नाथन लायन की WTC फाइनल को लेकर आईसीसी को हिदायत, ENG के अलावा भारत और AUS में हो तीन मैच की सीरीज
- लायन डब्ल्यूटीसी फाइनल को और रोमांचक बनाने के लिए तीन मैच की सीरीज तीन अलग-अलग वेन्यू पर कराना चाहते हैं। उनका कहना है कि एक मैच भारत में तो एक-एक मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में हो।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के फॉर्मेट को लेकर अकसर सवाल उठते रहे हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी इसकी आलोचना कर चुके हैं कि दो साल तक चलने वाले एक चक्र के विजेता का फैसला कैसे एक मैच से हो सकता है। उन्होंने आईसीसी को डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए कम से कम तीन मैच की सीरीज कराने की राय भी दी थी। अब इस कड़ी में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर नाथन लायन ने भी हिदायत दी है। लायन डब्ल्यूटीसी फाइनल को और रोमांचक बनाने के लिए तीन मैच की सीरीज तीन अलग-अलग वेन्यू पर कराना चाहते हैं।
ईशान और ये 2 प्लेयर हुए दलीप ट्रॉफी के पहले दौर से बाहर, सैमसन की चमकी किस्मत
नाथन लायन ने आईसीसी से कहा, “यह टूर्नामेंट गेम नहीं है, जिसमें आप 2 मुकाबले हारने के बाद आसानी से सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकते हैं। यहां पहुंचने के लिए आपको साइकल के 2 साल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा। मैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए 3 मैचों की सीरीज देखना चाहूंगा। यह थोड़ा बेहतर हो सकता है, क्योंकि आप एक सत्र में टेस्ट मैच हार सकते हैं, लेकिन यह टीमों को अपना दबदबा दिखाने और 3-0 से जीतने का मौका दे सकता है। वैसे भी हमारे पास समय की कमी है और यह एक चुनौती होगी, लेकिन यह एक ऐसी चीज है जिसे मैं बदलना चाहूंगा।”
बता दें, हाल ही में आईसीसी ने डबल्यूटीसी 2023-25 के फाइनल के वेन्यू और तारीख का ऐलान कर दिया है। पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ‘क्रिकेट का मक्का’ कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर 11 से 15 जून को खेला जाएगा, वहीं 16 जून रिजर्व डे रखा गया है।
कोहली-धोनी से लेकर सचिन तेंदुलकर तक, किस क्रिकेटर ने भरा कितना टैक्स? जानें
लॉयन ने आगे कहा, “आप संभावित रूप से इंग्लैंड में एक, भारत में एक और ऑस्ट्रेलिया में एक मैच खेल सकते हैं, इसलिए आपके पास सभी अलग-अलग परिस्थितियां हैं, लेकिन जाहिर है, इसका समय सब कुछ बदल देता है। मुझे नहीं लगता कि हम अगस्त के बीच में एमसीजी पर खेल सकते हैं, बस हम इसे रख रहे हैं।”
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।