Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PAK vs SA Babar Azam creates history after Pakistan Comeback becomes first Asian batsman to Achieve this Feat in WTC
PAK vs SA: बाबर आजम ने वापसी पर रचा इतिहास, WTC में ऐसा करने वाले बने पहले एशियन बल्लेबाज

PAK vs SA: बाबर आजम ने वापसी पर रचा इतिहास, WTC में ऐसा करने वाले बने पहले एशियन बल्लेबाज

संक्षेप: बाबर आजम ने पाकिस्तान वर्सेस साउथ अफ्रीका पहले टेस्ट की पहली पारी में 23 रन बनाए। उन्होंने लाहौर के मैदान पर भले ही छोटी पारी खेली मगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में एक कीर्तिमान रच डाला।

Sun, 12 Oct 2025 06:34 PMMd.Akram लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच में आमने-सामने हैं। यूएई में ट्राई सीरीज और एशिया कप 2025 में पाकिस्तान टीम से बाहर रहे बल्लेबाज बाबर आजम भी खेल रहे हैं। रविवार को बाबर ने वापसी पर छोटी पारी खेली मगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में इतिहास रच डाला। वह डब्ल्यूटीसी में तीन हजार रन बनाने वाले पहले एशियन बल्लेबाज बन गए हैं। उनके खाते में फिलहाल डब्ल्यूटीसी में 37 टेस्ट मैचों में 3021 रन हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

बाबर ने लाहौर टेस्ट की पहली पारी में 48 गेंदों में 23 रन बनाए, जिसमें चार चौके शामिल हैं। वह अपनी पारी में दूसरा रन बनाते ही डब्ल्यूटीसी में तीन हजारी बने। वह डब्ल्यूटीसी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में आठवें नंबर पर हैं। बाबर के बाद डब्ल्यूटीसी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियन बल्लेबाज शुभमन गिल हैं। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान गिल ने 39 टेस्ट में 2826 रन जोड़े हैं। गिल ने दिल्ली में जारी वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नाबाद 129 रनों की पारी खेली थी।

ये भी पढ़ें:वैभव सूर्यवंशी ने तोड़ा बाबर आजम का रिकॉर्ड, अब इतिहास रचने पर है निगाहें

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत साल 2019 में हुई थी। डब्ल्यूटीसी इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट के नाम दर्ज है। वह डब्ल्यूटीसी में 69 टेस्ट मैचों में 6080 रन बना चुके हैं। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ हैं। उन्होंने 55 टेस्ट में 4278 रन जुटाए हैं। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच अगले महीने से पांच मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

WTC इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले प्लेयर

6,080 - जो रूट (इंग्लैंड)

4,278 - स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)

4,225 - मार्नस लाबुशेन (ऑस्ट्रेलिया)

3,616 - बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)

3,300 - ट्रैविस हेड (ऑस्ट्रेलिया)

3,288 - उस्मान ख्वाजा (ऑस्ट्रेलिया)

3,041 - जैक क्रॉली (इंग्लैंड)

3,021 - बाबर आजम (पाकिस्तान)

मैच की बात करें पाकिस्तान ने पहले दिन स्टंप्स तक पांच विकेट के नुकसान पर 313 रन बनाए। इमाम उल हक ने 93 और कप्तान शान मसूद ने 76 रनों का योगदान दिया। विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान 62 और सलमान आगा 52 रन बनाकर नाबाद हैं। पाकिस्तान के नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में अपनी पहली सीरीज खेल रहा है।

Md.Akram

लेखक के बारे में

Md.Akram
मोहम्मद अकरम, लाइव हिन्दुस्तान में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रॉड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें खेल और राजनीति की दुनिया में गहरी दिलचस्पी है। अकरम को पत्रकारिता में 8 साल से ज्यादा का अनुभव है। 2016 में अमर उजाला की ओर से पत्रकारिता में डेब्यू किया। 2019 में टाइम्स नाउ से जुड़े और पांच साल यहां रहे। साल 2022 से लाइव हिंदुस्तान का हिस्सा हैं। ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, एशियन गेम्स, क्रिकेट वर्ल्ड कप और आईपीएल जैसे इवेंट कवर किए हैं। अकरम ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से बी.ए. (ऑनर्स) मास मीडिया और आईआईएमसी से पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |