Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़pacer Mohammed Shami misses hattrick Bengal bowl out Uttarakhand for 213 Ranji Trophy Elite Group C
भारतीय टीम से बाहर मोहम्मद शमी ने बरपाया कहर, हैट्रिक से चूके लेकिन एक ओवर में झटके 3 विकेट

भारतीय टीम से बाहर मोहम्मद शमी ने बरपाया कहर, हैट्रिक से चूके लेकिन एक ओवर में झटके 3 विकेट

संक्षेप: बंगाल के लिए खेल रहे भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी में एक ही ओवर में तीन विकेट चटकाए। उनके पास हैट्रिक लेने का मौका था लेकिन वह चूक गए। बंगाल ने उत्तराखंड को 213 रन पर समेटा।

Wed, 15 Oct 2025 09:33 PMHimanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

भारतीय टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चार गेंद में तीन विकेट चटकाए, जिससे बंगाल ने रणजी ट्रॉफी क्रिकेट एलीट ग्रुप सी मैच के पहले दिन बुधवार को उत्तराखंड को 213 रन पर समेट दिया। इसके जवाब में बंगाल ने भी पारी की पहली ही गेंद पर कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन (00) का विकेट गंवाकर दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर आठ रन बनाए। सुदीप चटर्जी (नाबाद 01) और सुदीप कुमार घरामी (07) स्टंप के समय क्रीज पर थे। बंगाल की टीम अभी उत्तराखंड से 205 रन से पीछे है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

चोटों और खराब फॉर्म में बाद लय हासिल करने की कोशिशों में जुटे 35 साल के शमी को बुधवार को अपने शुरुआती 14 ओवर में कोई सफलता नहीं मिली लेकिन उत्तराखंड की पारी के अंतिम लम्हों में उन्होंने रिवर्स स्विंग का जादू चलाया। शमी ने तेजी से इन स्विंग होती गेंद पर जन्मेजय जोशी को बोल्ड किया और फिर अगली गेंद पर राजकुमार को विकेटकीपर के हाथों कैच कराया। शमी हैट्रिक लेने से चूक गए लेकिन फिर इसी ओवर में एक गेंद बाद देवेंद्र सिंह बोरा को बोल्ड कर दिया। उन्होंने 37 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

इससे पहले उत्तराखंड के निचले मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर सूरज सिंधू जायसवाल ने बंगाल की ओर से 54 रन पर चार विकेट चटकाए। उन्होंने अपनी गति, स्विंग और नियंत्रण से प्रभावित किया। शमी और आकाशदीप के विकेट चटकाने के नाकाम रहने के बाद जायसवाल ने बंगाल को पहली सफलता दिलाई। इशान पोरेल (40 रन पर तीन विकेट) ने उनका अच्छा साथ निभाया।

ये भी पढ़ें:कप्तान बनने के बाद पहली बार रोहित-कोहली से मिले गिल, वीडियो हुआ वायरल

भूपेन लालवानी 128 गेंद में नौ चौकों की मदद से 71 रन बनाकर उत्तराखंड के शीर्ष स्कोरर रहे। सूरत में ग्रुप सी के एक अन्य मैच में हरियाणा ने 171 रन पर सिमटने के बाद रेलवे का स्कोर छह विकेट पर 93 रन करके वापसी की कोशिश की। पहले दिन के खेल के दौरान गेंदबाज छाए रहे और कुल 16 विकेट गिरे। हरियाणा की ओर से सुमित कुमार ने 11 रन पर चार विकेट चटकाए। रेलवे की टीम अब भी 78 रन से पीछे है। इससे पहले हरियाणा के लिए पार्थ वत्स ने 52 जबकि अमन कुमार ने 22 रन की जुझारू पारी खेलकर टीम को छह विकेट पर 71 रन के स्कोर से उबारकर 150 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

रेलवे की ओर से आकाश पांडे और जुवैर अली ने तीन-तीन जबकि कुणाल यादव और हिमांशु सांगवान ने दो-दो विकेट चटकाए। दिल्ली में सेना ने शिवम कुमार (72), नकुल शर्मा (नाबाद 64) और रवि चौहान (50) के अर्धशतक से त्रिपुरा के खिलाफ छह विकेट पर 246 रन बनाए। अहमदाबाद में असम ने गुजरात के खिलाफ छह विकेट पर 218 रन बनाए। असम की ओर से प्रद्युन सैकिया ने 70 रन की पारी खेली। गुजरात की तरफ से सिद्धार्थ देसाई ने 53 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।

Himanshu Singh

लेखक के बारे में

Himanshu Singh
हिमांशु सिंह लाइव हिन्दुस्तान में कंटेंट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें हिंदी पत्रकारिता में करीब 6 साल का अनुभव है। इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई आईएमएस (नोएडा) से की है। 2017 में पंचायती टाइम्स वेबसाइट में बतौर ट्रेनी खेल पत्रकारिता का पहला अनुभव हासिल किया। 2018 में स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर के तौर पर ईटीवी से जुड़े। यहां पर करीब तीन साल काम करने के बाद इनसाइडस्पोर्ट्स से जुड़े। यहां पर एक साल तक रहे। इसके बाद 2022 में लाइव हिन्दुस्तान के साथ बतौर सीनियर कंटेंट राइटर अपनी पारी शुरू की। अपने करियर के दौरान हिमांशु ने ओलंपिक गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, आईपीएल, क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसे तमाम बड़े इवेंट्स कवर किए हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |