Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़My Father Has A Mental Issue Yuvraj Singh s Old Interview Viral After Yograj Singhs Fresh remarks on Dhoni and Kapil

पिता को मानसिक समस्या है, लेकिन...धोनी-कपिल पर बरसे योगराज सिंह तो युवराज सिंह का पुराना इंटरव्यू हुआ वायरल

  • धोनी-कपिल पर योगराज सिंह ने बयान दिया तो युवराज सिंह का पुराना इंटरव्यू वायरल हो गया, जिसमें उन्होंने इस बात को स्वीकार किया था कि उनके पिता को मानसिक समस्या है, लेकिन वे इसे स्वीकार नहीं करते हैं।

पिता को मानसिक समस्या है, लेकिन...धोनी-कपिल पर बरसे योगराज सिंह तो युवराज सिंह का पुराना इंटरव्यू हुआ वायरल
Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Sep 2024 04:41 AM
हमें फॉलो करें

पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह के एक इंटरव्यू ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी। ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता ने कपिल देव से लेकर एमएस धोनी तक पर जुबानी हमला बोला और उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि एमएस धोनी की वजह से उनके बेटे का करियर खत्म हुआ। युवी 4-5 साल और खेल सकता था। कपिल देव पर भी उन्होंने निशाना साधा था और कहा कि मैं तेरा वो हाल करूंगा कि दुनिया थूकेगी तुझ पर। योगराज सिंह का ये इंटरव्यू जब वायरल हुआ तो हर कोई ये कहने लगा कि उनका दिमागी संतुलन ठीक नहीं है। इस बीच उनके बेटे युवराज सिंह का भी एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो गया, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया था कि उनके पिता को मानसिक समस्या है, जिसे वे स्वीकार करते।

दरअसल, युवराज सिंह ने करीब 9 महीने पहले टीआरएस पॉडकास्ट में इस बात को कबूल किया था कि उनके पिता को दिमागी समस्या है, लेकिन वे इसे एक्सेप्ट नहीं करते। युवराज सिंह ने कहा था, "मुझे लगता है कि मेरे पिता को एक मानसिक समस्या है और वह इसे स्वीकार नहीं करना चाहते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि कुछ ऐसा है जिस पर उन्हें ध्यान देने की आवश्यकता है, वह इसे स्वीकार नहीं करते हैं, जैसे मैं स्वीकार करता हूं कि मुझे थैरेपी की आवश्यकता है, लेकिन वह इसे स्वीकार नहीं करते हैं। यह ऐसा ही है, जिसे आप बदल नहीं सकते।"

योगराज सिंह ने स्विच को दिए इंटरव्यू में धोनी को लेकर कहा था, "मैं एमएस धोनी को कभी माफ नहीं करूंगा। उसे अपनी शक्ल शीशे में देखनी चाहिए। वह बहुत बड़ा क्रिकेटर है, लेकिन उसने जो कुछ मेरे बेटे के खिलाफ किया, वो सब अब सामने आ रहा है। उसे जिंदगी में कभी माफ नहीं किया सकता। उस आदमी (धोनी) ने मेरे बेटे की जिंदगी तबाह की है। युवराज चार-पांच साल और क्रिकेट खेल सकता था।"

ये  भी पढ़ेंः रविंद्र जडेजा को मैं किडनैप थोड़ी कर सकता हूं...रविचंद्रन अश्विन ने क्यों कहा ऐसा?

पूर्व क्रिकेटर ने कपिल देव को लेकर कहा था, "मैं जिंदगी में लोगों को दिखाना चाहता हूं कि योगराज चीज किया है, जिसको तुमने नीचे गिराया है, आज सारी दुनिया उसके पैरों के नीचे है। उसे सलाम करती है और वो लोग जिन्होंने बहुत बुरा किया था...किसी को कैंसर है, किसी का घर टूट गया, कोई मर गया और किसी के घर में बेटा ही नहीं है। आप समझ रहे हो मैं किसकी बात कर रहा हूं...उस आदमी ने जो किया वो आपके ग्रेटेस्ट कैप्टन ऑफ ऑल टाइम मिस्टर कपिल देव हैं...उसको मैंने कहा था कि वो हाल करके छोड़ूंगा कि दुनिया थूकेगी तुझ पर। आज युवराज सिंह के पास 13 ट्रॉफी हैं और तेरे पास एक ही है वर्ल्ड कप।”

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें