Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan may be my Janmabhoomi but India is my Matrubhumi Why did Danish Kaneria have to say this
पाकिस्तान मेरी जन्मभूमि, लेकिन भारत मेरी मातृभूमि…दानिश कनेरिया को क्यों कहनी पड़ी ये बात?

पाकिस्तान मेरी जन्मभूमि, लेकिन भारत मेरी मातृभूमि…दानिश कनेरिया को क्यों कहनी पड़ी ये बात?

संक्षेप: दानिश कनेरिया ने X पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखते हुए कहा कि पाकिस्तान मेरी जन्मभूमि हो सकती है, लेकिन भारत मेरी मातृभूमि है। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी भारतीय नागरिकता लेने की कोई योजना नहीं है। बता दें, कनेरिया वर्तमान में अपने परिवार के साथ यूएई में रहते हैं।

Sun, 5 Oct 2025 11:50 AMLokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

पिछले कुछ समय से अफवाओं का बाजार इस बात से गर्म है कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया भारत की नागरिकता लेने की कोशिश कर रहे हैं। अब इन सभी अफवाओं पर पूर्ण विराम लगाते हुए कनेरिया ने सफाई दी है। दानिश कनेरिया ने X पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखते हुए कहा कि पाकिस्तान मेरी जन्मभूमि हो सकती है, लेकिन भारत मेरी मातृभूमि है। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी भारतीय नागरिकता लेने की कोई योजना नहीं है। बता दें, कनेरिया वर्तमान में अपने परिवार के साथ यूएई में रहते हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें:IND vs PAK वुमेंस वर्ल्ड कप मैच का कब, कहां और कैसे उठाएं लुत्फ? यहां जानें

कनेरिया, जो धर्म से हिंदू हैं, ने भेदभाव का सामना करने की बात स्वीकार करते हुए अपनी पाकिस्तानी नागरिकता पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने उन अटकलों का जवाब दिया कि भारत के आंतरिक मामलों के बारे में उनकी सकारात्मक टिप्पणियां भारतीय नागरिकता की इच्छाओं से प्रेरित थीं।

दानिश कनेरिया ने X पर लिखा, ‘हाल ही में, मैंने कई लोगों को मुझसे सवाल करते देखा है, पूछते हुए कि मैं पाकिस्तान के बारे में क्यों नहीं बोलता, भारत के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी क्यों करता हूं, और कुछ तो यह भी आरोप लगाते हैं कि मैं यह सब भारतीय नागरिकता के लिए करता हूं। मुझे लगता है कि यह बात साफ करना जरूरी है।

ये भी पढ़ें:कौन था भारत का पहला ODI कप्तान? शुभमन गिल 28वें नंबर पर; यहां देखें पूरी लिस्ट

पाकिस्तान और उसके लोगों से, मुझे बहुत कुछ मिला है, खासकर आवाम का प्यार। लेकिन उस प्यार के साथ-साथ, मुझे पाकिस्तानी अधिकारियों और पीसीबी से गहरे भेदभाव का भी सामना करना पड़ा, जिसमें जबरन धर्मांतरण के प्रयास भी शामिल हैं।

भारत और उसकी नागरिकता के बारे में, मैं बिल्कुल स्पष्ट कर दूं। पाकिस्तान मेरी जन्मभूमि हो सकता है, लेकिन भारत, मेरे पूर्वजों की भूमि, मेरी मातृभूमि है। मेरे लिए, भारत एक मंदिर के समान है। फिलहाल, मेरी भारतीय नागरिकता लेने की कोई योजना नहीं है। अगर भविष्य में मेरे जैसा कोई ऐसा करने का फैसला करता है, तो हमारे जैसे लोगों के लिए सीएए पहले से ही लागू है।

इसलिए, जो लोग दावा करते हैं कि मेरे शब्द या कार्य नागरिकता की इच्छा से प्रेरित हैं, वे पूरी तरह से गलत हैं। मैं धर्म के लिए खड़ा रहूंगा और उन राष्ट्र-विरोधियों और छद्म-धर्मनिरपेक्षतावादियों का पर्दाफाश करता रहूंगा जो हमारे मूल्यों को नुकसान पहुंचा रहे हैं और हमारे समाज को बांटने की कोशिश कर रहे हैं।

मेरी सुरक्षा के लिए चिंतित लोगों, प्रभु श्री राम के आशीर्वाद से, मैं अपने परिवार के साथ सुरक्षित और खुश हूं। मेरा भाग्य भगवान राम के हाथों में है। जय श्री राम’

Lokesh Khera

लेखक के बारे में

Lokesh Khera
लोकेश खेड़ा लाइव हिन्दुस्तान में बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। हिंदी पत्रकारिता में इन्हें 9 साल का अनुभव है। बचपन की अपनी रुचि के अनुरूप 2018 में बतौर खेल पत्रकार अपना सफर शुरू करने वाले लोकेश क्रिकेट टुडे से लेकर इंडिया टीवी जैसे संस्थान में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इस दौरान उन्होंने ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स, क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, आईपीएल जैसे तमाम बड़े इवेंट्स कवर किए। लाइव हिन्दुस्तान के साथ वह 2022 से हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |