Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Nat Sciver Brunt World Record Most centuries in ICC Women Cricket World Cup History first player to do so

नैट साइवर-ब्रंट के नाम बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, वुमेंस वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा कारनामा करने वाली बनी पहली प्लेयर

संक्षेप: इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट ने श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। वह वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में अब सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाली प्लेयर बन गई है। उनके नाम कुल 5 सेंचुरी है।

Sun, 12 Oct 2025 07:05 AMLokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on
नैट साइवर-ब्रंट के नाम बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, वुमेंस वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा कारनामा करने वाली बनी पहली प्लेयर

इंग्लैंड वुमेंस क्रिकेट टीम की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट ने उस समय इतिहास रचा जब उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के 12वें मुकाबले शतक जड़ा। शनिवार, 11 अक्टूबर को हुए इस मैच में नैट साइवर-ब्रंट ने 117 रनों की शानदार पारी खेल इंग्लैंड को टूर्नामेंट की लगातार तीसरी जीत दिलाई। इस शतक के साथ नैट साइवर-ब्रंट वुमेंस वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 5 शतक बनाने वाली पहली प्लेयर बन गई हैं। जी हां, न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स के अलावा इंग्लैंड की जेनेट ब्रिटिन और चार्लोट एडवर्ड्स के नाम इस टूर्नामेंट में 4-4 शतक जड़ने का रिकॉर्ड है, मगर इन सभी को पछाड़ते हुए नैट साइवर-ब्रंट ने नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।

ये भी पढ़ें:इंग्लैंड ने AUS से छीना ताज, भारत को नंबर-1 बनने के लिए अब क्या करना होगा?

वहीं वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले भारतीयों की बात करें तो हरमनप्रीत कौर के नाम इस टूर्नामेंट में 3 तो स्मृति मंधाना और मिताली राज के नाम 2-2 शतक जड़ने का रिकॉर्ड है।

कैसा रहा ENG W vs SL W मैच?

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 253 रन बोर्ड पर लगाए। इस दौरान कप्तान नैट साइवर-ब्रंट ने 117 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए। नैट साइवर-ब्रंट की पारी को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाकी बैटर इस मैच में फुस्स रहीं होंगी। कप्तान के अलावा कोई इंग्लिश बैटर 35 रन का भी आंकड़ा नहीं छू पाई। श्रीलंका के लिए इनोका राणावीरा ने 3 विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें:वुमेंस वर्ल्ड कप में आज भारत का सबसे कड़ा मैच AUS से, जानें कैसे देखें लाइव

254 के टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं टिक पाई और 164 के स्कोर पर उन्होंने इंग्लैंड के आगे घुटने टेक दिए। इस दौरान इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी में सोफी एक्लेस्टोन चमकीं, जिन्होंने 10 ओवर के कोटे में मात्र 17 रन खर्च कर 4 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने तीन ओवर तो मेडन डाले।

Lokesh Khera

लेखक के बारे में

Lokesh Khera
लोकेश खेड़ा लाइव हिन्दुस्तान में बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। हिंदी पत्रकारिता में इन्हें 9 साल का अनुभव है। बचपन की अपनी रुचि के अनुरूप 2018 में बतौर खेल पत्रकार अपना सफर शुरू करने वाले लोकेश क्रिकेट टुडे से लेकर इंडिया टीवी जैसे संस्थान में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इस दौरान उन्होंने ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स, क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, आईपीएल जैसे तमाम बड़े इवेंट्स कवर किए। लाइव हिन्दुस्तान के साथ वह 2022 से हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |