Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan Team Head coach Mike Hesson on no handshakes post match says we were ready to shake hands at end of the game
विवाद के बीच पाकिस्तान के कोच माइक हेसन का दावा- हमारी टीम हाथ मिलाने के लिए तैयार थी, मगर…

विवाद के बीच पाकिस्तान के कोच माइक हेसन का दावा- हमारी टीम हाथ मिलाने के लिए तैयार थी, मगर…

संक्षेप: पाकिस्तान टीम के हेड कोच माइक हेसन ने हैंडशेक कॉन्ट्रोवर्सी पर अपना पक्ष रखा है। माइक हेसन ने कहा है कि हम भारतीय टीम से हाथ मिलाने के लिए तैयार खड़े थे, लेकिन उन्होंने ड्रेसिंग रूम के दरवाजे बंद कर लिए।

Mon, 15 Sep 2025 09:15 AMVikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ओर से भारतीय टीम के खिलाड़ियों द्वारा हाथ ना मिलाने के विवाद पर बयान आया है। पाकिस्तान टीम के हेड कोच माइक हेसन ने कहा है कि हम हाथ मिलाने के लिए तैयार खड़े थे, लेकिन उन्होंने ड्रेसिंग रूम के दरवाजे बंद कर लिए। हम पहले से ही निराश थे और इस तरह का व्यवहार देखकर और भी ज्यादा निराश हो गए। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को इस मैच में 7 विकेट से हराया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

पाकिस्तान टीम के हेड कोच माइक हेसन ने पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "जाहिर है, हम खेल के अंत में हाथ मिलाने के लिए तैयार थे। हमें निराशा हुई कि हमारी विरोधी टीम ने ऐसा नहीं किया। हम वहां हाथ मिलाने गए और वे पहले ही चेंजिंग रूम में जा चुके थे। मैच के लिए यह एक निराशाजनक तरीका था। एक ऐसे मैच में जहां हम अपने खेलने के तरीके से निराश थे, लेकिन निश्चित रूप से हम हाथ मिलाने के लिए तैयार थे।"

ये भी पढ़ें:भारत को अभी तक क्यों नहीं मिला सुपर-4 का टिकट, क्या पाकिस्तान हो सकता है बाहर?

इंडिया वर्सेस पाकिस्तान एशिया कप 2025 के मैच के टॉस के दौरान भी भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान टीम के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था, जबकि मैच जीतने के बाद कप्तान सूर्या अपने साथी बल्लेबाज शिवम दुबे के साथ पाकिस्तान की टीम से बिना हाथ मिलाए मैदान से बाहर चले गए थे। बाद में भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ ने ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद कर लिया था।

पाकिस्तान की टीम के खिलाड़ी इंतजार करते रहे कि भारतीय खिलाड़ी हैंडशेक के लिए आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बाद में पाकिस्तान की टीम के कप्तान सलमान अली आगा ने पोस्ट मैच प्रेंजेटेशन सेरेमनी में भी आने से इनकार कर दिया। इस पूरे ड्रामे को लेकर माइक हेसन ने कहा है कि उनकी टीम निराश है कि वह अच्छा नहीं खेले, जबकि भारतीय टीम ने जो किया, उससे और भी ज्यादा निराशा उनको हुई।

Vikash Gaur

लेखक के बारे में

Vikash Gaur
विकाश गौड़, लाइव हिन्दुस्तान के स्पोर्ट्स सेक्शन में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर (असिस्टेंट मैनेजर) के रूप में कार्यरत हैं। हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में इनको करीब 8 साल का अनुभव है। करियर की शुरुआत से ही ये डिजिटल मीडिया से जुड़े हुए हैं। 2016 में इन्होंने अपने पत्रकारिता के सफर का शुभारंभ किया। खबर नॉन स्टॉप से शुरुआत करते हुए, वे पत्रिका समूह की प्रमुख वेबसाइट कैच न्यूज से जुड़े, जहां इन्होंने खेल से जुड़ी खबरों की बारीकियों को सीखा। इसके बाद, इन्होंने डेली हंट में थोड़े समय के लिए वीडियो प्रोड्यूसर के रूप में काम किया और फिर दैनिक जागरण की वेबसाइट से जुड़कर पूरी तरह से खेल समाचारों की दुनिया में प्रवेश कर लिया। यहां इन्होंने लगभग ढाई साल तक कार्य किया और जनवरी 2021 से लाइव हिन्दुस्तान के साथ हैं। अपने करीब साढ़े छह साल के अनुभव में विकाश ने सभी प्रमुख खेल आयोजनों को कवर किया है, जिनमें क्रिकेट विश्व कप, आईपीएल, ओलंपिक गेम्स, राष्ट्रमंडल खेल, एशियाई खेल और कई अन्य बड़े खेल आयोजन शामिल हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |