कोई कद्र नहीं...PCB के झूठे वादों पर फूटा अहमद शहजाद का गुस्सा; चैंपियंस कप से हटे, बिजली बिल की दिलाई याद
- Ahmed Shehzad withdraws from Champions Cup: अहमद शहजाद ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को लताड़ लगाई है। उन्होंने चैंपियंस कप से अपना नाम वापस ले लिया है, जिसका आगाज 12 सितंबर से होने जा रहा है।
बल्लेबाज अहमद शहजाद ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पर पक्षपात और झूठे वादे करने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पीसीबी घरेलू खिलाड़ियों के साथ नाइंसाफी कर रहा है। पाकिस्तान के लिए 153 इंटरनेशनल मैच खेल चुके शहजाद ने चैंपियंस कप से अपना नाम वापस ले लिया है, जिसका आगाज 12 सितंबर से होगा। उन्होंने पीसीबी को लताड़ते हुए बिजली बिलों का भी जिक्र किया। 32 वर्षीय शहजाद ने पाकिस्तान की ओर से आखिरी मैच अक्तूबर 2017 में खेला था। उन्होंने 2009 में डेब्यू किया और कुल 5058 इंटरनेशनल रन बनाए।
शहजाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''मैंने भारी मन से घरेलू क्रिकेट चैंपियंस कप में नहीं खेलने का फैसला किया है। पीसीबी का पक्षपात, झूठे वादे और घरेलू खिलाड़ियों के प्रति अन्याय अस्वीकार्य है। ऐसे समय में जब पाकिस्तान महंगाई, गरीबी और भारी बिजली बिलों से जूझ रहा है, पीसीबी कुछ नहीं करने वाले मेंटरों पर 5 मिलियन रुपये बर्बाद कर रहा है और मौजूदा टीम में असफल खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर रहा है जिन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट को अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा दिया है।'' पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद 'मेजर सर्जरी' के संकेत दिए थे।
हालांकि, नकवी ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट गंवाने के बाद कबूल किया कि पाकिस्तान के पास अच्छे खिलाड़ियों का मजबूत पूल नहीं है, जिन्हें जरूरत पड़ने पर राष्ट्रीय टीम में शामिल जा सके। शहदाज ने पीसीबी को आड़े हाथ लेते हुए कहा, ''यह और भी अपमानजनक है कि पीसीबी दावा करता है कि उनके पास 'सर्जरी के लिए उपकरण' नहीं हैं जो घरेलू खिलाड़ियों के लिए बहुत बड़ा अपमान है। मैं, एक पाकिस्तानी और सच्चे क्रिकेट प्रेमी के रूप में ऐसी सिस्टम का सपोर्ट नहीं कर सकता जिसमें योग्यता की कोई कद्र नहीं है। मैं इस असफल व्यवस्था का हिस्सा बनने से इनकार करता हूं।''
पीसीबी ने मिस्बाह-उल-हक, सकलैन मुश्ताक, सरफराज अहमद, शोएब मलिक और वकार यूनिस को चैंपियंस कप घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली पांच टीमों का मेंटर (मार्गदर्शक) नियुक्त किया है। इन सभी का तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट है। वकार यूनिस ने हाल ही में क्रिकेट मामलों पर पीसीबी सलाहकार के रूप में काम किया है जबकि सकलैन मुश्ताक राष्ट्रीय टीम के पूर्व मुख्य कोच हैं। मिस्बाह और वकार राष्ट्रीय टीम के साथ भी कोचिंग कर चुके हैं। पीसीबी ने अपने सभी शीर्ष खिलाड़ियों के लिए इस 50 ओवर की प्रतियोगिता में भाग लेना अनिवार्य कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।