरूप 2018 में बतौर खेल पत्रकार अपना सफर शुरू करने वाले लोकेश क्रिकेट टुडे से लेकर इंडिया टीवी जैसे संस्थान में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इस दौरान उन्होंने ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स, क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, आईपीएल जैसे तमाम बड़े इवेंट्स कवर किए। लाइव हिन्दुस्तान के साथ वह 2022 से हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |