Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan vs South Africa Live Streaming WCL Final 2025 PAK vs SA Live Telecast When Where and How To Watch
जियोसिनेमा या SonyLIV नहीं…यहां देखें पाकिस्तान वर्सेस साउथ अफ्रीका WCL फाइनल LIVE

जियोसिनेमा या SonyLIV नहीं…यहां देखें पाकिस्तान वर्सेस साउथ अफ्रीका WCL फाइनल LIVE

संक्षेप: Pakistan vs South Africa Live Streaming- पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच आज वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। मैच भारतीय समयानुसार रात 9 बजे शुरू होगा।

Sat, 2 Aug 2025 08:13 AMLokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

Pakistan vs South Africa Live Streaming- पाकिस्तान वर्सेस साउथ अफ्रीका वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का फाइनल आज यानी, शनिवार 2 अगस्त को खेला जाना है। PAK vs SA फाइनल बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जाएगा। पाकिस्तान को फाइनल का टिकट वॉकओवर के रूप में मिला। दरअसल, पाकिस्तान का सेमीफाइनल मुकाबला भारत से होना था, मगर भारतीय खिलाड़ियों द्वारा इस मैच का बहिष्कार किए जाने के बाद आयोजकों को मैच रद्द करना पड़ा और पाकिस्तान को फाइनल का टिकट मिला। वहीं साउथ अफ्रीका ने दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर 1 रन से रोमांचक जीत दर्ज कर खिताबी मुकाबले में अपनी जगह बनाई। आईए एक नजर पाकिस्तान वर्सेस साउथ अफ्रीका WCL फाइनल से जुड़ी अहम जानकारियों पर डालते हैं-

ये भी पढ़ें:IND vs ENG तीसरे दिन के सेशन टाइमिंग में बदलाव; जानें कब से कब तक चलेगा मैच?

पाकिस्तान वर्सेस साउथ अफ्रीका WCL 2025 फाइनल कब खेला जाएगा?

Pakistan vs South Africa WCL 2025 Final आज यानी शनिवार, 2 अगस्त को खेला जाएगा।

PAK vs SA WCL 2025 फाइनल कहां खेला जाएगा?

पाकिस्तान वर्सेस साउथ अफ्रीका WCL 2025 फाइनल बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जाएगा।

Pakistan vs South Africa WCL 2025 Final कितने बजे शुरू होगा?

PAK vs SA WCL 2025 फाइनल भारतीय समयानुसार रात 9 बजे शुरू होगा।

पाकिस्तान वर्सेस साउथ अफ्रीका WCL 2025 फाइनल को टीवी पर लाइव कैसे देखें?

Pakistan vs South Africa WCL 2025 Final का लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर होगा।

ये भी पढ़ें:बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ छा गए सिराज, इस मामले में बने नंबर-1 एशियाई गेंदबाज

PAK vs SA WCL 2025 फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?

पाकिस्तान वर्सेस साउथ अफ्रीका WCL 2025 फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ फैंस फैनकोड की ऐप और उनकी बेवसाइट पर उठा सकते हैं।

पाकिस्तान वर्सेस साउथ अफ्रीका स्क्वॉड

पाकिस्तान चैंपियंस टीम: शारजील खान, सोहैब मकसूद, कामरान अकमल (विकेटकीपर), फवाद आलम, उमर अमीन, आसिफ अली, शोएब मलिक (कप्तान), इमाद वसीम, आमिर यामीन, सोहेल खान, सोहेल तनवीर, सईद अजमल, मोहम्मद हफीज, वहाब रियाज, सरफराज अहमद, रुम्मन रईस, मिस्बाह-उल-हक, शाहिद अफरीदी, यूनिस खान, अब्दुल रज्जाक

साउथ अफ्रीका चैंपियंस टीम: जे जे स्मट्स, एबी डिविलियर्स (कप्तान), मोर्ने वान विक (विकेटकीपर), सारेल एर्वी, जीन-पॉल डुमिनी, हेनरी डेविड्स, वेन पार्नेल, हार्डस विलोजेन, जैक्स रूडोल्फ, आरोन फांगिसो, डुआन ओलिवियर, इमरान ताहिर, एल्बी मोर्कल, हाशिम अमला, क्रिस मॉरिस, डेन विलास, रिचर्ड लेवी

Lokesh Khera

लेखक के बारे में

Lokesh Khera
लोकेश खेड़ा लाइव हिन्दुस्तान में बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। हिंदी पत्रकारिता में इन्हें 9 साल का अनुभव है। बचपन की अपनी रुचि के अनुरूप 2018 में बतौर खेल पत्रकार अपना सफर शुरू करने वाले लोकेश क्रिकेट टुडे से लेकर इंडिया टीवी जैसे संस्थान में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इस दौरान उन्होंने ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स, क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, आईपीएल जैसे तमाम बड़े इवेंट्स कवर किए। लाइव हिन्दुस्तान के साथ वह 2022 से हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |