Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Not Smriti Mandhana Harmanpreet Kaur Deepti Sharma is real Queen of the World Cup 2025 her records will surprise you
स्मृति मंधाना या हरमनप्रीत कौर नहीं…ये प्लेयर है वर्ल्ड कप 2025 की असली 'क्वीन'; रिकॉर्ड हैरान कर देंगे

स्मृति मंधाना या हरमनप्रीत कौर नहीं…ये प्लेयर है वर्ल्ड कप 2025 की असली 'क्वीन'; रिकॉर्ड हैरान कर देंगे

संक्षेप: दीप्ति शर्मा ने भारत के लिए वर्ल्ड कप 2025 में अहम भूमिका निभाई। पूरे टूर्नामेंट के दौरान बल्ले और गेंद से ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए उन्होंने भारत को पहला वर्ल्ड कप खिताब जिताया। उनका रिकॉर्ड अविश्वसनीय है।

Mon, 3 Nov 2025 06:08 AMLokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

भारत के लिए रविवार, 2 नवंबर की रात ऐतिहासिक रही। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने इतिहास रचते हुए अपना पहला वर्ल्ड कप खिताब उठाया। भारत ने आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से धूल चटाते हुए पहली बार खिताब पर कब्जा जमाया। इस टूर्नामेंट के दौरान भारत की जीत में सबसे अहम भूमिका दीप्ति शर्मा की रही। सिर्फ गेंद से ही नहीं बल्कि बल्ले से भी उन्होंने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। फाइनल में भी उन्होंने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर भारत को जीत दिलाई। हालांकि प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से शैफाली वर्मा को नवाजा गया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें:हरमन ने इस फैसले को करार दिया फाइनल का टर्निंग पॉइंट, बोलीं- दिल की आवाज सुनी

दीप्ति शर्मा ने वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले नंबर-5 पर आकर शानदार अर्धशतक जड़ा और 58 रनों की पारी खेली। इसके बाद उनका जादू गेंदबाजी में चला, जहां उन्होंने फाइनल में शानदार पंजा खोला। दीप्ति ने 9.3 ओवर में महज 39 रन खर्च करते हुए 5 विकेट चटकाए।

दीप्ति शर्मा मेंस और वुमेंस ODI नॉकआउट मैच में अर्धशतक और 5 विकेट हॉल लेने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी बन गई है। वहीं वुमेंस वर्ल्ड कप मैच में भी वह इस डबल को करने वाली पहली महिला प्लेयर हैं।

ये भी पढ़ें:मंधाना, वोल्वार्ड्ट या दीप्ति; वर्ल्ड कप में कौन बना प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट?

दीप्ति वुमेंस वर्ल्ड कप फाइनल में पांच विकेट लेने वाली केवल दूसरी खिलाड़ी हैं। इंग्लैंड की अन्या श्रुबसोल पहली खिलाड़ी थीं, जिन्होंने 2017 के फाइनल में भारत के खिलाफ 46 रन देकर 6 विकेट लिए थे।

दीप्ति शर्मा ने वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 में कुल 22 विकेट लिए, जो किसी महिला वर्ल्ड कप में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे ज्यादा विकेट हैं। लिन फुलस्टन ने 1982 वर्ल्ड कप में 23 विकेट लिए थे, जबकि जैकी लॉर्ड ने भी 1982 में 22 विकेट लिए थे।

दीप्ति वर्ल्ड कप में 200 से ज्यादा रन और 20 से ज्यादा विकेट लेने वाली पहली खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने तीन अर्धशतकों सहित 215 रन बनाए हैं और दो बार चार से ज्यादा विकेट लिए हैं।

उनका यह ऑलराउंड प्रदर्शन ही टीम इंडिया की जीत की अहम वजह बना।

Lokesh Khera

लेखक के बारे में

Lokesh Khera
लोकेश खेड़ा लाइव हिन्दुस्तान में बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। हिंदी पत्रकारिता में इन्हें 9 साल का अनुभव है। बचपन की अपनी रुचि के अनुरूप 2018 में बतौर खेल पत्रकार अपना सफर शुरू करने वाले लोकेश क्रिकेट टुडे से लेकर इंडिया टीवी जैसे संस्थान में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इस दौरान उन्होंने ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स, क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, आईपीएल जैसे तमाम बड़े इवेंट्स कवर किए। लाइव हिन्दुस्तान के साथ वह 2022 से हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट IND vs AUS, Ind vs Aus Live Score, क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |