Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Not Richa Ghosh Deepti Sharma who won Player of the Match award in IND vs PAK Women Cricket World Cup match Kranti Gaud

ऋचा घोष या दीप्ति शर्मा नहीं; जानें किसे मिला IND vs PAK वुमेंस वर्ल्ड कप मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड?

संक्षेप: IND W vs PAK W वर्ल्ड कप मैच में प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से क्रांति गौड़ को नवाजा गया। 247 रनों को डिफेंड करते हुए इस गेंदबाज ने अपने 10 ओवर के कोटे में मात्र 20 रन खर्च कर तीन विकेट चटकाए, इस दौरान उन्होंने तीन मेडन ओवर भी डाले।

Mon, 6 Oct 2025 07:49 AMLokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on
ऋचा घोष या दीप्ति शर्मा नहीं; जानें किसे मिला IND vs PAK वुमेंस वर्ल्ड कप मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड?

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के 6ठे मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 88 रनों से धूल चटाई। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने खूब निराश किया। स्मृति मंधाना से लेकर हरलीन देओल तक हर किसी को अच्छी शुरुआत मिली, मगर कोई भी उसे बड़े स्कोर में तबदील नहीं कर पाया। एक समय ऐसा आया जब 159 के स्कोर पर आधी भारतीय टीम पवेलियन में थी। तब ऐसा लग रहा था कि भारत 200 के आसपास ही सिमट जाएगा, मगर तब ऋचा घोष ने आकर 20 गेंदों पर 35 रनों की धुआंधार पारी खेल टीम को 247 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। इस दौरान दीप्ति शर्मा ने भी 33 गेंदों पर 25 रन बनाकर अहम भूमिका निभाई। दीप्ति ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और तीन विकेट लिए। हालांकि इन शानदार प्रदर्शन के बावजूद इन दोनों में से किसी को IND vs PAK वुमेंस वर्ल्ड कप मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड नहीं मिला।

ये भी पढ़ें:ODI में पहली बार IND vs PAK वुमेंस मैच में हुआ ऐसा; सिदरा अमीन ने रचा इतिहास

क्रांति गौड़ बनीं प्लेयर ऑफ द मैच

IND W vs PAK W वर्ल्ड कप मैच में प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से क्रांति गौड़ को नवाजा गया। 247 रनों को डिफेंड करते हुए इस गेंदबाज ने अपने 10 ओवर के कोटे में मात्र 20 रन खर्च कर तीन विकेट चटकाए, इस दौरान उन्होंने तीन मेडन ओवर भी डाले। यह तीनों विकेट पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर के थे। क्रांति कि इस कसी हुई गेंदबाजी के दम पर ही भारत शुरुआती क्षणों में पाकिस्तान पर दबाव डाल पाया और रनचेज के दौरान पाकिस्तान पर लगाम कसी रखी।

क्रांति गौड़ ने पाकिस्तान के खिलाफ 47 डॉट गेंदें फेंकी, जो 2020 के बाद से वनडे मैचों में भारत के किसी भी तेज गेंदबाज द्वारा फेंकी गई सबसे अधिक गेंदें हैं। रेणुका ने 45 डॉट गेंदें फेंकी, जो इस सूची में संयुक्त रूप से तीसरी सबसे अधिक गेंदें हैं।

ये भी पढ़ें:PAK को रौंद भारत को मिली बड़ी कामयाबी, पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर जमाया कब्जा

248 के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में 159 के स्कोर पर ही सिमट गई। सिदरा अमीन ने इस रनचेज में 81 रनों की शानदार पारी जरूर खेली, मगर उन्हें दूसरे छोर से किसी का साथ नहीं मिला। पाकिस्तान की यह इस वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी हार है, इससे पहले उन्हें बांग्लादेश के हाथों बड़े उलटफेर का सामना करना पड़ा था।

Lokesh Khera

लेखक के बारे में

Lokesh Khera
लोकेश खेड़ा लाइव हिन्दुस्तान में बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। हिंदी पत्रकारिता में इन्हें 9 साल का अनुभव है। बचपन की अपनी रुचि के अनुरूप 2018 में बतौर खेल पत्रकार अपना सफर शुरू करने वाले लोकेश क्रिकेट टुडे से लेकर इंडिया टीवी जैसे संस्थान में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इस दौरान उन्होंने ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स, क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, आईपीएल जैसे तमाम बड़े इवेंट्स कवर किए। लाइव हिन्दुस्तान के साथ वह 2022 से हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |