Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Not Shubman Or Shreyas Suresh Raina wants this player to be the next ODI captain Says usmein Dhoni ki jhalak
शुभमन या श्रेयस नहीं, रैना चाहते हैं ये खिलाड़ी बने अगला वनडे कप्तान; बोले- उसमें धोनी की झलक

शुभमन या श्रेयस नहीं, रैना चाहते हैं ये खिलाड़ी बने अगला वनडे कप्तान; बोले- उसमें धोनी की झलक

संक्षेप: रोहित शर्मा के बाद किसे भारत का अगला वनडे कप्तान बनना चाहिए? सुरेश रैना ने इसका बेबाकी से जवाब दिया है। रैना ने शुभमन गिल को मजबूत दावेदार बताया लेकिन उनकी पसंद धाकड़ ऑलराउंडर है।

Sat, 30 Aug 2025 01:52 PMMd.Akram लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

शुभमन गिल की भारतीय टी20 टीम वापसी के बाद सभी फॉर्मेट में एक कप्तान होना तय माना जा रहा है। गिल टी20 एशिया कप 2025 के लिए भारत के उपकप्तान नियुक्त किए गए हैं। वह टेस्ट टीम के कप्तान हैं। हालांकि, कुछ दिन पहले रिपोर्ट्स में कहा गया कि श्रेयस अय्यर भी अगला वनडे कप्तान बनने की रेस में हैं। उन्हें एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वॉड में जगह नहीं मिली थी। वहीं, पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने गिल को वनडे कप्तानी का मजबूत दावेदार बताया लेकिन वह चाहते हैं कि धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को यह जिम्मेदारी मिले। रैना ने हार्दिक को वनडे कप्तानी के लिए योग्य उम्मीदवार करारा दिय। उन्होंने कहा कि हार्दिक की कप्तानी में एमएस धोनी की झलक दिखती है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

रोहित टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं। रैना से जब शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर पूछा गया कि रोहित के बाद अगला वनडे कप्तान कौन होगा तो पूर्व बल्लेबाज ने कहा, ''शुभमन गिल, जैसे वे डिसाइड करेंगे। लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि हार्दिक पांड्या कप्तान के रूप में व्हाइट बॉल क्रिकेट में काफी चमत्कार करेंगे। शुभमन गिल भी वह शख्स हो सकते हैं। उम्मीद है कि हार्दिक फिर से कप्तान बनेंगे। उनके पास कपिल देव पाजी जैसा एक्सपीरियंस है, चाहे बैटिंग, बॉलिंग या फील्डिंग हो। वह बहुत ही पॉजिटिव इंसान हैं। वह खिलाड़ियों का कप्तान है। उनमें थोड़ी सी माही भाई (एमएस धोनी) जैसी झलक दिखती है। हार्दिक ग्राउंड में जिस तरह एनर्जी दिखाते हैं, वो चीज मुझे बहुत पसंद है।"

ये भी पढ़ें:रोहित-विराट को वर्ल्ड कप खेलना चाहिए या नहीं, सुरेश रैना ने दिया बड़ा बयान

गौरतलब है कि 31 वर्षीय हार्दिक तीन वनडे और 16 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत की कमान संभाल चुके हैं। वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस (एमआई) की बागडोर संभालते हैं। हार्दिक टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के उपकप्तान थे। उन्हें रोहित के बाद व्हाइट बॉल टीम के कप्तान के रूप में देखा जा रहा था। सूर्यकुमार यादव फिलहाल भारतीय टी20 टीम के कप्तान हैं। चयन समिति के प्रमुख अजित अगरकर ने हर फॉर्मेट में एक कप्तान के सवाल का जवाब नहीं दिया था लेकिन शीर्ष क्रम में गिल की मौजूदगी के बारे में उन्होंने कहा, ''इंग्लैंड में गिल के अच्छे प्रदर्शन की हम सभी को उम्मीद थी लेकिन उन्होंने अपेक्षा से भी बेहतर प्रदर्शन किया।'' गिल ने इंग्लैंड दौरे पर सीरीज में सर्वाधिक 754 रन बनाए थे। उनके नेतृत्व में भारत ने पांच मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराई।

Md.Akram

लेखक के बारे में

Md.Akram
मोहम्मद अकरम, लाइव हिन्दुस्तान में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रॉड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें खेल और राजनीति की दुनिया में गहरी दिलचस्पी है। अकरम को पत्रकारिता में 8 साल से ज्यादा का अनुभव है। 2016 में अमर उजाला की ओर से पत्रकारिता में डेब्यू किया। 2019 में टाइम्स नाउ से जुड़े और पांच साल यहां रहे। साल 2022 से लाइव हिंदुस्तान का हिस्सा हैं। ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, एशियन गेम्स, क्रिकेट वर्ल्ड कप और आईपीएल जैसे इवेंट कवर किए हैं। अकरम ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से बी.ए. (ऑनर्स) मास मीडिया और आईआईएमसी से पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |