Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PAK vs BAN he had pain in shoulder and Pakistan Captain Shan Masood breaks silence on rift Rumours with Shaheen Afridi

शाहीन अफरीदी ने मुझसे कहा कि...शान मसूद ने शोल्डर कंट्रोवर्सी पर तोड़ी चुप्पी, खोलकर रख दी इस वीडियो की सच्चाई

  • Shan Masood on Shaheen Afridi: पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद ने शाहीन अफरीदी के संग तकरार की अटकलों पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो की सच्चाई बताई। वीडियो में शाहीन अपने कंधे से मसूद का हाथ हटाते हुए नजर आए थे।

शाहीन अफरीदी ने मुझसे कहा कि...शान मसूद ने शोल्डर कंट्रोवर्सी पर तोड़ी चुप्पी, खोलकर रख दी इस वीडियो की सच्चाई
Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Sep 2024 04:31 PM
हमें फॉलो करें

पाकिस्तान का मंगलवार को बांग्लादेश ने क्लीन स्वीप कर दिया। बांग्लादेश टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम की। पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट में 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी। सीरीज में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के प्रदर्शन के साथ-साथ उनके आपसी ताल्लुक पर भी जमकर चर्चा हुई। पहले टेस्ट के दौरान पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद और तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के एक वीडियो ने खूब सुर्खिया बटोरीं। वीडियो में शाहीन अपने कंधे से मसूद का हाथ हटाते हुए नजर आए थे, जिसके बाद दोनों के बीच तकरार की अटकलें लगने लगीं।

बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट 10 विकेट से हारने के बाद पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम में लड़ाई की अफवाहें तक उड़ीं। रिपोर्ट्स में कहा गया कि मसूद और शाहीन में झगड़ा हुआ। हालांकि, मसूद ने अब शोल्डर कंट्रोवर्सी पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने वायरल वीडियो की सच्चाई खोलकर रख दी है। मसूद ने दूसरे टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''उस वक्त शाहीन के कंधे में दर्द था। मैंने उसके कंधे पर हाथ रखा हुआ था। शाहीन ने मुझसे हाथ हटाने के लिए कहा। हमारे बीच किसी तरह की तकरार या मनमुटाव नहीं है।'' वैसे, शाहीन को दूसरे से ड्रॉप कर दिया गया था। वह पहले मैच में महंगे साबित हुए थे।

 

PCB की कलह ले डूबी, जो कुछ हुआ उसने…मियांदाद और इंजमाम ने खोली कलई

 

पाकिस्तान ने पहली बार बांग्लादेश के हाथों टेस्ट सीरीज गंवाई है। मसूद बांग्लादेश सीरीज में निराशाजनक हार के बावजूद अपने भविष्य को लेकर चिंतित नहीं हैं लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि टीम टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार नहीं थी। मसूद ने कहा, ''मैं हार की जिम्मेदारी लेता हूं और देश से माफी मांगता हूं। लेकिन मुझे लगता है कि हमें इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है कि हम कैसे सुधार कर सकते हैं और अपनी टेस्ट टीम को आगे ले जा सकते हैं।'' पाकिस्तान के कप्तान ने स्वीकार किया कि लगभग 10 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट खेलना आसान काम नहीं था।

 

WTC PT: पाकिस्तान को रौंदकर बांग्लादेश की तो निकल पड़ी, ENG-SL का नुकसान

उन्होंने कहा, ‘‘इस सीरीज को हारने का कोई बहाना नहीं है और हम इसे स्वीकार करते हैं। लेकिन यह भी एक तथ्य है कि खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहते थे। लेकिन हम टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार नहीं थे। अगर हमें आगे बढ़ना है तो हमें कुछ असफलताओं को सहन करना होगा।’’ मसूद ने कहा कि पहले कदम के तौर पर टीम को तेज गेंदबाजों का एक अच्छा पूल बनाने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘मुख्य बात यह है कि हमें तेज गेंदबाजों की संख्या को बढ़ाने की जरूरत है और उन गेंदबाजों को प्रोत्साहित करने और लगातार मौके देने की जरूरत है जो नियमित रूप से लाल गेंद का क्रिकेट खेलते हैं।''

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें