Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan Cricket Board chops 70 per cent of pak player match fee for upcoming National T20 Cup

चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होते ही PCB ने लिया बड़ा फैसला, 40 हजार पाने वाले प्लेयर्स को मिलेंगे सिर्फ इतने पाकिस्तानी रुपये

  • पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आगामी नेशनल टी20 कप में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की सैलरी में कटौती करने का फैसला किया है। अब खिलाड़ियों को मैच फीस के रूप में 40 हजार की तुलना में सिर्फ 10 हजार पाकिस्तानी रुपये मिलेंगे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 March 2025 11:19 PM
share Share
Follow Us on
चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होते ही PCB ने लिया बड़ा फैसला, 40 हजार पाने वाले प्लेयर्स को मिलेंगे सिर्फ इतने पाकिस्तानी रुपये

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी कर चुके पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला करते हुए खिलाड़ियों की मैच फीस आधी से भी कम कर दी है। आगामी नेशनल टी20 कप में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को पिछली सैलरी की तुलना में 75 प्रतिशत कम फीस मिलेगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में की गई कटौती के बाद खिलाड़ियों को अब 10,000 पाकिस्तानी रुपये ही मैच फीस मिलेगी, जो इसी टूर्नामेंट के पिछले सीजन की तुलना में 75 प्रतिशत कम है।

ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक पिछले साल नेशनल टी20 कप में मैच फीस के रूप में खिलाड़ियों को 40 हजार पाकिस्तानी रुपये मिले थे। वहीं रिजर्व प्लेयर को सिर्फ पांच हजार पाकिस्तानी रुपये मिलेंगे। 2022 में भी खिलाड़ियों की मैच फीस में कटौती हुई थी लेकिन उस समय खिलाड़ियों को 60,000 पाकिस्तानी रुपये मैच फीस मिल रही थी। ये निर्णय पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी के उस निर्णय के उलट है, जिसमें उन्होंने कहा था कि पीसीबी के पास जो भी पैसे हैं वो देश में खेल की बेहतरी के लिए खर्च होंगे।

हाल ही में समाप्त हुए चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की टीम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी है। टीम बिना मैच जीते टूर्नामेंट से बाहर हो गई। वहीं उसके स्टार खिलाड़ियों को खराब प्रदर्शन के कारण काफी आलोचना का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें:रोहित के सपोर्ट में उतरे वेंगसरकर, रिटायरमेंट की अटकलों पर दिया करारा जवाब

पिछले साल पीसीबी के अध्यक्ष के रूप में अपनी नियुक्ति के कुछ दिनों बाद नकवी ने कहा था, "हम आपके लिए बेस्ट उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे। मैंने पीसीबी से कहा है कि हमारा काम जमा करके रखना नहीं है, बल्कि उसे जमीनी स्तर से लेकर नेशनल टीम तक क्रिकेट पर खर्च करना है। यह पैसा आपके फिटनेस, प्रशिक्षण और कोचों पर खर्च किया जाएगा, न कि उसे बंद करके रखा जाएगा।"

पीसीबी के एक अधिकारी ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो को बताया कि नेशनल टी20 कप के लिए मैच फीस में कटौती का फैसला वित्तीय कारणों की वजह से नहीं लिया गया। पीसीबी को लगता है कि कैलेंडर वर्ष में ज्यादा टूर्नामेंटों के जुड़ने से खिलाड़ियों के पास कमाई के अवसर बढ़ गए हैं। नेशनल टी20 कप 14 मार्च से शुरू होगा, जिसमें फैसलाबाद, लाहौर और मुल्तान सहित तीन शहरों में 39 मैच खेले जाएंगे। फाइनल 27 मार्च को फैसलाबाद में खेला जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें