Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़pakistan vs south africa 1st test pacer Shaheen Shah Afridi set to make comeback after 17 months
लाहौर में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी पाकिस्तान की टीम, 17 महीने बाद शाहीन की वापसी तय

लाहौर में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी पाकिस्तान की टीम, 17 महीने बाद शाहीन की वापसी तय

संक्षेप: पाकिस्तान की टीम रविवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने उतरेगी। टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की लंबे समय बाद खेल के सबसे लंबे प्रारूप में वापसी हो रही है। पहला मैच लाहौर में होगा।

Fri, 10 Oct 2025 07:24 PMHimanshu Singh Bhasha
share Share
Follow Us on

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की करीब 17 महीनों के लंबे अंतराल के बाद पाकिस्तान की टेस्ट टीम में वापसी हो रही है। पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 12 अक्टूबर से लाहौर में शुरू होगा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नये चक्र में यह दोनों टीमों का पहला मैच होगा। पाकिस्तान टीम प्रबंधन ने 16 सदस्यीय टीम में चार विशेषज्ञ स्पिनरों को शामिल किया है। ऐसी चर्चा है कि ये मैच स्पिनरों की मददगार पिच पर खेले जायेंगे लेकिन टीम पहले टेस्ट में संतुलित गेंदबाजी आक्रमण के साथ उतरेगी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

शाहीन शाह अफरीदी, खुर्रम शहजाद के साथ नई गेंद संभालेंगे, जबकि स्पिन का दारोमदार नौमान अली और साजिद खान पर होगा। पच्चीस साल के शाहीन ने मई 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पिछला टेस्ट मैच खेला था। दक्षिण अफ्रीका ने डब्ल्यूटीसी चैंपियनशिप का फाइनल जून में लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीता था। टीम को पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में हालांकि कप्तान तेम्बा बावुमा की सेवाएं नहीं मिलेंगी। वह चोटिल होने के कारण इस दौरे पर नहीं आये हैं।

ये भी पढ़ें:AUS दौरे से पहले रोहित का दिखा रौद्र रूप, नायर की निगरानी में दिखाए तेवर

दक्षिण अफ्रीका भारत में दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 सीरीज से पहले पाकिस्तान में दो टेस्ट, तीन एकदिवसीय और तीन वनडे मैच खेलेगा, जो टी20 विश्व कप की उनकी तैयारी का एक बड़ा हिस्सा होगा। 2025-26 सीजन में उनका कोई घरेलू टेस्ट मैच नहीं है, लेकिन टी-20 विश्व कप से पहले पांच टी-20 मैचों के लिए वे वेस्टइंडीज की मेजबानी करेंगे।

पहला टेस्ट 12 से 16 अक्टूबर तक लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जायेगा, जबकि दूसरा टेस्ट 20 से 24 अक्टूबर तक रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में होगा।

पाकिस्तान टीम: शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आसिफ अफरीदी, बाबर आजम, फैसल अकरम, हसन अली, इमाम-उल-हक, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नोमान अली, रोहैल नजीर (विकेटकीपर), साजिद खान, सलमान अली आगा, सऊद शकील और शाहीन शाह अफरीदी

पाकिस्तान टेस्ट के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम इस प्रकार है:- एडन मार्करम (कप्तान), डेविड बेडिंघम, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी र्जोजी , ज़ुबैर हमजा, साइमन हार्मर, मार्को जेनसन, केशव महाराज (केवल दूसरा टेस्ट), वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुस्वामी, कागिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रायन और काइल वेरेन।

Himanshu Singh

लेखक के बारे में

Himanshu Singh
हिमांशु सिंह लाइव हिन्दुस्तान में कंटेंट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें हिंदी पत्रकारिता में करीब 6 साल का अनुभव है। इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई आईएमएस (नोएडा) से की है। 2017 में पंचायती टाइम्स वेबसाइट में बतौर ट्रेनी खेल पत्रकारिता का पहला अनुभव हासिल किया। 2018 में स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर के तौर पर ईटीवी से जुड़े। यहां पर करीब तीन साल काम करने के बाद इनसाइडस्पोर्ट्स से जुड़े। यहां पर एक साल तक रहे। इसके बाद 2022 में लाइव हिन्दुस्तान के साथ बतौर सीनियर कंटेंट राइटर अपनी पारी शुरू की। अपने करियर के दौरान हिमांशु ने ओलंपिक गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, आईपीएल, क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसे तमाम बड़े इवेंट्स कवर किए हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट IND vs AUS, क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |