Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़pakistan cricket board make change in pakistan vs england test series schedule Multan to host two test

पाकिस्तान ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के शेड्यूल में किया बदलाव, अब एक ही मैदान पर खेले जाएंगे दो मैच

  • पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैच की टेस्ट सीरीज के शेड्यूल में बदलाव किया है। कराची में होने वाला दूसरे मैच अब मुल्तान में खेला जाएगा।

Himanshu Singh भाषाFri, 20 Sep 2024 01:38 PM
share Share

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को घोषणा की कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज की मेजबानी मुल्तान और रावलपिंडी करेंगे। मुल्तान सीरीज के पहले दो टेस्ट की मेजबानी करेगा, जिसे सात से 11 अक्टूबर और 15 से 19 अक्टूबर तक खेला जाएगा। अंतिम मुकाबला 24 से 28 अक्टूबर तक रावलपिंडी में होगा।

पीसीबी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट विभाग ने पुष्टि की कि कराची स्टेडियम में निर्माण कार्य के कारण टेस्ट की मेजबानी नहीं कर पाएगा। इंग्लैंड की टीम इस सीरीज के लिए दो अक्टूबर को मुल्तान पहुंचेगी और पाकिस्तान की टीम भी उसी दिन वहां पहुंचेगी। वेन्यू में हुए बदलाव का मतलब है कि मुल्तान दो टेस्ट मैचों की मेजबानी करेगा, जिसमें 7 अक्टूबर से होने वाला पहला टेस्ट भी शामिल है। तीसरा टेस्ट, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, 24 से 28 अक्टूबर तक रावलपिंडी में आयोजित किया जाएगा।

ये भी पढ़े:तो क्या नॉटआउट थे कोहली, बिना DRS लिए क्यों लौट गए पवेलियन; रोहित ने किया रिएक्ट

पीसीबी के अंतरराष्ट्रीय निदेशक उस्मान वाहला ने कहा, "मामूली बदलावों के बावजूद, हम प्रशंसकों का समर्थन करने और एक यादगार दौरा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। पीसीबी इंग्लैंड की पुरुष क्रिकेट टीम का पाकिस्तान में स्वागत करने के लिए रोमांचित है। हम एक बेहद प्रतिस्पर्धी टेस्ट सीरीज और पाकिस्तान की प्रसिद्ध मेहमाननवाजी का प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हैं।''

पाकिस्तान वर्सेस इंग्लैंड कार्यक्रम:

पहला टेस्ट: सात से 11 अक्टूबर : मुल्तान

दूसरा टेस्ट: 15 से 19 अक्टूबर: मुल्तान

तीसरा टेस्ट: 24 से 28 अक्टूबर : रावलपिंडी

पाकिस्तान टेस्ट के लिए इंग्लैंड की 17 सदस्यीय टीम - बेन स्टोक्स, रेहान अहमद, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, जॉर्डन कॉक्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जोश हल, जैक लीच, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ, ओली स्टोन और क्रिस वोक्स

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें