
जियोसिनेमा या SonyLIV नहीं…यहां देखें पाकिस्तान वर्सेस साउथ अफ्रीका WCL फाइनल LIVE
संक्षेप: Pakistan vs South Africa Live Streaming- पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच आज वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। मैच भारतीय समयानुसार रात 9 बजे शुरू होगा।
Pakistan vs South Africa Live Streaming- पाकिस्तान वर्सेस साउथ अफ्रीका वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का फाइनल आज यानी, शनिवार 2 अगस्त को खेला जाना है। PAK vs SA फाइनल बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जाएगा। पाकिस्तान को फाइनल का टिकट वॉकओवर के रूप में मिला। दरअसल, पाकिस्तान का सेमीफाइनल मुकाबला भारत से होना था, मगर भारतीय खिलाड़ियों द्वारा इस मैच का बहिष्कार किए जाने के बाद आयोजकों को मैच रद्द करना पड़ा और पाकिस्तान को फाइनल का टिकट मिला। वहीं साउथ अफ्रीका ने दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर 1 रन से रोमांचक जीत दर्ज कर खिताबी मुकाबले में अपनी जगह बनाई। आईए एक नजर पाकिस्तान वर्सेस साउथ अफ्रीका WCL फाइनल से जुड़ी अहम जानकारियों पर डालते हैं-
पाकिस्तान वर्सेस साउथ अफ्रीका WCL 2025 फाइनल कब खेला जाएगा?
Pakistan vs South Africa WCL 2025 Final आज यानी शनिवार, 2 अगस्त को खेला जाएगा।
PAK vs SA WCL 2025 फाइनल कहां खेला जाएगा?
पाकिस्तान वर्सेस साउथ अफ्रीका WCL 2025 फाइनल बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जाएगा।
Pakistan vs South Africa WCL 2025 Final कितने बजे शुरू होगा?
PAK vs SA WCL 2025 फाइनल भारतीय समयानुसार रात 9 बजे शुरू होगा।
पाकिस्तान वर्सेस साउथ अफ्रीका WCL 2025 फाइनल को टीवी पर लाइव कैसे देखें?
Pakistan vs South Africa WCL 2025 Final का लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर होगा।
PAK vs SA WCL 2025 फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?
पाकिस्तान वर्सेस साउथ अफ्रीका WCL 2025 फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ फैंस फैनकोड की ऐप और उनकी बेवसाइट पर उठा सकते हैं।
पाकिस्तान वर्सेस साउथ अफ्रीका स्क्वॉड
पाकिस्तान चैंपियंस टीम: शारजील खान, सोहैब मकसूद, कामरान अकमल (विकेटकीपर), फवाद आलम, उमर अमीन, आसिफ अली, शोएब मलिक (कप्तान), इमाद वसीम, आमिर यामीन, सोहेल खान, सोहेल तनवीर, सईद अजमल, मोहम्मद हफीज, वहाब रियाज, सरफराज अहमद, रुम्मन रईस, मिस्बाह-उल-हक, शाहिद अफरीदी, यूनिस खान, अब्दुल रज्जाक
साउथ अफ्रीका चैंपियंस टीम: जे जे स्मट्स, एबी डिविलियर्स (कप्तान), मोर्ने वान विक (विकेटकीपर), सारेल एर्वी, जीन-पॉल डुमिनी, हेनरी डेविड्स, वेन पार्नेल, हार्डस विलोजेन, जैक्स रूडोल्फ, आरोन फांगिसो, डुआन ओलिवियर, इमरान ताहिर, एल्बी मोर्कल, हाशिम अमला, क्रिस मॉरिस, डेन विलास, रिचर्ड लेवी






